*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा की खेल नीति देश में नंबर वन

खेल मंत्री ने विजेता टीम डीसीए कुरुक्षेत्र को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुआ अंडर 16, पुरुष, महिला टूर्नामेंट का समापन

For Detailed

पंचकूला, 17 अप्रैल- हरियाणा के खेल मंत्री और युवा मामले मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज ताऊ देवी लाल सेक्टर-3 स्टेडियम में 48 वी ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह महिला एवं पुरुष ट्रॉफी के अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर देश में ही नहीं विश्व में प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के खेल नीति पूरे देश में नंबर वन है। हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों को ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर 6 करोड रुपये व सिल्वर मेडल जीतने पर 4 करोड और ब्राॅंज जीतने पर 2.50 करोड रुपये इनाम दिया जा रहा हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलों में मेडल लाकर हरियाणा का नाम विश्व के मानचित्र पर चमका दिया है।

इस टूर्नामेंट में कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट संघ ने एएमसीए, कोलकाता, बंगाल को 6 विकेट से हराकर 48वें अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह लड़के/लड़कियों की अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मोमेंटो
देकर सम्मानित किया।

हरियाणा के खेल मंत्री ने कहा कि मैं वास्तव में हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के सदस्यों को बधाई देता हूं जो जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं मैं आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे पिछले 19 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर और धार्मिक शहरों में बड़े पैमाने पर क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं।

खेल मंत्री ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री अशोक मल्होत्रा ​​और हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा के साथ विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।

हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार, इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को तैयार करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र/पिछड़े वर्ग/समाज के क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) अपनी स्थापना के बाद से पिछले 19 वर्षों से हरियाणा और भारत में जमीनी स्तर पर पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल के प्रचार और विकास की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
इस टूर्नामेंट में

(1) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज==पुनीत सिरोही, कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट संघ

(2) सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक== निशित सिंघल, तमिलनाडु

(3) सर्वश्रेष्ठ विकेट/कीपर==अधिराज कुर्ल, एएमसीए, कोलकाता

(4) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज==सचिन यादव, एएमसीए, कोलकाता

(5) सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी==सचिन यादव रहे।

इस अवसर पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, बीजेपी के प्रदेश यूथ प्रधान योगेंद्र शर्मा ओर सीएफआई (पंजीकृत) की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, के अध्यक्ष सैयद सादिक पाशा, सीएफआई (पंजीकृत) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्रीकांत गौड़, सीएफआई (पंजीकृत) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र गोयल, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह, आयोजन सचिव श्री आशीष राय, संयुक्त सचिव श्री शरणजीत सिंह और श्री वरिंदर चोपड़ा, हरियाणा के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पराली में आगजनी की घटनाओं पर सैटेलाईट के माध्यम से रखी जा रही पैनी नजर

