Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैराफेरी कंट्रोल एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त- उपायुक्त पंचकूला श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्रीमती बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैराफेरी कंट्रोल एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव हरिपुर चैपहर, तहसील कालका, जिला पंचकूला में चारदीवारी और शेड धवस्त किये गए। उक्त कार्यवाही में श्री जय प्रकाश, एस0एम0एस0, एग्रो, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री शानू रमन, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  
डीटीपी श्रीमती बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

स्कूल व कालेज की छुटटी के समय पीसीआर का होना आवश्यक- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य अधिकारियों से जिले में ड्रग्स का सेवन रोकने के सुझाव मांगे और एंटी ड्रग्स कमेटी प्रत्येक शिक्षण संस्थान में बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों को अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव में बारे में जागरूकता शिविर व नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से स्कूल व कालेज में चस्पा करने व विद्याार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पुलिस उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने की ओर विशेष कार्य किए जाएं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत जिला पंचकूला से की है।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोलफ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त  कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  
उन्होंने पुलिस विभाग को जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा करने वाले के अलावा नशा बेचने वाले तक पहुंचने से ही नशे का सेवन रोका जा सकता है। उन्होने पुलिस व शिक्षण संस्थान को अपनी इंटैलिजैंस को बढाकर नशा करने वाले से नशा कहां से मिला है इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उन्होने बताया कि  एनकोड कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिला में नशाखोरी को पूर्णतः रोक कर जिलावासियों को नशे से बचाना है। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को स्कूल व काॅलेज के पास छुटटी के समय पीसीआर खडी करने के भी निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बैठक में डी एडिक्शन सैंटरस का भी मासिक दौरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त-    उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्रीमती बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव कोना व गोरखनाथ, तहसील कालका, जिला पंचकूला में 2 कालोनी में 9 डी0पी0सी धवस्त कि गई। उक्त कार्यवाही में श्री सत्यावान नैन, उपमण्डल अभियंता, यू0एच0बी0वी0एन0, पिंजौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री अनिल, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्रीमती बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार ऋण दिलवाने की योजना शुरु

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने हेतू बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरु की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के लिये 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है। स्कीम के अन्तर्गत जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है। इस स्कीम की पात्र होगी जिसमे कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को स्वंय वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी।
बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रुप में अदा की जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी। विभिन्न क्रिया कलापों के लिये जैसे कि बुटिक, सिलाई-कढ़ाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला/आचार इकाइयाॅं/ खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग का निर्माण, बेकरी, रेडीमेंट्स गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वक्र्स इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यो को ऋण देने से पूर्व टेªनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला को अपने कारेाबार या लघु उघोग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो। अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबन्धक हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 22 लोगों की  शिकायतें

संबंधित विभागों को शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लगे समाधान शिविर में 22 लोगों की शिकायतें सुनी और उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।

शिविर में गुरचरण, ग्राम पंचायत चिकन निवासी की सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के बाहर छुटटी के समय कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की शिकायत पर डीसीपी को मामले की जांच कर पुलिस वाहन खडा करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत में गांव रायतन के गंामीणों की बिजली के 10 घंटे के कट लगने की शिकायत पर उपायुक्त ने एक्सईएन यूएचबीवीएन को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों की मानिटरिंग खुद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते है। समाधान शिविर का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बिना विलम्ब किए जिलावासियों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
 समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

एचएसवीपी के एसडीओ को अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपने संबंधित क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी मिलजुल कर टीम के रूप में कार्य कर पंचकूला को स्वच्छ व सुंदर बनाए। वे स्वयं हर दो दिन बाद साफ किए गए क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी। स्वच्छता अभियान में कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान के तहत आज गुरुद्वारा अंडर पास से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक साफ सफाई व सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने व सडक के गड्ढों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ को माता मनसा देवी की दुकानों में अवैध कब्जा व सडकों के किनारे अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को अपने संबंधित क्षेत्र में पार्कों के सौंदर्यकरण व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित सफाई एजेंसी इन पार्कों को साफ करने में नाकाम है तो उनको ब्लैक लिस्ट करें और अन्य किसी एजेंसी से साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करे।

उपायुक्त ने कहा कि जिले का कोई भी नागरिक इस व्हट्सअप नंबर 9696120120 अपने क्षेत्र की गंदगी की फोटो खींच कर भेज सकता है। 24 घंटे कें अंदर नगर निगम की टीम उस जगह को साफ करने का कार्य करेगी। उन्होंने जिलावासियों से स्वच्छता अभियान से जुडकर जिले को साफ सुथरा रखने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ मनसा देवी निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, एसीपी सुरेंद्र सिंह, पीएनडीए कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिहं व अरविंद, एचएसवीपी के एसडीओ बलराज, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, सीएसआई अविनाश, पार्षद सुरेश वर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्र मेले का होगा भव्य आयोजन

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्रीमती मोनिका गुप्ता ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर के प्रांगण को स्वच्छ व सुंदर रखने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्रीमती मोनिका गुप्ता ने 22 सितंबर से 01 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेले को लेकर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नवरात्रे के दौरान माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में माता के दर्शन के लिए कई प्रदेशों से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते है। उपायुक्त ने विशेषतौर पर माता मनसा देवी प्रांगण को नवरात्र मेले के लिए स्वच्छ व सुंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी किस्म की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव भी उपस्थित थे।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी में लोगों की असीम आस्था है और यहां हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन के लिए अलग से प्रावधान किया जाए।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए 24 घंटे अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएं। कतारों में व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन करवाए जाएं।

उन्होंने यूएचबीवीएन के संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शिफ्टों में 24 घंटे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और नागरिक अस्पताल मनीमाजरा से संपर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने फायर ऑफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्नि शामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभयंत्रिकी विभाग को पूजा स्थल परिसर के आस-पास 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और जन स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व पूजा स्थल परिसर के जल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के निकट बनी गांधी कॉलोनी का पानी मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर न आए। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को मंदिर परिसर के आस-पास और मंदिर को जोड़ने वाली नगर निगम के अधिकार श्रेत्र में आने वाली सड़को की रीकार्पेटिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास फॉगिंग और कीटनाशन दवाईयों का छिड़काव करने के साथ-साथ साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क किनारे और एचएसवीपी के वाणिज्यिक परिसर पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान आयूष विभाग द्वारा मेला परिसर में प्रयाप्त संख्या में चिकित्सकों और स्टॉफ के साथ आयूष विभाग का एक औषधालय स्थापित किया जाए जो 24 घंटे कार्य करेगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को नवरात्र मेले के दौरान माता मनसा देवी व काली माता मंदिर में सूचना केंद्र बनाने के निर्देश दिए, जिनमें 24 घंटे 7 दिन श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाएं दी जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय आयूर्वेद संस्थान, पंचकूला के नोडल अधिकारी, जिला आयूर्वेद अधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ रोकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के 1 लाख 93 हजार बच्चों को पिलाई गई एलबेंडाजोल

शेष बच्चों को 2 सितंबर को 2025 को माॅपअप राउंड में कृमि मुक्ति दवाई खिलाई जाएगी-डाॅ शिवानी

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चो को उम्र के अनुसार पेट में होने वाले कीड़ो को मारने की दवाई/कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई गई। सभी पंजीकृत, गैर-पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को यह दवाई आंगनवाडी केंद्रो में खिलाई गई।
डिप्टी सिविल सर्जन डा शिवानी ने सेक्टर-15 और 16 के स्कूलों का निरीक्षण किया और बताया की कृमि संक्रमण से बच्चो में कुपोषण व खून की कमी होती है, जिस से हमेशा थकावट बनी रहती है तथा शरीरिक व मानसिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता।
उन्होंने ने बताया कि कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए इन बातों का ध्यान रखें- आस पास सफाई रखे, खुले में शौच न करे, नंगे पाव न चलें, शौच के बाद अथवा खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तहर से हाथ धोए, साफ पानी में फल/सब्जिया धोये, नाखून साफ व छोटे रखे, बाहर खेलने के दौरान जूते चप्पल पहन के रखे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला पंचकुला में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में 1लाख 93 हजार बच्चो को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई गई। उन्होंने बताया कि आज जो बच्चे दवाई लेने से छूट गए है, उन्हें 2 सितंबर को 2025 को माॅप अप राउंड में कृमि मुक्ति दवाई खिलाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

कालजयी साहित्य समाज का मार्गदर्शक होता है: डॉ चंद्र त्रिखा

-अच्छी पुस्तकें बेहतरीन समाज का निर्माण करती हैं: डॉ धर्मदेव विद्यार्थी

-ओमप्रकाश कादयान व जयभगवान सैनी की तीन पुस्तकों का किया विमोचन

For Detailed

पंचकूला , 27 अगस्त – हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी , पंचकूला के उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ चंद्र त्रिखा तथा हिंदी हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने आज पंचकूला के अकादमी भवन में जाने -माने साहित्यकार एवं यायावर छायाकार डॉ ओमप्रकाश कादयान द्वारा लिखित पुस्तक ‘पुस्तक विमर्श’ तथा वरिष्ठ साहित्यकार जयभगवान सैनी की पुस्तक ‘सैनिक जीवन:एक संघर्ष गाथा’ तथा डॉ ओमप्रकाश कादयान द्वारा लिखित एवं जयभगवान सैनी द्वारा हरियाणवी में अनुवाद किया गया कहानी संग्रह ‘बसंत आण की उम्मीद’ का विमोचन किया।
विमोचन के बाद उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ चंद्र त्रिखा ने दोनों लेखकों को बधाई दी तथा कहा कि एक अच्छा साहित्यकार समाज का दुख -दर्द अपना दुख- दर्द समझ कर कागज पर उतारता है। हर्ष- उल्लास, समाज के यथार्थ को कालजयी रचनाओं का रूप देकर समाज का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि आजकल साहित्य की करीब हर विधा में खूब लिखा जा रहा है, लेकिन प्रभावशाली व असरदार साहित्य कम लिखा जा रहा है । साहित्यकारों का दायित्व बनता है कि वे जो लिखें असरदार लिखें ताकि समाज में बेहतरीन बदलाव आ सके।
निदेशक डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने दोनों लेखकों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उम्मीद है कि ये पुस्तकें पाठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि अच्छा साहित्य बेहतरीन समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुस्तकें सच्चे मित्र की तरह साथ निभाती हैं तो अनुभवी गुरू की तरह मार्गदर्शन का काम भी करती हैं,जीना सिखाती हैं। उन्होंने कहा कि समाज जब -जब रास्ता भटकता है तो साहित्यकार ही समाज को सही दिशा देता है,इसलिए साहित्यकार सम्मान का हकदार होता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें समाज को जोड़ने का काम करती हैं, हमें तनावमुक्त करती हैं, हमें ग्यानवान बनाती हैं।
साहित्यकार ओमप्रकाश कादयान व जयभगवान सैनी ने अपनी साहित्यिक यात्रा के बारे में बताया।
आज जिन पुस्तकों का विमोचन हुआ है उनमें पुस्तक ‘पुस्तक विमर्श’ समीक्षा पर केन्द्रित है जबकि ‘सैनिक जीवन: एक संघर्ष गाथा’ वीर सैनिकों के जीवन पर आधारित है तथा ‘बसंत आण की उम्मीद’ में लोक जीवन की यथार्थ कहानियां हैं।
इस अवसर पर अकादमी कॉर्डिनेटर डॉ विजेंद्र कुमार व अन्य जन भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सोमवार व गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय, सैक्टर-1 के सभागार में आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। समाधान शिविर के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिलावासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर न काटने पडे। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए कि हम सभी जिलावासियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शातें हैं, इसके अलावा हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है कि हम जिलावासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

https://propertyliquid.com