सिरसा, 29 अप्रैल।

नगर परिषद सिरसा द्वारा आमजन को वर्ष 2019-20 के प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर ब्याज में छूट दी जा रही है।
यह जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बताया कि जो भी व्यक्ति 31 जुलाई तक वर्ष 2019-20 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा देता है, तो उसे ब्याज में 10 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से 2019-20 का प्रोपर्टी टैक्स जमा करवा कर प्रदान की जा रही छूट का लाभ उठाने की अपील की।
