31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव परेड ग्राउंड, सेक्टर-5 से झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को करेंगी रवाना

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर: उपायुक्त सतपाल शर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 31 अक्तूबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में परेड ग्राउंड, सेक्टर-5 से झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना करेंगी तथा प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाएंगी।

उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस दौड़ में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, महिलाएं तथा आम नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

रन फॉर यूनिटी परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर राजहंस सिनेमा, नाइट फूड स्ट्रीट, बैला विस्टा और हाफेड की बैक साइड से होते हुए पुनः परेड ग्राउंड में समाप्त होगी। दौड़ के समापन पर प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंचकूला में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह आयोजन एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देगा।
उन्होंने कहा कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता और समर्पण का प्रतीक है। प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश देंगे और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, नगराधीश जागृति, जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

पंचकूला में पहली बार होगा अटल बिहारी वाजपेयी जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट: विधानसभा अध्यक्ष ने की ट्रॉफियों का अनावरण

अटल ट्रॉफी के लिए 104 टीमें मैदान में उतरेंगी-पंचकूला में 6 से 11 नवम्बर तक होगा टूर्नामेंट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं का अहम योगदान- श्री हरविंद्र कल्याण

स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की पहल से युवाओं को मिलेगा गली क्रिकेट का बड़ा मंच- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने आज स्थानीय रैड बिशप, सैक्टर 1 में भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपयी जिला गली क्रिकेट टूर्नामैंट की विजेता और रनर-अप ट्रॉफीज का विधिवत अनावरण किया। इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला के चेयरमैन और पूर्व-विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चन्द गुप्ता भी उपस्थित थे।

स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी द्वारा पहली बार जिला गली क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन पंचकूला में 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस टूर्नामैंट का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित कर उन्हें नशे जैसी बुरी लत से दूर रखना है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने ट्रॉफीज का अनावरण करने उपरांत सम्बोधित करते हुए स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के चेयरमैन और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने चण्डीगढ़ के मेयर, पंचकूला के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए राजनीति के साथ-साथ सामाजिक जीवन में उल्लेखनीय कार्य किए हैं ।

उन्होंने कहा कि युवाओं की चिंता करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं अहम योगदान रहने वाला है । युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा मिले, इसके लिए उन्हें खेलों की ओर प्रोत्साहित करना आवश्यक है। खेल युवाओं को न केवल स्वस्थ रखता है, बल्कि उनके जीवन में अनुशासन की भावना जागृत करता है। खेल में हार-जीत उन्हें जीवन में संयम से रहने की प्रेरणा देता है। इस दिशा में स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला पिछले कई वर्षों से बेहतरीन कार्य कर रही है। इस गली क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपयी की याद में किया जा रहा है, जिन्होंने देश का नेतृत्व किया और सुशासन और अन्त्योदय का संदेश देते हुए देश को एक नई दिशा दी।

श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस गली क्रिकेट टूर्नामैंट के माध्यम से न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतर मंच मिलेगा, बल्कि वे खेलों को अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला के चेयरमैन और पूर्व-विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने बताया कि प्रथम जिला गली क्रिकेट टूर्नामैंट का उदघाटन 6 नवम्बर को पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया करेंगे, जबकि 11 नवम्बर को पारितोषिक वितरण समारोह में हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस गली क्रिकेट टूर्नामैंट में 104 टीमों के लगभग 1300 खिलाड़ी भाग लेंगे। मैचों का आयोजन पंचकूला के पांच ग्राउंडों में किया जाएगा। विजेता टीम को अटल ट्रॉफी और एक लाख रुपये तथा रनर-अप टीम को अश्वनी गुप्ता ट्रॉफी और 51,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, बैस्ट फील्डर, बैस्ट कैचर, बैस्ट बैटसमैंन, बैस्ट ऑलराउंडर और मैन ऑफ द टूर्नामैंट को 5100-5100 की राशि से सम्मानित किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामैंट में सभी मैंच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। मैच नॉकआउट पैटर्न पर होंगे। टूर्नामैंट में भाग लेने वाला खिलाड़ी जिला पंचकूला का स्थाई निवासी होना चाहिए। खिलाड़ियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी द्वारा खिलाड़ियों को निशुल्क टी-शर्ट उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रिफ्रैशमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी का प्रयास है कि इस गली क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन प्रतिवर्ष करवाया जाए ताकि हर वर्ष नये खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिले।