पराली जलाने की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन सख्त

For Detailed

पंचकूला, 16 अप्रैल उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने फसल अवशेष प्रबंधन पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगजनी की घटनाओं पर सैटेलाईट के माध्यम से सीधी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई किसान अपने खेतों में पराली में आग लगाता है तो तुरंत इसकी सूचना सैटेलाईट के माध्यम से अधिकारियों के पास पहुंच जाती है। जिस पर अधिकारी खेतों में पहुंच कर कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए है ताकि पर्यावरण दूषित होने से बच सके। किसानों की भूमि की उपजाऊ शक्ति नष्ट न हो, मित्र कीटों को नुकसान न पहुंचे, राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके तथा भविष्य में बच्चों व आमजन के स्वास्थ्य पर प्रभाव ना पहुंचे इसके लिए एनजीटी ने दिशा निर्देष जारी कर पराली में आग ना लगाने बारे आदेश जारी किए गए हैं।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि किसानों को जागरूक करने एवं आगजनी की घटनाओं की मॉनिटरिंग हेतु सम्बन्धित उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) की अध्यक्षता में उप मण्डल वाईज टीम गठित की गई है. जिसमें तहसीलदार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप मण्डल अधिकारी (पंचायती राज), सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी शामिल है। सभी खण्ड स्तरों पर 4 सदस्यीय अधिकारियों की टीमों का गठन कर दिया गया है, जिसमें कृषि विभाग, पुलिस, पंचायत विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी शामिल किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई किसान अपने खेतों में पराली में आग लगाता है तो उसकी सूचना सीधे राजस्व विभाग के माध्यम से पटवारियों को भेजकर उनके फॉर्म रिकॉर्ड में रैड एंट्री दर्ज करने के साथ साथ मण्डी में दो सीजन अपनी पर्दैवार नहीं बेच सकेगा। भविष्य में भी यदि किसी किसान ने पराली में आग लगाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ जुर्माना कम से कम 5000 रुपए लगाने के साथ-साथ अन्य कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान पराली में आगजनी की सूचना पुलिस हैल्पलाईन नं. 112 पर भी दे सकता है ताकि मामले में स्वतरित कारवाई की जा सकें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय महाविद्यालय कालका में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पंचकूला, 16 अप्रैल

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या डॉक्टर गीता सुखीजा के नेतृत्व में सेलिब्रेशन आफ डेज़ कमेटी और लोक प्रशासन विभाग के सौजन्य से भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन और विचार, माता अहिल्याबाई होलकर रहा। विद्यार्थियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार प्रस्तुत किए की जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए, शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो, मनुष्य महान बनता है अपने कर्मों से ना की जन्म से। भाषण प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा बीए द्वितीय वर्ष की शबाना प्रथम स्थान पर रही, एमकॉम द्वितीय वर्ष की कनू प्रिया द्वितीय स्थान पर रही, बी.ए. द्वितीय वर्ष की हर्ष प्रिया तृतीय स्थान पर रही, बीए प्रथम वर्ष की तनिका और एम. ए. हिंदी प्रथम वर्ष की काजल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर नीतू,   असिस्टेंट प्रोफेसर सविता रही। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन आफ  डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ प्रदीप, प्रोफेसर डॉ बिंदु रानी, डॉ सोनाली, डॉ नमिता और लोक प्रशासन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 96 आपराधिक मामलों पर की गई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 16 अप्रैल उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
 श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
   बैठक में कुल 96 आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट,  एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

     इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ मुक्ता कुमार, एसीपी अजीत सिंह, प्रिंसीपल जीसीडब्लयू, जी सी रायपुररानी, जीआईटीआई रायपुररानी, जीसी कालका, डिप्टी सी एस, क्लिीनिकल साईक्लोजिस्ट, सोशल वर्कर सिविल अस्पताल, डीईटीसी, आईटीआई, गर्वंमेंट कालेज बूरावाला, डीडीपीओ, प्रिंसिपल जीपी नानकपुर, ड्रग कंट्रोल आफिसर, डिस्ट्रक्ट अटार्नी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

साईक्लोथोन 2.0 प्रदेश के अन्य जिलों से होती हुई 19 अप्रैल को पंचकूला में करेगी प्रवेश

यात्रा का पंचकूला के बाॅर्डर व अन्य स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

