उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

28वें मैंगो मेले के दूसरे दिन आज स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैस, मैंगो ईटिंग, सामूहिक नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

पंचकूला, 7 जुलाई-

28वें मैंगो मेले के दूसरे दिन आज स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैस, मैंगो ईटिंग, सामूहिक नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  स्कूली बच्चों के साथ-साथ मैंगो ईटिंग में वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया।

For Sale

 


पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने प्रतियोगिताओं के परिणा की जानकारी देते हुए बताया कि फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में कवनीर सिंह ने प्रथम, अश्मीत कौर ने द्वितीय और अराध्या ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इसी प्रकार मैंगो ईटिंग के जुनियर वर्ग में डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला के कनव ने प्रथम, चितकारा इंटरनेशनल की जयश्री ने द्वितीय और डीसी मांटेसरी मनीमाजरा की सिमरन ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। मैंगो ईटिंग के सीनियर वर्ग में पिंजौर निवासी परसव राम ने प्रथम, पिंजौर के ही साधूराम ने द्वितीय और पंजाब निवासी दीपक घोसला ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। 


उन्होंने बताया कि समूह नृत्य के जुनियर वर्ग में बाल भारती स्कूल कालका ने प्रथम, सेंट सोल्जर स्कूल ढकोली ने द्वितीय और अल्पाईन स्कूल ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अमरावती स्कूल पिंजौर ने प्रथम, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल ने द्वितीय और संत बीर सिंह स्कूल कालका ने तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में अमरावती विद्यालय सूरजपुर की निष्ठा शर्मा ने प्रथम, डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला की कनव ने द्वितीय और अमरावती विद्यालय सूरजपुर की अनुपमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अमरावती विद्यालय के रमन, न्यू इंडिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की हिमांशी और सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला की प्रियंका सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पर्यटन विभाग और बागवानी विभाग द्वारा इन विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply