संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

Chandigarh Municipal Corporation Signs MoU with Panchkula MC Under Swachh Shehar Jodi Initiative*

*100-Day Urban Waste Management Mentorship Program Kicks Off*

For Detailed

*Chandigarh, September 27:-* In a significant step towards strengthening inter-city collaboration and promoting best practices in urban sanitation, the Municipal Corporation Chandigarh today signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Municipal Corporation Panchkula under the Swachh Shehar Jodi (SSJ) initiative of the Swachh Bharat Mission – Urban (SBM-U).

The MoU signing ceremony took place at the office of MC Chandigarh in the presence of Smt. Harpreet Kaur Babla, Mayor of Chandigarh and Sh. Kulbhushan Goyal, Mayor of Panchkula. Also present were Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC Chandigarh and Sh. R.K. Singh, Commissioner, MC Panchkula, along with senior officials from both corporations.

Speaking on the occasion, Chandigarh Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla highlighted that the MoU aligns with the vision of knowledge sharing, peer learning, and replication of successful sanitation models across cities. She emphasized that based on recent Swachh Survekshan rankings, cities have been categorized as mentor and mentee cities. Chandigarh, being a top performer, has been designated as a mentor city, while Panchkula, selected for its potential to grow, has been designated as a mentee city.

The SSJ initiative was launched earlier today by Hon’ble Union Minister Sh. Manohar Lal Khattar through a national virtual event, marking the beginning of this collaborative journey involving 72 mentor cities and around 200 mentee cities across the country.

Mayor Babla stated that the SSJ initiative is one of the largest structured mentorship frameworks in the urban waste management sector. It aims to leverage the strengths of high-performing cities and extend support to others through experience sharing, on-ground mentorship, and policy-driven collaboration.

She further noted that Chandigarh’s consistent performance in Swachh Survekshan—the world’s largest urban sanitation survey—has placed it in the Super Swachh League, which includes cities ranked 1st, 2nd, or 3rd in the years 2022, 2023, and 2024 across five population categories. These cities have demonstrated exemplary performance, citizen participation, and governance, becoming role models for others.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, reiterated that the SSJ initiative provides a dynamic platform for knowledge transfer and strategic mentorship.

Mentor cities, including those in the Super Swachh League, have been paired with geographically proximate low-performing cities to ensure effective mentoring and handholding. Panchkula has been selected based on recent rankings and its readiness to adopt and scale best practices.

He further explained that the MoU marks the launch of a 100-day mentorship program, during which each mentor–mentee pair will co-create detailed action plans with measurable milestones. The focus will be on replicable models, hands-on support, and capacity building. The outcomes of this initiative will also contribute significantly to the performance evaluation in Swachh Survekshan 2026.

The Commissioner added that the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) will provide strategic and policy-level support throughout the mentorship period. The goal is clear—each mentee city should demonstrate visible improvement in swachhata outcomes through structured learning and sustained implementation.

This MoU not only formalizes a strong institutional partnership between Chandigarh and Panchkula but also sets the tone for a transformative urban journey driven by collaboration, innovation, and community-centric development.

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

*Decision taken to support traders affected by monsoon calamity in Himachal Pradesh*

For Detailed

*Chandigarh, September 26:-* In a compassionate move reflecting solidarity with victims of the recent natural calamity in Himachal Pradesh, the Municipal Corporation Chandigarh has decided to reduce the booking charges by 50% for the Dussehra Ground in Manimajra and Circus Ground in Sector 17, where the Himalayan Khampa Janjati Woolen Market and Tibetan Market are temporarily set up each year.

This significant decision was taken during the Finance and Contract Committee (F&CC) meeting held today under the chairpersonship of Smt. Harpreet Kaur Babla, Mayor, MCC. The meeting was attended by Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, committee members Sh. Gurpreet Singh, Sh. Jasmanpreet Singh, Sh. Saurabh Joshi, Smt. Suman Devi, and other senior officers of MCC.