नुक्कड नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जाएगा जागरूक-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 16 अप्रैल- नशा मुक्ति अभियान हरियाणा संदेश को लेकर साईक्लोथोन 2.0 प्रदेश के अन्य जिलों से होती हुई 19 अप्रैल 2025 को पंचकूला में प्रवेश करेगी। यात्रा का पंचकूला के बाॅर्डर पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का मुख्य उद्देश्य जिला के नागरिकों व युवाओं में नशे को जड से उखाड फेकने का संदेश देना है। इसी कडी में नुक्कड नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का पंचकूला में 19 अप्रैल को रात्रि ठहराव होगा, उसके बाद 20 अप्रैल को यवनिका पार्क में साईक्लोथोन 2.0 का बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व अन्य कलाकारों द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा यात्रा का प्यारेवाला, रायपुररानी व बरवाला में भव्य स्वागत किया जाएगा। यवनिका पार्क के कार्यक्रम के उपरांत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 से साईक्लोथोन यात्रा दूसरे जिले के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा के सफल आयोजन के लिए राधा स्वामी सतसंग ब्यास पंचकूला, निरंकारी भवन, गुरुद्वारा नाडा साहिब, भारत विकास परिषद, करूणा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साईक्लोथोन 2.0 में जिले से हजारों युवा व अन्य नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कोशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, डीडीपीओ विशाल पराशर, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*First Meeting of MCC Village, Colonies & Slum Development Committee Held*

Chandigarh, April 15:

For Detailed

The first meeting of the Village, Colonies & Slum Development Committee of the Municipal Corporation Chandigarh was convened today under the chairmanship of Sh. Kuljeet Singh Sandhu. The meeting witnessed active participation from committee members Sh. Harjeet Singh, Sh. Manoj Sonkar, and Sh. Lakhbir Singh, along with concerned officials from the Municipal Corporation.

During the meeting, several key decisions were taken to ensure the holistic development of villages, colonies, and slum areas under the jurisdiction of the Municipal Corporation Chandigarh:

The committee decided to review the number of rented shops in villages merged under MCC and assess the rent fixed by the Corporation. A detailed report on the same will be presented in the next meeting.

It was resolved that Shamlat land in villages will be earmarked for community development purposes such as the establishment of community centres, playgrounds, and other essential public amenities.

The committee instructed the concerned departments to prepare estimates up to ₹15 lakh for urgent developmental works in village, colony, and slum areas. These estimates will be tabled in the next meeting for consideration and approval.

The committee reiterated its commitment to inclusive urban development and improving living conditions across all areas under its purview.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*MCC issues 180 notices against wastage of water and 8 violators challaned*

For Detailed

Chandigarh, April 15:- The Municipal Corporation Chandigarh today started the drive to curb the wastage of drinking water and issued 180 notices to the violators and 8 challans have been issued to the violators.

Following the orders of Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh started the checking of misuse of potable water from 5.30 am to 8.30 am. It was the first day of the drive when several violators were found misusing drinking water at their houses. A fine of Rs. 5788/- was imposed on those challaned.

Under the annual drive from April 15 to June 30, watering of lawns, courtyards, washing of cars and other vehicles using hosepipe invites a challan with a fine of Rs. 5788/- while notices are issued if leaking tank, taps, water meters and water coolers are found by MCC teams. Those served notices have been asked to get the leakages repaired within two days, later a challan will be issued. 

Most of the violators were found washing their cars and courtyards. The teams also clicked pictures and made videos of the violations as a documentary evidence.

The Commissioner appealed the citizens of Chandigarh to save drinking water and avoid wastage of it. He said that people may option for TT water for watering their lawns.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला की मंडियों में 13102 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 15 अप्रैल      जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 13102 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 7386 मीट्रिक टन गेहूं,  रायपुररानी से 5346 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 370 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 254 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 147 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल व समाधान शिविर पर आई शिकायतों की करी समीक्षा

उपायुक्त ने  लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करने और पोर्टल पर एटीआर दर्ज करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्यों का लंबित न रखने व किसी किस्म की लापरवाही न करने के लिए किया सचेत

For Detailed

पंचकूला, 15 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल समाधान शिविर की शिकायतों को लंबित ना रखें, उनका जल्द से जल्द निपटान करें व इन शिकायतों की एक्शन टेकन रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें ताकि जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने उपायुक्त को सभी विभागों की बारी-बारी से लंबित मामलों की रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के जिलों की आरटीएस में जिला पंचकूला अब 12वें स्थान पर पहुंच चुका है। इस स्थान को पहले नंबर पर लाने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालय से सम्बन्धित शिकायतों का निपटान जल्द से जल्द करना होगा। ताकि इस रेंकिंग को नंबर वन किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम और सीपी ग्राम पोर्टल व समाधान शिविर में जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करना चाहिए व जिल समस्याओं का निपटारा हो चुका है उनको पोर्टल पर अपलोड करना चाहिए।  जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।

