MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*Mayor releases MC Calendar-2025*

For Detailed

*Chandigarh, January 1:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today released the wall Calendar of the Municipal Corporation Chandigarh for the year 2025 at MCC building, Sector 17, Chandigarh in the presence of Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh.

The Mayor said that the layout design of the calendar has been conceptualized and prepared under the theme of Swachhata and dedicated it to “RRR” principle by displaying different projects of MCC Reduce, Recycle and Reuse.

Prominent amongst others who were present on the occasion included Sh. Gurpreet Singh Gabbi, councilor, Sh. G.S. Sodhi, Ms. Isha Kamboj and Ms. Shashi Vasundhara, Joint Commissioners and other senior officers of MCC.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

युवा पर्वतारोहीयों में एकता की भावना को  करेगा प्रबल – राजेश जोगपाल

*पाइथियन एसोसिएशन की 25 सदस्यीय टीम को डलहौजी के लिए किया रवाना *

टीम खज्जियार, कलाटॉप और चंबा के मनमोहक क्षेत्रों में करेगी रोमांचक ट्रैक

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी – आरसीएस राजेश जोगपाल ने  हरियाणा पाइथियन एसोसिएशन की 25 सदस्यीय टीम को  डलहौजी  के  झंडी दिखाकर  लिए रवाना किया। गुरु रविदास भवन सेक्टर-15 से रवाना की गई यह टीम खज्जियार, कलाटॉप और चंबा के मनमोहक क्षेत्रों में एक रोमांचक ट्रैक का दौरा करेगी।

रजिस्ट्रार जोगपाल ने पर्वतारोहियों को रवाना करते हुए बताया कि यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वाईएचएआई) के सहयोग से इस टीम को भरपूर सहयोग  किया  गया है। यह महत्वपूर्ण आयोजन युवा विद्यार्थी पर्वतारोहीयों में एकता की भावना को प्रबल करेगा व उन्हें अपनी खोज पर निकलने के लिए उत्साह और प्रेरणा प्रदान करेगा। टीम इन अद्भुत परिदृश्यों का भरपूर आनंद लेगी और  खज्जियार की हरी-भरी हरियाली में आनंद उठाएगी।

 उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को “भारत का मिनी स्विट्जरलैंड” कहा जाता है। इसमें विशाल मैदान और घने देवदार के जंगल हैं। उनका ट्रेक उन्हें कलाटॉप के शांत और कठिन इलाके से गुजरेगा, जहां वे विविध वन्यजीवों से मिलेंगे और ताजी पहाड़ी हवा का आनंद लेंगे।

श्री जोगपाल ने बताया कि इस साहसिक कार्य के दौरान यह टीम चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को गहराई से जानेंगे जो प्राचीन मंदिरों और सुंदर हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। इसके अलावा हिमालय की जीवंत संस्कृति और परंपराओं पर केंद्रित
पर्वतारोहण के दौरान सभी पर्वतारोही एक विशेष छायाचित्र  प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

कमीशन फोर  प्रोटक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने इस टीम में  पोजीशन लेने वाले प्रतिभागियों को पाइथन कौंसिल ऑफ़ इंडिया की ओर से पारितोषिक दिए जाएंगे। यह युवा ट्रेकर्स का समूह साहस और हिमालय द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक सौंदर्य की भावना को संजोएगा। उन्होंने टीम को नए साल के पावन अवसर पर  बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मजबूत और दृढ़ निश्चय के साथ कार्य में सफल होने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, जयबीर रंगा, सलीम अली सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ माता मनसा देवी मंदिर परिसर में की पूजा अर्चना

चुनावी घोषणा पत्र के वायदे किये जा रहे हैं पूरे – नायब सिंह सैनी

फसल विविधिकरण के क्षेत्र में जल्द ही लाई जाएंगी नई योजनाएं – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला,  1 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी के साथ नव वर्ष के अवसर पर पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियां को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह साल प्रदेशवासियों के जीवन में आर्थिक और सामाजिक खुशहाली लाने का काम करेगा। हर नागरिक के जीवन में समृद्धि आएगी। ऐसी मंगल कामना करते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में हरियाणा विकास की नई बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के दौरान बहुत से विषयों को लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। अब वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन के तहत भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में तेज गति से कार्य किया जाएगा। इसी तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी तेज गति से विकास कार्य हों और साथ ही प्रदेश भी पूर्ण रूप से विकसित प्रदेश बने। इसको लेकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

चुनावी घोषणा पत्र के वायदों को लगातार किया जा रहा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में बहुत सारे वायदे किये हैं, उन्हें धीरे-धीरे पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई वायदों को अभी तक अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा चुका है, जो बचे हुए हैं उन्हें भी जल्दी पूरा किया जाएगा।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले 24 हजार युवाओं को बिना खर्ची पर्ची व मेरिट के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया। इसके साथ ही सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई है। इस योजना से प्रदेश के लाखों किडनी रोगियों को सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का कार्य भी भाजपा सरकार ने किया है।

किसानों के मुद्दे पर जवाब देते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने किसानों से संपर्क बनाने के लिए कमेटी का गठन किया है और वह कमेटी लगातार किसानों से संपर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार मजबूती से कार्य कर रही है, लेकिन कई दलों ने किसानों पर राजनीति की और उनके पक्ष में पहले कभी निर्णय नहीं लिया। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक आदि राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की सरकारें हैं, इन सरकारों द्वारा किसानों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया जाना चाहिए, लेकिन ये सरकारें केवल किसानों के नाम पर राजनीति कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर किसानों से तत्काल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा समय पर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने साढे़ 13 हजार करोड़ रुपए की राशि किसानों को उनके खाते में मुआवजा के तौर पर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी है। फसल विविधिकरण के क्षेत्र में जल्द ही नई योजनाएं लाई जाएंगी, ताकि किसान प्राकृतिक खेती और कम खर्च में अधिक लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि सरकार पानी का दवाब कम करने के लिए धान से अलग विभिन्न फसलों की बिजाई करने पर प्रोत्साहन राशि देने का भी कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com