सिरसा, 5 सितंबर।
कृषि विभाग द्वारा समैम योजना के तहत अनुदान हेतु किसानों द्वारा लिए गए कृषि यंत्रों की भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिह चौहान ने बताया कि खंड सिरसा, बड़ागुढा व नाथूसरी चौपटा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 6 सितंबर को प्रात: 10 बजे कपास मंडी सिरसा में किया जाएगा। इसी प्रकार खंड रानियां व ऐलनाबाद के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 9 सितंबर को प्रात: 10 बजे अनाजमंडी जीवननगर में किया जाएगा। उन्होंने संबंधित किसानों से आह्वïान किया है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवाएं और अनुदान का लाभ उठाएं।
Watch This Video Till End….
