Year: 2025
बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन नं0-0172-2562135. पर कर सकते है काॅल For Detailed पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भारी बारिश के कारण जिले के लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी। पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है तथा आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित सावधानियां एवं परामर्श जारी किए जाते हैं। मोरनी क्षेत्र की सभी 14 भोज (राजस्व एस्टेट) भूस्खलन और सड़क संपर्क बाधित होने की दृष्टि से संवेदनशील हैं। अतः आम जनता सतर्क रहें तथा आगंतुक अनावश्यक यात्रा से बचें। नागरिकों को नदियों – विशेषकर टांगड़ी,…
*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*
For Detailed *Chandigarh, September 2:-* In a proactive move to address civic issues, the Municipal Corporation Chandigarh engineering team conducted a comprehensive inspection of Sector 35 today, focusing on roads, stormwater drainage, and waste management systems. The inspection was carried out on the directions of MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, and was led by Chief Engineer Sh. Sanjay Arora, accompanied by Area Councillor Smt. Prem Lata. Officials from the Road Wing, Horticulture Wing, Public Health Wing, and MOH staff were also present. Key Observations & Directives were issued duringthe inspection: Road Repairs: The Road Wing has been instructed to…
उपायुक्त ने बारिश के कारण 3 सितंबर को चारों ब्लाॅकों स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश
भारी बारिश व जलभराव के कारण 3 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद बरवाला ब्लाॅक के 44, पिंजौर के 92 व रायपुररानी के 16 स्कूल बारिश के करण 3 सितंबर 2025 को रहेंगे बंद For Detailed पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की 03.09.2025 को छुट्टी रहेगी। उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। बरवाला के 44 स्कूल, पिंजौर के 92 सरकारी स्कूल, रायपुररानी के 16 सरकारी स्कूल बारिश और जलभराव के कारण अवकाश…
जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला ने लगाया स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 (रिलाइंस रिटेल लिमिटिड) पर 1 लाख 10500 रुपये का जुर्माना
For Detailed पंचकूला, 2 सितंबर- जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला के अध्यक्ष श्री सतपाल और श्रीमती सुषमा गर्ग व सदस्य डाॅ. सुमन सिंह ने अपने फैसले में कहा कि पैकेज कमोडिटीज सैल्ज के अनुसार पैकेट में बेचे जाने वाली किसी भी वस्तु के पैकेट के बाहरी कवर पर कुछ विवरण होने चाहिए, जिनमें से वजन एक है। इसलिए निर्माता को पैकेट का सही वजन देना होगा ताकि ग्राहक को गुमराह न किया जा सके।पंचकूला निवासी प्रमोद कुमार ने 2 अगस्त 2022 को स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 पंचकूला से कुछ सामान खरीदा था, जिसमें एक 500 ग्राम का बादाम का पैकेट भी शामिल…
संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में श्लोकोच्चारण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
For Detailed पंचकूला-2 सितम्बर- हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महाराजा दाहिर सेन सभागार में संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में श्लोकोच्चारण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष, डाॅ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, कार्यकारी उपाध्यक्ष, अकादमी, विशिष्ट अतिथि, मनजीत सिंह, सदस्य सचिव, अकादमी, डाॅ. धर्मदेव विद्यार्थी, निदेशक, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ तथा डाॅ. सी.डी.एस. कौशल, निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डाॅ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्कृत के दो श्लोकों को हिन्दी में समझाते हुए कहा…
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
-मॉडल सोलर गांव बनने वाले गांवों को केंद्र सरकार द्वारा एक करोड रुपये की दी जाएगी वित्तीय सहायता -उपायुक्त ने जिलावासियों से सोलर ऊर्जा लगवाकर केंद्र व राज्य सरकार की सब्सीडी का लाभ उठाने व बिजली के बिलों में कमी लाने करी अपील For Detailed पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिलावासियों को जागरूक कर प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि योजना के दिशा-निर्देशों अनुसार चयनित सभी गांवों को…
जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी-उपायुक्त मोनिका गुप्ता
उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ को पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न गांवों में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश मानसून सीजन में बाढ जैसी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता For Detailed पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें ताकि किसी अनहोनी को होने से रोका…
For Detailed *Chandigarh, September 1:-* In a proactive move to safeguard public health and ensure citywide sanitation, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out an extensive inspection drive across various sectors to assess and address issues of water stagnation following recent rainfall. MC Commissioner Sh. Amit Kumar inspected some parts of city including water logging at GPO complex, sector 17. He was accompanied by chief engineer and other concerned officers of MCC. A major concern was identified at the GPO Building complex, Sector 17. The site has been plagued by persistent water accumulation, resulting in foul odor, mosquito breeding, and…
पंचकूला 1 सितंबर 2025 विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन For Detailed पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15 पंचकूला में आज स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के तत्वाधान में एंटरप्रेन्योरशिप पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नवगठित स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के सदस्य आरपी साहनी, सहायक फैक्लिटी एमडीयू रोहतक व सेवानिवृत्त चीफ जनरल मैनेजर, हैफेड पंचकूला उपस्थित हुए। आरपी साहनी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की एमएसएमई स्कीम के तहत विभिन्न व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए…
उपायुक्त ने बारिश के कारण 2 सितंबर को चारों ब्लाॅकों के नीचे दिए गए स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश
भारी बारिश व जलभराव के कारण 2 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद बरवाला ब्लाॅक के 13, पिंजौर के 12 व रायपुररानी के 2 स्कूल बारिश के करण रहेंगे बंद For Detailed पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की कल दिनांक 02.09.2025 को छुट्टी रहेगी। उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। बरवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) बरवाला, परवाला, जीएसएसएस और एचपीएस कोट, जीएसएसएस जलौली, जीपीएस अलीपुर टाउन, जीपीएस और जीएमएस नग्गल,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.