Year: 2025
कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 8 सितम्बर को
For Detailed पंचकूला, 5 सितम्बर : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 08 सितम्बर 2025 (सोमवार ) को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई…
For Detailed पंचकूला, 5 सिंतबर : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा परिषद की सभी गतिविधियों के अनुदेशक/अनुदेशिकाओं के साथ मिलकर शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया की बाल भवन द्वारा 3 कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, 2 ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र, 3 सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र, 3 डे केयर केंद्र तथा 2 पुस्तकालय चलाए जा रहे हैं, जिसमें लगभग प्रतिदिन 300 से 400 लाभार्थी अपना पाठ्यक्रम गृहण करने आते है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी ने सभी अनुदेशक/अनुदेशिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। https://propertyliquid.com
*उपायुक्त ने ग्रामीणो ंको प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन* For Detailed पंचकूला, 4 सिंतबर- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज ब्लाॅक मोरनी व कालका में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। उपायुक्त ने कौशल्या डैम पर जाकर पानी के लेवल का चैक किया और संबंधित अधिकारी से डैम में स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने डैम ड्यूटी इंचार्ज एसडीओ को तुरंत प्रभाव से गेज लगवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने कामधेनू गौशाला के नजदीक झुग्गी में रहने वाले लोगों से बातचीत की और उन्हें प्रशासन की ओर…
जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश को देखते हुए 5 सितंबर को जिले के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान में अवकाश घोषित
उपायुक्त ने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की जिलावासियों से करी अपील संबंधित अधिकारियों से आदेश की अनुपालना तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने के दिए निर्देश For Detailed पंचकूला, 4 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में भारी वर्षा के चलते सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, खेल स्टेडियम व आंगनवाड़ी केंद्रो में 5 सिंतबर 2025 (शुक्रवार ) को अवकाश रहेगा। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपील की जाती है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें…
सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बच्चों के अधिकारों और कल्याण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले भर के सभी बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) का किया नियमित मासिक निरीक्षण
For Detailed पंचकूला, 4 सितंबर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज, बच्चों के अधिकारों और कल्याण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले भर के सभी बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) का नियमित मासिक निरीक्षण करती रहती हैं। इसी आदेश के तहत, सुश्री भारद्वाज ने हाल ही में पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित शिशु गृह का दौरा किया, जहाँ इस संस्थान की प्रभारी सुश्री मिलन पंडित भी मौजूद थीं। निरीक्षण में कई गंभीर खामियाँ सामने आईं और संस्थान में रखे गए शिशुओं को दी जा रही देखभाल के स्तर पर गंभीर चिंताएँ जताई गईं। निरीक्षण के…
*फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए आॅनलाईन ड्राॅ का किया गया आयोजन*
For Detailed पंचकूला, 4 सिंतबर -उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रो पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए आॅनलाईन ड्राॅ का आयोजन किया गया। यह ड्राॅ जिला स्तरीय कमेटी सिटी मेजिस्ट्रेट, जागृति की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सहायक कृषि अभियन्ता, ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि यह ड्राॅ आॅनलाईन माध्यम से विभागीय पोर्टल पर किया गया व इस ड्राॅ में स्कीम अनुसार डीएलटीसी द्वारा किसानों के सामने चार ट्रायल किए गए। जिलें में किसानों ने 147 मशीनों…
*Mayor and Commissioner inspects waterlogged areas, push for urgent solutions* For Detailed *Chandigarh, September 3:-* Taking swift action on public concerns, City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, and MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS conducted an on-ground inspection of key waterlogged zones across the city today. The inspection aimed to assess ongoing repair and drainage operations and expedite the resolution of long-standing issues impacting residents. The Mayor first visited the roundabout between Sectors 14/15 and 24/25 to review the ongoing CBD slab repair work. She was accompanied by Municipal Corporation Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS and Chief Engineer Sh.…
For Detailed पंचकूला, 3 सितंबर- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने आज ब्लाॅक बरवाला व रायपुररानी में बारिश के पानी से नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसील की बंदर घाटी की सडक बारिश के कारण टूट गई। इसके अलावा गांव नटवाल में डांगरी नदी का पानी आने से 25 एकड खेती खराब हो गई। गांव दिला में एक मकान, गांव बतौड में 6 मकान, खनौली में एक मकान, समानवा में एक मकान व प्राइमरी स्कूल में पानी भरने से इमारत गिरने की संभावना है। गांव मोली के अंडर पास में पानी भर गया। इसके उपरांत श्री कटारिया ने…
For Detailed पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), मोहाली और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निशुल्क परीक्षण शिविर 10 सितंबर को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, सैक्टर 15 पंचकूला के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कान की मशीन, व्हीलचेयर, सिलीकोन फोम कुशन, छड़ी, कोहनी वाली बैसाखी, वॉकर, साइकिल कॉलर, काँख बैसाखी, कमर की बेल्ट, घुटने की बेल्ट, ट्राईपॉड/टेट्रापॉड, स्टूल कमोड के साथ चेयर आदि निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया…
जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश को देखते हुए 4 सितंबर को जिले के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान व खेल स्टेडियम में अवकाश घोषित
उपायुक्त ने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की जिलावासियों से करी अपील संबंधित अधिकारियों से आदेश की अनुपालना तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने के दिए निर्देश For Detailed पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में भारी वर्षा के चलते सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, खेल स्टेडियम व आंगनवाड़ी केंद्रो में 4 सिंतबर 2025 (वीरवार) को अवकाश रहेगा। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपील की जाती है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.