हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

*Road Committee MC Chandigarh approves major road and infrastructure projects of Rs.*

*Chandigarh, October 16:-*

For Detailed

The 3rd meeting of the Road Committee of the Municipal Corporation, Chandigarh was held today under the chairmanship of Sh. Dalip Sharma, Councillor and attended by Committee Members including Smt. Sarabjit Kaur, Sh. Gurcharanjit Singh, Smt. Suman Devi, Smt. Nirmala Devi, Sh. Manaur, Maheshinder Singh Sidhu along with the concerned officers of the Municipal Corporation.

During the meeting, the Committee members asked the concerned officers to start the recarpetting work of roads soon for which the tenders have already been called.

The Committee also reviewed and discussed various development proposals amounting to ₹59.29 lakhs. The key projects considered included:

• Improvement of roads and parking near Army Hospital, Sector 47-A at an estimated cost of Rs. 9.67 lacs.

• Repair of road cuts in Bapu Dham Colony, sector 26 at an estimated cost of Rs. 24.07 lacs.

• Fixing of GI chain link fencing in ABC Centre at Raipur Kalan at an estimated cost of Rs. 2.23 lacs.

• Completion work of the Veterinary Hospital and sick animal building at Gaushala Raipur Kalan at an estimated cost of Rs. 23.32 lacs.

After detailed deliberations, the Committee recommended all works for administrative and technical approval, ensuring their timely execution for the convenience and welfare of the public.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 15: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य में  आज प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, में जिला स्तर पर एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य अलग अलग ग्रुपों में करवाई गई।

श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि आज पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने नृत्य  के माध्यम देश के प्रति सम्मान और दायित्व को समझना, मां दुर्गा के सभी स्वरूपों का व्याख्यान, ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक, झूमर जैसे विषयों पर अपने-अपने ग्रुप में बहुत सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा  बच्चों को अलग-अलग मंच उपलब्ल करवाया जा रहा है  जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता हैं।

इस मौके पर श्रीमती अनीता अरोड़ा, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती अनीता दलाल व बाल भवन का स्टॉफ मौजूद था।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

वैकल्पिक फसलों की बुआई के लिए जिला में 1500 एकड का रखा लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 15 अक्टूबर- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, अरण्डी, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज,  खरीफ चारा व कृषि वानिकी (सफेदा व पोप्लर) द्वारा विविधिकरण करने के लिए जिला में 1500 एकड का लक्ष्य दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोये गए धान के क्षेत्र को उपरलिखित वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। वर्ष 2025 से पहले किसान द्वारा पंजीकरण करने के पश्चात मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्तिय सहायता प्रदान की जाती थी जोकि इस वितीय वर्ष से 8000 रूपये प्रति एकड़ कर दी गई है और डी0बी0टी0 के तहत किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोई गई धान के खेत को खरीफ 2025 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो उक्त फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं व अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि/बागवानी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

पंचकूला अक्टूबर 15: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य में  आज प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, में जिला स्तर पर एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य अलग अलग ग्रुपों में करवाई गई।

श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि आज पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने नृत्य  के माध्यम देश के प्रति सम्मान और दायित्व को समझना, मां दुर्गा के सभी स्वरूपों का व्याख्यान, ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक, झूमर जैसे विषयों पर अपने-अपने ग्रुप में बहुत सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा  बच्चों को अलग-अलग मंच उपलब्ल करवाया जा रहा है  जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता हैं।

इस मौके पर श्रीमती अनीता अरोड़ा, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती अनीता दलाल व बाल भवन का स्टॉफ मौजूद था।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

मिठाई और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता  किसी भी हाल में नहीं की जायेगा  बर्दाश्त-   उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा

उपायुक्त ने दीपावली पर्व के मद्देनजर  प्रमुख मिठाई विक्रेताओं की ली  बैठक

बोले – नागरिकों की सेहत से खिलवाड़ करने पर होगी सख्त कार्यवाही

अधिकारियों की टीमें करेंगी स्वीट्स शॉप्स और खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण- उपायुक्त

For Detailed



पंचकूला, 15 अक्तूबर:  उपायुक्त श्री सतपात शर्मा ने दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिठाई विक्रेताओं और खाद्य प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए हैं कि वे मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी या मिलावट किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी विक्रेता नागरिकों की सेहत से खिलवाड़ करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के प्रमुख मिठाई विक्रेताओं – गोपाल स्वीटस, अनुमपम स्वीट्स, सिंधी स्वीट्स, रौनक स्वीट्स – के  प्रतिनिधियों  की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ दुकानों में स्वच्छता व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

जिला प्रशासन नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध

उपायुक्त ने कहा कि त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्री खरीदते हैं। जिला प्रशासन नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है, जो ब्रांडेड स्वीट्स शॉप्स और रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ अन्य मिठाई दुकानों और खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करेंगी। इन निरीक्षणों के दौरान मिठाइयों, दूध से बने उत्पादों और अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

मांग के अनुसार ही मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ तैयार करें तथा इन्हें लंबे समय तक स्टोर न करें

