5 योजनाओं का उदघाटन व 4 का शिलान्यास समारोह -उपायुक्त
पंचकूला, 2 मार्च –
पहली मार्च से म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंर्तगत 269 अतिरिक्त गांवों को शहरी तर्ज पर 24 घंटे के बिजली शैडयूल पर जोड़ा गया है। जिससे पंचकूला के साथ साथ 6 ओर अन्य जिले भी संपूर्ण जगमग जिलों की श्रेणी में शामिल हो चुके है। इसके साथ ही प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की संख्या बढ़कर 3474 हो चुकी है और प्रदेश के 7 संपूर्ण जिलों में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। हरियाणा बिजली वितरण निगमों द्वारा योजना के कार्यों को तीव्रता से संपन्न करते हुए वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 1314 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति पर जोड़ा गया, जबकि गत दो माह में कुल 583 गांवों को शहरी तर्ज पर बिजली उपलब्ध करवाई गई है।
यह जानकारी देते हए निगम के प्रवक्ता ने इसे ऐतिहासिक सफलता बताते हुए आज यहां कहा कि बिजली वितरण निगमों ने म्हारा गांव जगमग गांव योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 50 प्रतिशत ग्रामीण आंचल में 24 घंटे की समय सारिणी से बिजली उपलब्ध करवाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतिहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी जिलों के सभी ग्रामीणों को शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2015 में शुरु की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है। इस योजना को अपनाने वाले गांवों मंे सभी पुरानी व जर्जर तारों को बदलकर ए.बी. केबल लगाई जाती है, पुराने व खराब मीटरों को निगम द्वारा बदला जाता है। बकाया बिजली बिलों का भुकतान करने व लाईन लॉसिस कम करने वाले गांवों को 24 घंटे बिजली का लाभ दिया जा रहा है।
उत्तर हरियाण बिजली वितरण निगम द्वारा 296 फीडरों के अंर्तगत 1858 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसमें अंबाला और पंचकूला जिले के 615 गांव, कुरुक्षेत्र जिले के 256 गांव, करनाल जिले के 303 गांव, यमुनानगर जिले के 663 गांव, पानीपत जिले के 6 गांव, कैथल जिले के 14 गांव और रोहतक जिले का एक गांव शामिल है।
ं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 438 फीडरों के अंर्तगत 1616 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसमें गुरुग्राम जिले के 247 गांव, फरीदाबाद जिले के 135 गांव, सिरसा जिले के 350 गांव, रेवाड़ी जिले के 416 गांव, फतेहाबाद जिले 264 गांव, नारनौल जिले के 142 गांव, भिवानी जिले के 30 गांव, हिसार जिले के 27 गांव, पलवल जिले के 3 गांव और जींद व मेवात जिले के एक-एक गांव शामिल है।
हरियाणा के बिजली निगम सभी प्रदेश वासियों से आग्रह करते हैं कि इस योजना को अपनाकर अपने गांव के साथ साथ पूरे प्रदेश को जगमग करने में निगमों को सहयोग दें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!