Year: 2025
सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण
For Detailed पंचकूला, 12 अगस्त हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनिल कुमार व् श्रीमान श्याम शुक्ला ने “सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने पिंजौर ब्लॉक स्थित विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया।इस मौके पर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवरों के दस्तावेज, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मानकों और संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जाँच की गई। साथ ही, वाहन फिटनेस, रूट प्लेट व टाइमिंग, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, चालक और परिचालक ड्रेस और आईडी कार्ड, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर,…
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री मुख्यअतिथि के रूप में करेंगी शिरकत For Detailed पंचकूला 12 अगस्त – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होने बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी। रिर्हसल में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के…
स्वतंत्रता दिवस एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता “कल्पना को छूने दो आसमान” का हुआ आयोजन
आर्ट एंव कल्चर्र विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित बच्चों में ऐसी प्रतियोगिताओं से बढती है देशभक्ति की भावना For Detailed पंचकूला, 12 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्ग दर्शन में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप के वेंकैट हाॅल में चित्रकला प्रतियोगिता “कल्पना को छूने दो आसमान” का आयोजन किया गया। श्री अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा व श्री के. मकरंद…
Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity
Mobilising 200 participants from 18 states, including 100 female media students, the week-long rally will unite communities through cultural events, patriotic programmes, and awareness drives For Detailed Panchkula, August 11, 2025: Paras Health Panchkula, in association with the Media Student Association Haryana and the Indian Media Centre, formally launched the Tiranga Yatra 2025 from its Sector-22 facility near Nada Sahib Gurudwara on Monday evening. The week-long journey to Kashmir, culminating on Independence Day, seeks to unite citizens through cultural exchanges, patriotic events, and community engagement, with a strong emphasis on youth leadership. The initiative has brought together nearly 200 participants,…
For Detailed पंचकूला, 11 अगस्त हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार व् श्याम शुक्ला ने “सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने मोरनी ब्लॉक स्थित होली चाइल्ड स्कूल का औचक निरीक्षण किया।इस अवसर पर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवरों के दस्तावेज, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मानकों और संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जाँच की गई। साथ ही, वाहन फिटनेस, रूट प्लेट व टाइमिंग, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, चालक और परिचालक ड्रेस और आईडी कार्ड, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर,…
पंचकूला 11 अगस्त। For Detailed देशभर के शिक्षकों की सृजनात्मक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सीसीआरटी (सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग) के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले की पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15, पंचकूला में कार्यरत संस्कृत पीजीटी कविता रानी ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जुलाई से 5 अगस्त तक राजस्थान राज्य के उदयपुर में आयोजित हुआ। इसमें भारतीय कला, संस्कृति, विरासत संरक्षण, शिक्षा नीतियां, सृजनात्मक शिक्षण पद्धतियां, प्रोजेक्ट आधारित पाठ्य सामग्री निर्माण जैसे विविध विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कविता रानी ने…
अधिकारियों को दिए गए समस्याओं के समाधान करने के निर्देश For Detailed पंचकूला, 11 अगस्त- सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 4 लोगों की समस्याएं आई। जिसमें संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। शिविर में सोना देवी निवासी समलेहडी की भूमि का इंतकाल दर्ज होने पर भी जंमाबदी न होने की शिकायत पर तहसीलदार रायपुररानी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत, राम सिंह निवासी ठरवा की पिछले 6 महीने से घर में पानी न आने की शिकायत पर पब्लिक…
*Area Councillor Sachin Galav calls children “Inspiration for All”* For Detailed *Chandigarh, August 8:-* As part of its ongoing efforts under the 10-day cleanliness campaign, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out a cleanliness drive in the Green Belt dividing Sector 11 and 12. The initiative was held in collaboration with Onkar Charitable Foundation and Don Bosco Navjeevan Society. During the event, nearly 50 young volunteers from the “Swachh Yuva Doot – A Brigade for Cleanliness” actively participated by cleaning the park and collecting litter scattered across the green belt. The collected waste was then handed over to the Municipal…
हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड आयुक्त एवं सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन
खादी के महत्व को बढावा देते हुए लिए गए कई निर्णय For Detailed पंचकूला, 8 अगस्त हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यालय खादी भवन, सैक्टर-2, पंचकुला में डॉ अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डॉ बलप्रीत सिंह, आई.ए.एस., श्री विश्वजीत सिंह, एच.सी.एस., सचिव, श्रीमति सुमन बलहारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सदस्य, सरकारी समितियां, पंचकुला, श्री राजेश कुमार, अवर सचिव, सदस्य, वित विभाग, हरियाणा, श्री संजय कुमार, उप-निदेशक, सदस्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ने भाग लिया। उक्त बोर्ड बैठक में निर्णय लिया…
विभाग की वेबसाईट पर जाकर आनलाईन माध्यम से कर हैं आवेदन For Detailed पंचकूला, 8 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए नामांकन/आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2025 से बढाकर अब 15 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है।उन्होने बताया कि इच्छुक एवं पात्र नामांकनकर्ता/आवेदक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में http;//awards.gov.in पर कर सकते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक सेवा, विज्ञान, और प्रोधोगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रो में केवल पिछले 2 वर्षो के मध्य…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.