उपायुक्त ने समाधान शिविर के मामलों को लेकर डीडीपीओ विशाल पराशर को अपने विभाग की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए और एटीआर को पोर्टल पर चढाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को अपनी लंबित समस्याओं को तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी विशाल सैनी को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने के लिए कहा और उसकी रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द अपनी लंबित मामले सुलझाने के निर्देश दिए और उनकी एटीआर अपलोड करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी तरह की गलत रिपोर्ट की जानकारी भी कोई अधिकारी ना दें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

संगीत, कला एवं मुशायरा भी सामाजिक परिवर्तन के लिए बेहतर- डी सुरेश

युवा उद्योगपति बने और रोजगारदाता बनकर देश व समाज का करें भला

For Detailed



पंचकूला 15 अप्रैल – डा. भीमराव अम्बेडकर जंयती के पावन अवसर पर शाम ए अम्बेडकर मुशायरा का आयोजन किया गया। यवनिका पार्क सेक्टर 5 में आयोजित मुशायरा में हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग डा. डी सुरेश ने मुशायरा में भाग लेने वाले रचनाकार एवं कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचकूला के एसडीम चन्द्रकांत कटारिया, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सेवानिवृत मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह, सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक हैफेड आर पी साहनी ने भी बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लिया।

भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर सभा द्वारा बाबा साहेब की 134वीं जंयती पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा करवाया गया। इसमें राष्ट्रीय स्तर के रचनाकार एवं कलाकारों ने भाग लिया। कवि शम्स तबरेज, डा. जिया टाकी राजस्थानी, दिल्ली से अना देहलवी, डा. संगीता शर्मा, राशि श्रीवास्तव, शीनू वालिया, डा. जितेन्द्र प्रवाज, मध्य प्रदेश से नरेश बाबू बोध ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इसके अलावा एनडी हरियाणा हिसार सुखविन्द्र नियाना की म्यूजिकल पार्टी ने ’अपनों से प्यार करें, आपस में प्यार करें और बाबा साहेब को सपनों को साकार करें और तेरी कलम ने साहेब कैसा कमाल कर दिया, शान से जीने का हक देकर निहाल कर दिया भजन गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया।  

मशहूर रचनाकार अना देहलवी ने ’दिल में है जो अरमान मेरे दे सकती हूं, मुल्क से इतनी मोहब्बत है अना तिरंगे के लिए जान भी दे सकती हूं नामक कविता और ’पत्थरों में हर पत्थर देवता नहीं होता, साफ कितना हो पानी आईना नहीं होता और ’प्यार हिस्सों में बंट नहीं सकता, प्यार रास्ते से हट नहीं सकता, कौन समझाए कूलों को प्यार पानी है कट नहीं सकता तथा ’आपस में मिला दूं सगी बहनों को, उर्दू को हिन्दी के हवाले कर दूं नामक गजल और मेरे दिलबर लिखा तुने प्यार, मैं प्यार की किताब हो गई, तुने खुलकर किया इकरार मैं खिलकर गुलाब हो गई नामक गीत की प्रस्तुति दी। डा. जितेन्द्र परवाज ने बाबा साहेब को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए ’इंसानियत को धर्म बनाया, शिक्षा की लौ जगाई नामक कविता और ’चिकनी चुपड़ी सुरत पर इतराता क्या है लड़की वाले पूछेंगे हजूर कमाता क्या है’ गजल की प्रस्तुति दी।

