9 बसों के माध्यम से 300 श्रमिकों को हिसार के लिए किया रवाना
प्रवासी श्रमिकों को हिसार से रेल द्वारा भेजा जाएगा बिहार के किशनगंज
कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान जिला में फंसे 300 प्रवासी श्रमिकों को वीरवार को सिकंदरपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 9 बसों से हिसार भेजा गया। मूलत: बिहार के रहने वाले इन 300 श्रमिकों को हिसार से रेल द्वारा किशनगंज (बिहार) भेजा जाएगा। इससे पूर्व प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं व सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए श्रमिकों को बस में बैठाया गया। श्रमिकों ने आभार जताते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन ने जो हमारा सहयोग किया है और हमें घर जाकर अपनो से मिलने की खुशी दी है उसे हम हमेशा याद रखेंगे। इसके अलावा श्रमिकों ने कहा कि जिला सिरसा प्रशासन द्वारा उन्हें मुहैया करवाई गई सुविधाओं व सहयोग को कभी नहीं भुलेंगे। प्रशासन ने न केवल हमारे स्वास्थ्य का ध्यान रखा है बल्कि खाने-पीने की भी कोई कमी नहीं रहने दी।
जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान जिला में फंसे लगभग 3200 प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जा चुका है। अबतक भेजे गए श्रमिकों में मुख्यत: बिहार, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से संबंधित थे। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए।
तमाम सुविधाओं के साथ किया रवाना :
प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पूर्व संक्रमण बचाव की तमाम उपायों व सावधानियों को अपनाया गया। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पूर्व सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सीटों पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया। बस में सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
श्रमिकों के सफल रवानगी प्रक्रियामें विभिन्न विभागों ने निभाई भूमिका :
प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए सफलतापूर्वक रवानगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य, पुलिस, रोडवेज, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने से संबंधित जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, तहसीलदार श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!