बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*29 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित किया जाएगा पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारी का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम की दी जाएगी ट्रेनिंग – श्री यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव -2024 के लिए पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अप्रैल से 6 मई तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में आयोजित किया जाएगा।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन विभागों के 1400 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया हैं उन विभागों के विभागाध्यक्षों को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है ।अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण अहम होता है। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया का विस्तार से विवरण दिया जाएगा। इसके अलावा ईवीएम की पूर्ण जानकारी डैमो के साथ समझाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद के सीईओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और दोनों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ-सह-एसडीएम भी मौजूद रहेंगे। 

     श्री यश गर्ग ने बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में जिला की 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। दोनों विधानसभा में 4,29,972 मतदाताओं के लिए 424 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों की डयूटी लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण में कालका विधानसभा के 700 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 700 अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले 2283 अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया था।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में दोनों विधानसभाओं के लिए दो स्ट्रोंग रूम स्थापित किये गए हैं। कालका विधानसभा के लिए सेक्टर-14 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और पंचकूला विधानसभा के लिए सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रोंग रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों स्ट्रोंग रूम में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किये जा चुके हैं। ईवीएम मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन हो चुका हैं।

https://propertyliquid.com