राशि श्रीवास्तव ने ’नहीं हंसते हंसते मंजिल पाते, मिलकर रहें तो रास्ते कट जाते, जलना है तो सूरज के जैसे जलों, लोग नफरत से खुद को क्यों जलाते गजल प्रस्तुत की। डा.जी आर टाकी राजस्थानी ने ’फक्र हिन्दोज थे बाबा साहेब, कल भी आज भी सुलतान हैं बाबा साहेब, वहीं सांसे वहीं दिल की धड़कन बस हमारे तो दिलोजान है बाबा साहेब, कविता पेश कर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने ’खुशबु को कभी टेस्ट करवाया नहीं जाता, फूलों पर इतर लगाया नहीं जाता, अक्सर हमने लोगों से सुना है सच तो कहना भी गुनाह है, गजल की प्रस्तुति भी दी। सीनू वालिया ने बाबा साहेब को समर्पित ’संविधान लिख मेरे भारत के लोगो को आजादी की परिभाषा बतलाई नामक कविता और ’बात अगर चुभ जाए मत रहना मौन, वरना कागज पर उतारेगा कौन गजल की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में साहित्यिक संस्था काव्य कदम के कवियों एवं रचनाकारों में सर्वेश ने ’अब खुद की राहे खुद ही बदलने लगे हम, करते नहीं जिद गिर-गिर कर खुद सम्भलने लगे हम, नामक गजल प्रस्तुत कर युवाओं को अपने दायित्व के प्रति जागरूक एवं सचेत किया। विकी पासी ने ’सोई हुई व्यवस्था को जगाएगा कौन, पक्की हैं सडकें विधायक को दिखाएगा कौन, पानी 24 घण्टे आता है पीने के लिए बुलाएगा कौन, जनता का सवाल आप तक पहंुचाएगा कौन, व्यंगात्मक कविता प्रस्तुत कर वाहवाही लुटी। सुदामा ने सामाजिक चेतना के लिए प्रेरित -रिश्तो का मौल चुकाने लगे लोग, एक दूसरे को नीचा दिखाने लगे लोग, गुरबत का मजाक उड़ाने लगे लोग, नामक रचना प्रस्तुत की। डा. संगीता शर्मा ने अम्बेडकर को मेरा बार बार प्रणाम, जिसने निर्धन जनता को उठाने का किया काम, नामक कविता और गजल पेश की।

प्राध्यापक सोहनलाल रंगा ने ’प्यार के गुलशन को बसाना चाहता हूं, भाई चारे की महक से समाज को जगाना चाहता हूं, नफरतों के बाजार में प्यार की दूकान लगाना चाहता हूं नामक कविता पेश की। रीटा नरवाल, रवनीत आबिद ने भी प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। सभा द्वारा लोगों में संविधान के प्रति सजगता और जागरूकता फैलाने के उद्वेश्य से शानदार मुशायरे का आयोजन किया। इसमें हजारों नागरिकों ने भाग लेकर बाबा साहब को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डा. डी सुरेश ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान के चलते भारत विश्व में तीसरी आर्थिक तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी लेने की बजाय उद्यमी बनने के लिए आगे जाना चाहिए। युवा उद्योगपति बने और रोजगारदाता बनकर देश व समाज का भला करें। सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं। विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपए की सबसिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि संगीत, कला, सिंगर, आर्टिष्ट एवं मुशायरा जैसे चेतना एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम भी सामाजिक परिवर्तन के लिए बेहतर है। इसलिए हर क्षेत्र में अग्रणीय बनें, सदैव दूसरों के हितार्थ कार्य करें और जीवन को खुशहाल बनाएं।

इस अवसर पर सभा के प्रधान जयबीर रंगा, महासचिव सलीम अली, गुरू रविदास सभा के प्रधान कृष्ण कुमार, अम्बेडकर महासभा के प्रधान सुरेश मोरकां, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, राजकपूर, महाबीर अलारिया, नरेन्द्र पूनिया, संगीता साहनी, सहित कई पदाधिकारी और भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।   

https://propertyliquid.com