Year: 2025
For Detailed पंचकूला, 28 अक्टूबर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी ने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर शिशु गृह, सेक्टर-15, पंचकूला में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। श्रीमती सैनी ने शिशु गृह के बच्चों के साथ केक काटा और नन्हे-मुन्ने बच्चों को चॉकलेट बांटकर अपनी खुशी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ. सुषमा गुप्ता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़, श्रीमती सरोज मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी, चंडीगढ़, श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी,…
Applications invited for the operation of a Taekwondo Mini Centre in Panchkula under the Khelo India Scheme – District Sports Officer
For Detailed Panchkula, October 28: The Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India, under the Khelo India Scheme, is set to establish a Khelo India Mini Centre for Taekwondo in Panchkula district. Eligible past champion athletes of the respective sport can apply to operate the centre. Sharing this information, District Sports Officer Neelkamal informed that any interested past champion athlete wishing to apply under this scheme may submit their application by November 4, 2025, at the office of the District Sports Officer, Tau Devi Lal Sports Complex, Sector 3, Panchkula. Enumerating about the eligibility criteria, the District Sports…
खेलो इंडिया योजना के तहत पंचकूला में ताईक्वाण्डो लघु केन्द्र के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित- जिला खेल अधिकारी
For Detailed पंचकूला अक्टूबर 28 : भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत खेलो इण्डिया लघु केन्द्र योजना के तहत जिला पंचकूला में ताईक्वाण्डों खेल का खेलो इण्डिया लघु केन्द्र संचालित किया जाना हैं। जिसमें संबंधित खेल का पास्ट चैम्पियन खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने बताया की यदि कोई इच्छुक पास्ट चैम्पियन खिलाड़ी इस स्कीम के तहत खेलो इण्डिया लघु केन्द्र का आवेदन करना चाहता है तो वह दिनांक 04 नवंबर 2025 तक अपना आवेदन ताऊ देवी लाल खेल परिसर, सैक्टर-3, जिला खेल…
Deputy Commissioner Satpal Sharma conducts surprise inspection of Sector 20 market, orders removal of illegal encroachments
No compromise on food quality will be tolerated,” says Deputy Commissioner For Detailed Panchkula, October 28: Deputy Commissioner Sh Satpal Sharma conducted a surprise inspection of the Sector 20 market last night and directed shopkeepers to immediately remove all illegal encroachments. He emphasized that no encroachment will be tolerated in Panchkula under any circumstances. During the inspection, the Deputy Commissioner observed that several shopkeepers and showroom owners had extended their business space onto public areas by placing stalls in front of their shops. He said that such encroachments obstruct traffic movement and cause inconvenience to the public. Sh Sharma instructed…
For Detailed *Chandigarh, October 28*:- This is for the information of the general public that due to urgent repair of the 20” i/d (500mm) PSC, T.T. Water Supply pipeline near CII, Sector 31, Chandigarh, the pumping of T. T. Water Supply will remain suspended from dated 29.10.2025 to 15.11.2025. During this repair the shutdown will be sector 20 C&D, 21 C&D, 22 C&D, 23 C&D, 24 &D, 25, 29 C&D, 30 C&D, 31, 32 A&B, 33 A&B, 35 A&B, 36 A&B, 37 A&B, 38 A&B, 39 A&B, 40 A&B, 41 A&B, 38(W) village Maloya, Dadumajra and Dhanas Chandigarh. The residents…
छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
जहवाँ हरियाणा के माटी में ताकत बा, ओही जगह पूर्वाचल के संस्कृति में भावना- मुख्यमंत्री छठ पर्व ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ का उत्तम उदाहरण मुख्यमंत्री ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में की शिरकत For Detailed पंचकूला 27 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है। साथ ही यह समानता की अद्भुत मिसाल भी है और हमारी संस्कृति व आस्था का प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव भी है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने…
देरी से समस्याओं का समाधान करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा पंचकूला, 27 अक्टूबर- For Detailed उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी, रिओपनशिकायतों का देरी से समाधान करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा लघु सचिवालय के सभागार में आजइन शिकायतों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी तय समय सीमा में जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करें और समस्याओं का समाधान करने के बाद समय पर अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी जमा करें। उन्होंने बताया कि रीओपन शिकायतों का…
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें युवा – शक्ति रानी शर्मा
For Detailed पंचकूला, 27 अक्टूबर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज मेरा युवा भारत, पंचकूला की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह के तत्वधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सेक्टर 26, पंचकूला में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक, कालका, श्रीमती शक्ति रानी शर्मा रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान किया कि वे सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें। जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह दने ने…
‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन।
For Detailed पंचकूला अक्तूबर 27: मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट-सह-सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पंचकूला के आदेशानुसार खण्ड रायपुर रानी के गांव डण्डलावर में ‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला से उपस्थित प्रतिनिधि श्रीमती स्नेह लता द्वारा किसानो को प्रदुषण मुक्त खेती के लिए विधिक जानकारी प्रदान करते हुए पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावो एंव सतत कृषि प्रणालियो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने किसानो को पर्यावरण प्रदुषण कम करने के विभिन्न उपायो के बारे में प्रोत्साहित किया। श्रीमति स्नेह लता द्वारा बताया गया…
For Detailed पंचकूला, 27 अक्टूबर, : पंजाब एंड सिंध बैंक (पी.एस.बी.) ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित अपनी शाखा परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक कर्मचारियों और आम जनता के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और निवारक सतर्कता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब एंड सिंध बैंक के आंचलिक प्रबंधक (Zonal Manager) श्री मनोज कुमार, एडवोकेट योगिंदर वर्मा, एडवोकेट सुमिता…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.