*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

29 से 31 जुलाई तक बाल भवन में आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता

सिरसा, 26 जुलाई।


 जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 29 जुलाई से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। 


                 Watch This Video Till End….

इसकी जानकारी देते हुये जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पुनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार समूहों में करवाई जाएगी। जिसमें  5-9 वर्ष तक के बच्चों के लिए ग्रीन, 10-16 वर्ष के बच्चों हेतू व्हाईट तथा विशेष बच्चों के लिए 5-10 वर्ष के बच्चों हेतू येलो तथा 11-18 वर्ष के बच्चों के लिए रैड समूह बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply