4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौंधों व 24 बोतल शराब सहित व्यक्ति काबू
सिरसा, 1 अप्रैल………..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सालमखेड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौधों व 24 बोतल शराब ठेका देशी के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जीता सिंह पुत्र कालूराम वासी सालम खेड़ा के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना औढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सालम खेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव का एक व्यक्ति जीता सिंह अपने घर के सामने अफीम के हरे पौधे व शराब ठेका देसी लिए बैठा है। इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने दबिश देकर व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जा से 4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौधे व 24 बोतल ठेका शराब देसी बरामद कि है । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान अफीम के पौधों की खेती के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!