During the meeting, the committee deliberated on the agenda concerning policy guidelines and terms and conditions for booking of commercial grounds, particularly the two key market locations. After detailed discussions, the committee unanimously approved the reduction in booking fees for this year, keeping in view the hardships faced by Tibetan and Khampa traders due to landslides and floods during the recent monsoon in Himachal Pradesh.

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla stated that this is a gesture of empathy and support towards communities that have been long associated with Chandigarh and contribute to its vibrant seasonal markets.

The committee also discussed and accorded approval to the following agenda items:

* Rough cost estimate for strengthening of existing storm water drainage network by repairing the existing road gullies and machine holes and constructing additional road gullies and machine holes at Transport area in sector 26 E, chandigarh at an estimated cost of Rs. 26.28 lacs.

* Development of valley park, Dhanas at an estimated cost of Rs. 33.41 lacs.

* Hiring of leachate suction machine for 3 MRF centres at an estimated cost of Rs. 36.13 lacs.

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश

पुलिस विभाग को ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के संबंध में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

उपायुक्त ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और उससे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के लिए तकनीकी उपायों के साथ-साथ जन-जागरूकता भी आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दिशा में नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि सभी कैमरे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हों। वर्तमान में पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर कुल 473 सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं।

बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चालान प्रक्रिया के साथ-साथ आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमों की जानकारी और उनके पालन से दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ओवरस्पीडिंग के मामलों को रोकने हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी पुलिस विभाग को दिए गए।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों पर समयबद्ध कार्रवाई कर, उसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचकूला में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए समिति में शामिल गैर-सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, नगर निगम के अधिकारी तथा समिति के अन्य गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर :  सेवा पखवाड़ा के तहत श्रम विभाग द्वारा इंफ्लेम अप्लायंसेज लिमिटेड, रायपुरुरानी ब्लॉक में सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रोहित बेरी, सहायक निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, अंबाला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों को मशीनों पर कार्य करते समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

साथ ही अग्नि सुरक्षा और प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, श्रमिकों को काम करते समय अपनी जिम्मेदारियों के बारे में भी अवगत कराया गया।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

इंद्रधनुष आडिटोरियम में आयोजित होगा ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा के राज्यपाल करेंगे मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकूला में 28 सिंतबर को ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर अशीम कुमार घोष कार्यक्रम में मुख्यअतिथि होंगे, जबकि लेडी गर्वनर श्रीमती मित्रा घोष और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद वर्ष 1971 से हरियाणा में बच्चों के लिए शानदार सेवाएं प्रदान कर रही है। परिषद बाल भवनों एवं लघु बाल भवनों के द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां चला जा रही है।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 4756 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 26 सिंतबर- जिला में खरीफ सीजन 2025-26 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 4756 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 440 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 298 मीट्रिक टन  और हैफेड द्वारा 587 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 911 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 2520 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

आयुक्त एव सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

उपायुक्त ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर:   हरियाणा हाउसिंग फॉर आल विभाग के आयुक्त एव सचिव मोहम्मद शाईन ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक शिकायत का एक तय समय सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का बारीकी से अध्ययन कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि वे रि-ओपन शिकायतों की शीघ्र ही समीक्षा करेंगे ताकि ऐसी शिकायतों का स्थाई समाधान किया जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी एसडीएम कालका से मिलकर कालका उपमंडल से संबंधित शिकायतों का निवारण करवाएं ताकि कोई शिकायत लंबित न रहे।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान सभी विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं। उन्होने कहा कि समाधान शिविर का उदेश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को अपनी समस्याओं के निवारण के लिए अलग अलग कार्यालयों में न जाना पड़े और एक स्थान पर उनकी समस्याओं का एक तय समय सीमा में समाधान हो । उन्होने अधिकारियों से आहवान किया कि वे समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लें और उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहंुचाना है।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार हरदेव, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री 30 सिंतबर को करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता -उपायुक्त

अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा

For Detailed

पंचकूला,26 सिंतबर : हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल, 30 सिंतबर को 3 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनसे लोकहित कार्यों को प्रभावी  ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*MC Chandigarh conducts Safaimitra Suraksha Shivir Organized under Swachhotsav at Sector 38*

For Detailed

*Chandigarh, September 26:-*  As part of the ongoing Swachhotsav – Swachhata Hi Seva 2025 campaign, the Municipal Corporation Chandigarh today organized a comprehensive health checkup camp for Safaimitras and their dependents under the banner of Safaimitra Suraksha Shivir.