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भी विभिन्न दुकानों से मिठाइयों और खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं। साथ ही, खाद्य प्रतिष्ठान और मिठाई दुकान संचालकों को जागरूक करते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।  उन्होंने मिठाई विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे मांग के अनुसार ही मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ तैयार करें तथा इन्हें लंबे समय तक स्टोर न करें। उन्होंने कहा कि मिठाइयों के निर्माण के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और स्टाफ द्वारा दस्ताने, कैप आदि का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए।

नागरिक भी त्योहारों पर मिठाइयां खरीदते समय निर्माण तिथि और गुणवत्ता अवश्य जांचें

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अधिक उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों  जैसे दूध, मावा, मिठाई, ड्राई फ्रूट, चॉकलेट और ब्रांडेड स्वीट्स  की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी मिठाइयों और खाद्य सामग्रियों पर निर्माण तिथि एवं उपयोग की अंतिम तिथि स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक भी त्योहारों के अवसर पर मिठाइयां और खाद्य सामग्री खरीदते समय उनके निर्माण एवं समाप्ति तिथि, गुणवत्ता तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, ताकि किसी भी प्रकार की मिलावट या खराब सामग्री से बचा जा सके।

प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को मिठाई और खाद्य गुणवत्ता सुनिश्चित करने का दिया आश्वासन

बैठक में स्वीट्स शॉप्स और खाद्य प्रतिष्ठानों से आए प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि त्योहारों के मद्देनज़र मिठाइयों और अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम पंचकूला श्री चन्द्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका श्री संयम गर्ग, नगराधीश सुश्री जागृति, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 आजाद के अलावा गोपाल स्वीटस से श्री मनप्रीत सिंह, सिंधि स्वीटस से श्री अभिषेक बजाज, अनुपम स्वीटस से श्री रवि, रौनक स्वीटस से श्री चन्द्र और अन्य स्वीटस शॉपस और खाद्य प्रतिस्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

संतुलित आहार ले स्वस्थ रहे _ सीटीएम

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्टूबर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास , पंचकूला द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित जिलास्तरीय
पोषण मेला का हुआ आयोजन किया गया।
नगराधीश जागृति ने कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्य अतिथि जागृति ने अपने संबोधन में महिलाओं एवं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण युक्त आहार अपनाने और जिलावासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में संयुक्त निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा, डॉ. पूनम रमण जी ,तथा संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा श्रीमती राजबाला कटारिया जी भी उपस्थित रही।

संयुक्त निदेशक डॉ. पूनम रमण जी ने आईसीडीएस सेवाओं के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं से निष्ठा एवं समर्पणभाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने हरी पत्तेदार सब्जियों तथा विटामिन युक्त आहार को दैनिक जीवन में शामिल करने के महत्व पर जोर दिया, संयुक्त निदेशक श्रीमती राजबाला कटारिया जी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वयं के साथ-साथ बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने और उन्हें पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय से अन्य अतिथियों के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश राणा जी, डॉ. श्वेता, पोषण कोऑर्डिनेटर,तथा श्रीमती रुपाली ,प्रोजेक्ट अस्सिटेंट भी उपस्थित रहीं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पौष्टिक तत्वों से भरपूर भोजन तैयार कर बच्चों को परोसने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके साथ-साथ इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती नेहा तथा श्रीमती रचना द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को menstrual hygiene के बारे में भी बताया गया , कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, रेसिपी प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तथा सेल्फी स्टैंड बनाना शामिल थीं। रेसिपी प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रागी तथा बाजरे के लड्डू रागी का ढोकलाज्वार का उपमा आदि मोटे अनाज से युक्त पोषक तत्वों को मिलाकर पौष्टिक आहार तैयार किया गया , विजेता कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को sapling देकर सम्मानित किया गया अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

दाखिले की अंतिम तिथि बढाकर 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्टूबर- प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया जो विद्यार्थी अभी तक किसी कारण वश दाखिला नहीं ले पाए उनके लिए Govt ITI Kalka at Bitna में दाखिला लेने का सुनहरा अवसर अब दाखिले की तिथि बढाकर 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर कर दी गई है I अभी संस्थान में 35% सीटे खाली पड़ी है I ऐसे में विद्यार्थी फिजिकल काउंसलिंग के तहत भाग लेकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं I
प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिले के लिए कमेटी का गठन किया गया है I अत: इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में पहुंचकर ऑन द स्पॉट दाखला ले सकते हैं I संस्थान में चल रहे सभी कोर्सेज का अवलोकन विभागीय वेबसाइट Admission.iti.haryana.gov.in पर किया जा सकता है या 9485773042, 9813333316, 9518149397 संपर्क किया जा सकता है I

इसके अतिरिक्त युवा आधिकरिता एवं उद्मिता विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव में इस वर्ष 27 अक्टूबर को 28 अक्टूबर 2025 को पंचकूला आयोजित किया जाएगा I जिले की सभी संस्थाओं में इस बड़े आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है I ये दोनों खबरें स्थानीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है I
दाखिले के इच्छुक छात्र तुरंत Govt ITI Kalka at Bitna में संपर्क करें और कला एवं संस्कृति में रुचि रखने वाले युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण शुरू कर सकते हैं I युवा मोहत्सव के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 oct 2025 है I

