*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

9 लाख रुपये की डकैती की वारदात को पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया ।

For Detailed News-

सिरसा,29 मई………..बीते दिवस पंजाब के मानसा निवासी क व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई लूट की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटो में  सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशी में से तीन लाख रुपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी  व 2 कापे भी बरामद कर लिए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी, सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने मौका पर पंहुचकर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया । पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरु पुत्र नक्षत्र सिंह , सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासियान नागोकी के रुप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पुत्र खजान सिंह निवासी नागोकी हत्या के मामलें में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत उर्फ गीता के खिलाफ बड़ागुढा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का अभियोग दर्ज हुआ था और वह जिला कारागार से 13 अप्रैल 2020 को पैरोल पर आया हुआ था । इसके इलावा गीता के खिलाफ थाना बड़ागुढा में कई अन्य अपराधिक मामलें भी दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । गौरतलब है कि बीते दिवस अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा व उनकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!