*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

For Detailed

*Chandigarh, October 30:-* The Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Amit Kumar, IAS, convened a comprehensive review meeting with officials of Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh to address various municipal matters including pending Property Tax and Water Bill dues, Fire Safety compliance, Solid Waste Management (SWM) measures, and the installation of a Sewage Treatment Plant (STP) within the PGIMER campus.

The meeting, held at the MC Building, Sector 17, was attended by Col. G.S. Bhatti, Hospital Superintending Engineer, PGIMER, along with other senior officers, doctors, and MCC officials.

During the discussions, the Chief Fire Officer highlighted that several PGIMER buildings are functioning without the requisite fire safety systems and certifications. In response, PGIMER representatives informed that a fire safety audit is being conducted by CBRI, Roorkee, and 16 buildings have already been inspected. The Institute assured full compliance with fire safety norms and committed to implementing all observations of the Fire & Rescue Department within two months.

The Commissioner directed PGIMER authorities to clear all outstanding Property Tax and Water dues promptly to facilitate further action. Additionally, PGIMER assured adherence to Solid Waste Management Rules as a bulk waste generator and agreed to furnish details regarding Bio-Medical Waste compliance.

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, October 30:- This is for the information of the general public that due to road cut for laying of tertiary treated water pipeline at Transport Light Point, Madhya Marg dividing Sector 28/26, Chandigarh. Due to this road cut work, Transport Light Point, Madhya Marg dividing Sector 28/26, Chandigarh will be closed from 01.11.2025 (10.00 a.m.) to 03.11.2025 (10.00 p.m.).

General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त ने जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याएं रखकर समाधान करवाने की करी अपील

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 5 लोगों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्टूबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने गांव बूंगा के ग्रामीणों एक मोबाइल टावर लगा है, दूसरा लगाया जा रहा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है, एक टावर हटवाने की मांग पर कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में 5 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं की मुख्यमंत्री स्वयं मानिटरिंग करते हैं और समाधान शिविर से जुडते भी हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला विकास एव पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों व जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

चिन्हित अपराधों की जांच में लाएं तेजी-उपायुक्त

नशे के दूष्प्रभाव के बारे में युवाओं को करें जागरूक

पंचकूला, 30 अक्टूबर

For Detailed


उपायुक्त सतपाल शर्मा ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने ये निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों व नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

एसीपी दिनेश कुमार ने उपायुक्त को विस्तार से संगीन आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में 97 पुराने जंघन्य आपराधिक मामले ओर 3 नए एनडीपीएस मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।

जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट ने उपायुक्त को बताया कि एससी, एसटी के कुछ ऐसे मामलें हैं जिनका निर्णय अभी नही हुआ है। उन मामलों में आगे की तिथि दे दी गई है।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।

श्री सतपाल शर्मा ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

स्कूलों व काॅलेजों में करे विद्यार्थियो को जागरूक

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूलों, काॅलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें। आज के बच्चें हमारा कल का भविष्य है, उन्हें अपराधों एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूक करना बेहद जरूरी है। नशे को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को शिक्षण संस्थानों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए और नशा बेचने की शिकायत मिलने पर तुरंत सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।

एसीपी ने इस दौरान बताया कि गत दिनों में गांवों और काॅलोनिया, सेक्टरों आदि को मिलाकर लगभग सभी थानों पर डोर टू डोर अभियान चलाया गया है और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया हैं। इस दौरान नशे की गिरफत में पाए गए काफी लोगों की काउंसलिंग करवाकर उनका उपचार भी करवाया गया है।

ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में दवाईयों की दुकानों का लगातार मॉनिटरिंग व निरिक्षण किया जा रहा हैं। इनमें से किसी भी दवाई की दुकान पर नशे का कोई सामान नही मिला।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, डिस्ट्रक्ट अटार्नी मनोज वशिष्ट, डिप्टी सिविल सर्जन संदीप जैन, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला न्यायालय से सुपरिडेंटेट राहुल, राजकीय महाविद्यालय की प्रिंसीपल डा सीमा सिंह, एडीएफओ अनिता, ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com