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

बाल दिवस के उपलक्ष्य मे जिला स्तर पर फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, एकल संगीत, ग्रुप संगीत, फन प्रतियोगिताओं का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 14: जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, में जिला स्तर पर फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, एकल संगीत, ग्रुप संगीत, फन प्रतियोगिताएं करवाई गई।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद पंचकूला के चेयरमैन श्री सुभाष मंगल, प्रधान श्री दीपक दुआ और उप प्रधान श्री प्यूष जैन मुख्य अतिथि के रूप में
मौजूद रहे।

अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा बच्चों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करवाया जा रहा है जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता हैं ।

इस मौके पर अध्यक्षा श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि आज जिला पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 20 स्कूलों के 350 बच्चों ने एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य के अपने-अपने ग्रुप में भाग लिया। बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।

इस मौके पर श्रीमती अनीता अरोड़ा, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती अनीता दलाल व बाल भवन का स्टॉफ मौजूद था।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

बिजली ट्रांसफर की मांग पूरी होने पर जिला बार एसोसिएशन ने उपायुक्त का जताया आभार

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 14 : जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा से मुलाकात कर बिजली ट्रांसफर की मांग को शीघ्र पूरा करने पर उनका आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर एडवोकेट राकेश शर्मा ने उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि गत बुधवार को एसोसिएशन द्वारा बार परिसर में ट्रांसफार्मर लगाने और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। मात्र दो दिनों के भीतर, शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया, जो उपायुक्त की त्वरित कार्यशैली और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस मौके पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि पार्किंग की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थान जल्द ही चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा, सचिव कुलबीर सैनी , वरिष्ठ उप प्रधान जसबीर सिंह ठोल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ,बार एसोसिएशन पंचकूला के पूर्व प्रधान अमित सिंगला , तारा जसिया अधिवक्ता,अनिल कालिरमन अधिवक्ता,अंकित मलिक अधिवक्ता, विनोद शर्मा एडवोकेट, एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

*MC Chandigarh invites applications for temporary Diwali Festival Stalls – Apply Now via “IamChandigarh” App, MC sets up help desk at MC office, Sector 17 and MC office, Manimajra*

*Chandigarh, October 14:-* 

For Detailed

The Municipal Corporation, Chandigarh has setup Help desk counters at MC office, Sector 17 and Manimajra for temporary stall permissions which will be issued to interested shopkeepers, vendors, and individuals for setting up stalls during the upcoming Diwali festive season.

Permissions will be granted strictly on a First Come, First Serve basis. The last date to apply is October 17, 2025, and no coupons will be issued thereafter.

Anyone found setting up a stall without a valid coupon will be liable to pay double the applicable fee, and the stall is subject to removal without prior notice, as per existing municipal laws.

*Key Details for Stall Permission:*

*Validity:* Permission is valid for 3 days only

In Sector 17 & 22, permissions will be granted only at designated places (excluding the 17 Plaza)

Stalls will not be allowed alongwith V-1, V-2 & V-3 Roads.

*How to Apply:* Now Available Online!

For convenience and transparency, the stall permission process is now available online through the official mobile application:

📱 Download the “IamChandigarh” app from the Google Play Store

🔹 Navigate to Citizen Services

🔹 Select “Permission for Temporary Stalls”

🔹 Click on “Apply New Permission”

🔹 Fill in the required information and upload valid documents (Aadhar Card, Voter ID, Driving License, Passport, etc.)

All applicants are requested to ensure they carry a valid ID at the time of setting up their stalls.

The Municipal Corporation appeals to all interested parties to adhere to the guidelines and timelines to ensure a smooth and festive experience for all.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

*‘Swachhta ki Karyashala’ Organized at Government School, Village Karsan*

*Chandigarh, October 14:-*

For Detailed

As part of the ongoing cleanliness awareness initiatives under the Swachh Bharat Mission, the Municipal Corporation Chandigarh today organized a workshop titled ‘Swachhta ki Karyashala’ at Government School, Village Karsan.

The session was led by Dr. Himanshu Gupta, Joint Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, who engaged with the students and staff, motivating them to take active responsibility in maintaining cleanliness within the school campus and in their surroundings. He highlighted the important role students play as change-makers, spreading the message of Swachhta to their families and communities.

The workshop featured live demonstrations on home composting and waste segregation by the Municipal Corporation team. These sessions provided practical insights into effective and sustainable household waste management practices. The team emphasized how small lifestyle changes can lead to a cleaner, greener environment.

An awareness video on Swachhta was also screened during the session, underlining the importance of personal hygiene, proper sanitation, and citizen participation in maintaining urban cleanliness.

The workshop witnessed enthusiastic participation from both students and faculty members, who pledged to adopt and promote cleaner practices in their daily lives.

The Municipal Corporation Chandigarh remains committed to organizing such awareness programs in schools and communities to enhance public engagement and nurture a culture of cleanliness, sustainability, and civic responsibility among the citizens.

https://propertyliquid.com