श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

For Detailed

*Chandigarh, September 30:-*  In a vibrant display of civic responsibility and commitment to cleanliness, the Municipal Corporation Chandigarh, in collaboration with Chandigarh Beopar Mandal (CBM), organized a Cyclothon at Sector 17 Plaza under the ongoing ‘Swachhotsav’ and Swachhata Hi Seva Pakhwada initiative.

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla flagged off the Cyclothon, joined by Sh. Sanjiv Chadha, President, Chandigarh Beopar Mandal, along with CBM office bearers, local shopkeepers, MCC officers, safaimitras, and hundreds of enthusiastic citizens who pedaled in support of a garbage-free Chandigarh.

The Zero waste event aimed at raising awareness about market cleanliness and encouraging active participation from both traders and residents in maintaining hygiene.

 Speaking at the event, the Mayor emphasized the crucial role of public cooperation in ensuring sustainable cleanliness. She said MCC alone cannot keep the city clean. The support of local shopkeepers and residents is vital. Segregating waste at the source is the first step toward a cleaner Chandigarh, she said.

The Cyclothon served not only as a fitness activity but also as a reminder that cleanliness is a shared responsibility. Participants carried placards promoting waste segregation and zero littering, reflecting the community’s dedication to a greener, cleaner future.

During his welcome address, CBM president Sh. Sanjiv Chadha said that the MCC and CBM reaffirmed their commitment to continue such collaborative initiatives to instill a culture of cleanliness across all city markets.

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 10068 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed



पंचकूला, 30 सिंतबर- जिला में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 10068 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमे हैफेड द्वारा 6377 मीट्रिक टन धान और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 3691 मीट्रिक टन धान धान की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 950 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1379 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 1397 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 2312 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 4030 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को 1942 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 230 मीट्रिक टन धान, रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 564 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान 1148 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

उपायुक्त ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में रखी गई 12 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही किया निपटान

शेष शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लोक निमार्ण विश्राम गृह, सैक्टर-1 में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने बैठक में रखी गई 12 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया और शेष शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और मेयर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे।

गांव बुर्ज कोटियां में बरसात की वजह से सरकारी स्कूल की दीवार गिरने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यालय से तालमेल कर  11 लाख 3 हजार 125 रूपये का एसटिमेट पास करवाने के निर्देश दिए ताकि स्कूल की चार दीवारी का  निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करवाया जा सके। उपायुक्त ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि फंड की कोई कमी नही है और शीघ्र ही स्कूल की चारदीवारी का निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा।

मनसा देवी कांपलैक्स सैक्टर- 5 में स्थित मार्किट की एससीओ नंबर 1 से 17 तक आने के लिए हरियाणा से सीधा रास्ता उपलब्ध करवाने की मांग पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने नगर एंव ग्राम योजनाकार विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, रोड सेफटी समिति, संबंधित मार्किट और कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की 6 सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यह समिति रास्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

गांव अलीपुर में एचएसआईआईडीसी द्वारा प्लाटॅ अधिग्रहण की एवज में किसी अन्य स्थान पर प्लाटॅ दिए जाने के मामले में उपायुक्त ने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए ताकि लोगों की समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान हो सके। सूरजपुर निवासी राजेंद्र सिंह द्वारा खरीदे प्लाटॅ की रजिस्ट्री और इंतकाल करवाने के बावजूद  नाम जमाबंदी में दर्ज न होने के मामले में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को  आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत मल्लाह के अंतर्गत आने वाले गांव धामसू में कम वालटेज की समस्या पर उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि गांव में 3 फेज सप्लाई वायर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब गांववासियों
को बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या नही है।

गांव बागवाली में 2 में से 1 टयूबवैल कार्यरत होने की वजह से पीने के पानी की पूर्ण आपूर्ति न होने की शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि दूसरा टयूबवैल लगाया जा चुका है और आज गांव बागवाली में दोनो टयूबवैल सुचारू रूप से चल रहे हैं। गांव में पीने के पानी की कोई समस्या नही है।

इस अवसर पर नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकंात कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान , एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा गांव प्लासरा व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी.पी.सी. को जेसीबी द्वारा किया गया धवस्त

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डी.टी.पी. श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव प्लासरा व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी.पी.सी. को जेसीबी द्वारा धवस्त किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों/सड़कें इत्यादि को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

 अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि इन अनाधिकृत काॅलोनियों में किसी प्रकार की खरीद-फरोक न करें तथा निर्माण करने से पूर्व विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

उक्त कार्यवाही श्री संजय नारंग, जिला नगर योजनाकार विभाग, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री शानू रमन, कनिष्ठ अभियन्ता, श्री अनिल, कनिष्ठ अभियन्ता, एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

उपायुक्त ने जिला सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय स्थित  कार्यालयों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 30 सिंतबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय स्थित  कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अनुशासन का पालन करें और समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करे ।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखा जाये और इसके सौंदर्यकरण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। इसके साथ साथ अधिकारी अपने कार्यालय और आस पास  प्रतिदिन साफ़-सफाई सुनिश्चित करे । उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर रखे रिकाॅर्ड को व्यवस्थित कर स्टोर रूम में रखा जाये ताकि काॅरिडोर में स्वच्छता बनी रहे। उपायुक्त ने कहा कि हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सभी अपने कार्यालय और बाहर के वातावरण को साफ ओर स्वच्छ रखे ओर कचरे को  डस्टबिन में  ही  डालें।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति एवं जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

राज्यपाल ने अपनी धर्मपत्नी सहित अष्टमी के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामायी का लिया आर्शीवाद

