4 अगस्त को सिरसा में मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाशोत्सव
रायपुररानी मंडल की बैठक माणकटबरा गुरुद्वारा में संपन्न हुई
इतिहास में पहली बार हरियाणा सरकार ने सभी समाजों के महापुरूषों के जन्म दिवस सरकारी तौर पर मनाने का फैसला लिया है। यह जानकारी विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा ने आज रायपुररानी में इस कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
Watch This Video Till End….
उन्होंने कहा कि पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता व कालका की विधायक श्रीमति लतिका शर्मा भी लोगों को इस राज्यस्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके इलावा उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला की एसडीएम ममता शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने बताया कि श्रद्वालुओं के आने जाने के लिए परिवहन की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह को लेकर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंचकूला सहित उत्तर हरियाणा के विभिन्न जिलों में लोगों से संपर्क करने और अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज, विधायक बख्शीश सिंह और विधायक घनश्याम अरोड़ा को प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में मंडल अध्यक्ष मदन धीमान, सन्त कुमार गड़रिया, गुरुद्वारा मानकटबरा के प्रधान तारा सिंह, रुलदा सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!