The camp was held at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, and witnessed active participation from sanitation workers and their families.

The camp was inaugurated by Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, in the presence of Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, Dr. Inderdeep Kaur, Medical Officer of Health and other senior officials of MCC.

Various health screenings were carried out during the camp, including gynecological checkups, eye examinations, hearing tests, blood pressure and sugar testing and general blood investigations. A team of qualified doctors and paramedical staff ensured a smooth and professional health assessment for all participants.

Speaking on the occasion, MC Commissioner Sh. Amit Kumar emphasized the importance of regular health monitoring for sanitation workers who serve as the backbone of city cleanliness. He further stated that such camps will now be organized regularly to safeguard the health and hygiene of Safaimitras and their families.

The initiative reflects the Corporation’s continued commitment to not just cleaner surroundings but also better quality of life for those who keep our city clean.

The camp received a positive response and was another step forward in making Chandigarh a model city in inclusive urban management and employee welfare.

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

*Swachhata Hi Seva-Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath Shramdaan Campaign Organized in Chandigarh*

*Collective pledge for cleanliness in Chandigarh on Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti*

For Detailed

Chandigarh: September 25, 2025: The Union Minister of Housing and Urban Affairs, Shri Manohar Lal Khattar, today launched the Swachhata Hi Seva – Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath Shramdaan campaign in Sector 22 Market, Chandigarh. The event witnessed enthusiastic participation from officials, citizens, MWA, volunteers including Civil Defence and Safai Mitras, reaffirming the collective commitment towards the vision of a clean India. A massive Shramdaan activity was undertaken, where participants wholeheartedly joined hands to clean the surroundings.

The event, held on the occasion of Pandit Deendayal Upadhyay’s birth anniversary, began with a symbolic gesture of presenting a fruit basket to the daughter of a Safai Karamchari, followed by escorting the Chief Guest to the signature wall. A cloth bag distribution drive was also carried out to promote eco-friendly practices and discourage the use of single-use plastics. MoHUA also administered the ‘Swachhata ki Shapath’ to all participants, inspiring them to dedicate themselves towards cleanliness and sustainable living.

In his address, MoHUA Shri Manohar Lal Khattar emphasized the importance of community participation in ensuring the success of the Swachh Bharat Mission. He highlighted that cleanliness is not just a government initiative but a people’s movement that requires active involvement of every citizen. The MoHUA stressed that while cleanliness work was once considered uncommon or avoided by many, today it has become a people’s movement under the leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi. MoHUA underlined that Swachhata is our adornment, our culture, our nature, our karma, and our dharma. Without cleanliness, no achievement or expertise can truly shine, he added 

The Minister drew relatable examples, saying that just as we are naturally attracted towards cleanliness in people and surroundings, the same approach must be adopted in homes, shops, places of worship, schools, hospitals, community centres, and public spaces. He urged everyone to make cleanliness a daily practice rather than a one-day activity. Shri Khattar called upon all sections of society—including citizens, traders, students, and even media persons—to actively participate in the cleanliness drive, reminding that true change comes only when every individual contributes wholeheartedly.

Presen during the occasion were Sh. Nishant Kumar Yadav, IAS, Deputy Commissioner, Chandigarh; Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, Municipal Corporation; Ms. Isha Kamboj, HCS, SDM South, Dr. Inderdeep Kaur, MedicalOfficer of Health; and other officials of Municipal Corporation and Chandigarh Administration.

https://propertyliquid.com