प्रदेशवासियों की सुख समृद्वि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर : हरियाणा के राज्यपाल श्री असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ आज अष्टमी के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामायी की पूजा अर्चना की व आर्शीवाद लिया। उन्होने महामायी के चरणों में प्रदेशवासियांे की सुख समृद्वि की कामना की।

इसके उपरांत राज्यपाल ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन- यज्ञ किया और हवन में आहूति डाली।

उन्होने कहा कि माता मनसा देवी में लोगों की असीम आस्था है और नवरात्रों में हरियाणा के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्वालु माता के दर्शन करने यहाँ आते हैं और माता भी लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने राज्यपाल को माता का चित्र सम्मानस्वरूप भेंट किया।

इस मौके पर उपायुक्त सतपाल शर्मा, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, माता मनसा देवी बोर्ड के सदस्य एचसी गुप्ता, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

*Chandigarh, September:-* 

For Detailed

In a heartening fusion of cultural reverence and environmental responsibility, the Municipal Corporation of Chandigarh organized a unique zero-waste event — ‘Swachh Kanjak Pooja’ — on the occasion of Maha Saptami during the Navratras at the Community Centre, Vikas Nagar, Mauli Jagran. This special initiative, held under the banner of ‘Swachhata Hi Seva Pakhwara’, celebrated both tradition and sustainability.

The event saw enthusiastic participation from the community and was graced by key dignitaries including City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, MC Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS, local councillor Sh. Manoj Sonkar, Medical Officer of Health Dr. Inderdeep Kaur, and other officials. The dignitaries performed the sacred ‘Kanjak Pooja’, honouring 108 young girls as ‘Little Champions of Cleanliness’ for symbolizing purity and the power of change.

Over two hundred girls were served traditional prasad as part of the Kanya Pooja ritual — all conducted while maintaining zero-waste standards. Food was served using steel and biodegradable paper plates procured through a women’s self-help group, underlining the importance of both sustainability and women’s empowerment.

Speaking on the occasion, the Mayor remarked,

“This initiative not only honors our rich cultural traditions but also teaches the importance of cleanliness and sustainability to our children. Small changes—like waste segregation and adopting zero-waste practices—can pave the way for a greener city and help us perform better in the upcoming Swachh Survekshan.”

Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS, added,

“The success of the Swachh Kanjak Pooja reflects MCC’s unwavering commitment to fostering a cleaner, greener, and more responsible society. Events like these inspire communities to adopt eco-conscious practices.”

The event featured sustainable arrangements such as cloth tents, steel utensils sourced from Bartan Bhandar, a women’s self-help group under the DAY-NULM initiative, and twin bins for waste segregation to ensure minimal environmental footprint.

The women’s self-help group not only supplied the eco-friendly materials but also prepared the food for the event, showcasing the vital role of community participation in driving impactful civic initiatives.

By seamlessly blending culture, cleanliness, and community, the Swachh Kanjak Pooja stands as a powerful example of how traditional festivities can be reimagined to promote environmental awareness and social responsibility among the younger generation.

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन, सेक्टर 1  में स्थित  ई.वी.एम वेयरआउस का  निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की और ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेयरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम लाॅग बुक में भी एंट्री की।

इस त्रिमासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने चेकिंग के उपरांत अपनी निगरानी में वेयरहाउस को सील करवाया और सील को चेक भी किया।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति, नायब तहसीलदार अजय राठी, राजनीतिक दलों में बीजेपी से राजेंद्र नोनिवाल, कांग्रेस पार्टी से रविंद्र रावल, जेजेपी से मनोज अग्रवाल और सतीश कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

पंचकूला की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चालाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के आह्वान पर प्रदेश भर में आयोजित सेवा पखवाडा के अन्र्तगत जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्र, पंचकूला द्वारा पीडब्लयुडी विश्राम गृह सेक्टर 1 में जिला पंचकुला की एमएसएमईज को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चालाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती से श्री रजनीश गर्ग, सैम्लोन रेमिडीज से श्री इशेन्द्र मोहन, अमरटैक्स से अरुण गोवर सहित अनेक उद्यमियों ने भाग लिया।

श्री महेन्द्र सिंह, उप निदेशक, जिला एमएसएमई केन्द्र, पंचकुला ने कार्यकम की शुरूआत करते हुए सेवा पखवाडे के महत्त्व पर प्रकाश डाला और उद्यमियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुडने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एमएसएमई निदेशालय, हरियाणा की तरफ से आये श्री पवन शर्मा ने उद्यमियों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से समझाया। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की तरफ से आयी श्रीमती निधि, सिनियर मैनेजर ने एमएसएमई को शेयर बाजार में आईपीओ के लिए लिस्टिंग और वित्तपोषण के वैकल्पिक साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यकम में नये उद्यमियों के लिए चलाई जा रही  पीएमईजीपी व पीएमएफएमई स्कीमों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। निदेशालय से आये वक्ताओं ने एमएसएमई की समस्याओं को सुना व समझा।

 श्री महेन्द्र सिंह, उप निदेशक, जिला एमएसएमई केन्द्र, पंचकुला ने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया की वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का भरपुर लाभ उठायें ।

https://propertyliquid.com

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, महेशपुर, सेक्टर 21 में 1 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा समाधान शिविर

श्रम संबंधी मामलों की शिकायतों की, करी जाएगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- श्रम विभाग द्वारा 2 अक्तूबर तक श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में 1 अक्तूबर को सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, महेशपुर, सेक्टर 21, पंचकुला में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी-सह -सहायक श्रमायुक्त श्रीमती अंजना गोयल ने बताया कि यह समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेगा। इस समाधान शिविर में श्रमिकों के वेतन, मजदूरी एवं अन्य श्रम संबंधी मामलों की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभाग के बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने सभी श्रमिकों, उद्योग प्रबंधकों एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में अवश्य आए।

https://propertyliquid.com