69400 रुपए की जुआ राशि के साथ पांच युवक काबू
सिरसा,7 जून……..जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे पांच युवकों को शहर के शिव चौक क्षेत्र से 69,400 रुपये की जुआ राशि के साथ काबू किया है । इस सबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मनजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी मुल्तानी कॉलोनी सिरसा, राजकुमार पुत्र श्री भगवान दास निवासी बेगू रोड सिरसा, किमी पुत्र रमेश कुमार निवासी अग्रसेन कॉलोनी सिरसा, पवन कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा व सतपाल पुत्र सूरजभान निवासी रानियां रोड सिरसा रूप में हुई है। उन्होंने बताया की आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!