*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

30 नवम्बर को बरवाला अनाज मंडी में अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों, मशीनों का भौतिक सत्यापन मोबाईल ऐप के माध्यम से पूरे राज्य के समस्त जिलों में दिनांक 30 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिले के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर सुपर सीडर, बेलर, हे-रेक, शर्ब मास्टर मशीनो हेतू ऑनलाईन आवेदन दिनांक 4 अगस्त 2024 तक भरे गए थे। योग्य पाए गए किसानों द्वारा ऑनलाईन बिल दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक जमा करवाए गए थे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 32 किसानों द्वारा बिल प्राप्त हुए है, जिनमें 28 सुपर सीडर एवं चार शर्ब मास्टर मशीनों के है। उन्होंने बताया कि इन सभी कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन दिनांक 30 नवम्बर 2024 को एक ही दिन उपायुक्त पंचकूला द्वारा गठित कमेटी द्वारा अनाज मण्डी बरवाला में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी किसान को भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि लाभार्थी किसानों को अपनी मशीन पर पक्के पेंट से अपना नाम, पिता/पति का नाम, गांव का नाम एवं सीआरएम वर्ष 2024-25 के तहत अनुदान पर प्राप्त मशीन के मेन फ्रेम पर बडे-बडे अक्षरों में साफ-साफ लिखा होना चाहिए। लाभार्थी किसान का स्वयं मौके पर हाजिर होना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी विभाग, पंचकूला शामिल है।

https://propertyliquid.com