पूर्व-विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला पिछले लगभग 12 वर्षों से जिला में क्रिकेट, बैडमिंटन और कब्बडी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती आ रही है। सोसाइटी का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित कर उन्हें नशे जैसे सामाजिक बुराई से दूर रखना है, ताकि वे समाज, देश व प्रदेश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी द्वारा इस वर्ष युवाओं को गली क्रिकेट का बड़ा मंच उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी, सचिव एन डी शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ, बीजेपी युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, धर्मेन्द्र संधू, विनोद मित्तल, जितन्द्र महाजन, युवराज कौशिक, निपुण गुप्ता, अमरजीत कुमार, जी एस सोंखला, देवेन्द्र राणा , विरेन्द्र मेहता, गौतम राणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष और श्रीमती बेनू राव उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

*MCC issues challans to Banks and Institutions for littering and violations of Solid Waste Management Rules*

For Detailed

*Chandigarh, October 29:-* The Municipal Corporation Chandigarh has taken strict action against violations of the Solid Waste Management Rules by issuing challans of ₹13,401 each to Punjab and Sind Bank, Sector 24; Union Bank of India, Sector 47; Punjab National Bank, Sector 47; and the Estate Office. The challans were imposed after an MCC inspection team found heaps of garbage in open spaces containing slips and documents belonging to these institutions.

The violations were detected during routine cleanliness drives conducted under the Swachh Bharat Mission and the city’s solid waste management norms. The MCC team retrieved waste material bearing the names of the respective banks from different parts of the city, confirming improper disposal of institutional waste.

During the period from July to September 2025, the MCC has issued 7,684 challans to violators, including 6,380 for non-segregation of waste at source, 460 for improper disposal of construction and demolition waste, 687 to vendors for violations under SWM Rules, and 157 challans for sanitation and littering offences.

The Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Amit Kumar, IAS, has reiterated that all commercial, institutional, and residential establishments must strictly follow solid waste management norms. He warned that any form of littering or negligence towards public cleanliness will invite strict penalties.

 The MCC remains committed to maintaining Chandigarh’s reputation as one of the cleanest cities in India through consistent enforcement and public cooperation.

https://propertyliquid.com

31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

Paras Health Panchkula Rolls Out ‘Pink Panthers’ Initiative to Strengthen Breast Cancer Awareness and Early Detection

For Detailed

The hospital underscores its focus on women’s health through community engagement, survivor stories, and accessible screening aimed at promoting preventive care.

Panchkula, October 29, 2025: In a major push for women’s health and cancer awareness, Paras Health Panchkula has launched the ‘Paras Pink Panthers’ initiative to mark Breast Cancer Awareness Month. The campaign aims to inspire strength, hope, and early detection through community participation, expert consultations, and preventive screenings.

As part of the drive, Paras Health Panchkula is offering a Comprehensive Screening Package at just Rs. 500, which includes Mammography, PAP Smear, and Doctor Consultation, making preventive and diagnostic care more affordable and accessible for women across the region.

Mammography and clinical-breast exams conducted routinely can reduce breast-cancer mortality significantly — in low- and middle-income settings, evidence shows approximately a 30% reduction for women aged 50 and older through organised screening programmes. [1] Yet in India, the uptake of screening remains dismally low (just around 1.3% for women aged 45+ in a recent national survey). [2] 

The expert Oncology team at Paras Health Panchkula Present During Program includes Dr. Rajeshwar Singh (Director – Medical Oncology)Dr. Chitresh Aggarwal (Associate Director – Medical Oncology)Dr. Rajan Sahu (Associate Director – Surgical Oncology), Dr. Ishaan Allahabadi (Senior Consultant – Surgical Oncology), Dr. Jagandeep Virk (Senior consultant – Orthopaedics Oncology), and Dr. Romeeta Trehan (Senior Consultant – Radiation oncology).

Speaking on the occasion, Dr. Pankaj Mittal, Facility Director, Paras Health Panchkula, said, “At Paras Health Panchkula, we believe that awareness is the first step toward prevention. The Pink Panthers initiative reflects our ongoing commitment to women’s health, by making screening accessible, empowering survivors to share their journeys, and encouraging every woman to take charge of her wellbeing. Early detection truly saves lives, and we want to make that message reach every home. Our Rs. 500 Comprehensive Screening Package removes a major barrier, cost, and encourages women to act before symptoms arise.”

The launch event featured the ‘Honsla Meet,’ a gathering of the Paras Cancer Support Group, which brought together cancer survivors, healthcare experts, and community members. The event included awareness talks, inspirational survivor stories, recognition of Pink Champions, and on-site breast cancer screenings.

With a strong focus on community-led healthcare, Paras Health Panchkula continues to champion preventive care and cancer awareness. Backed by a multi-disciplinary team and advanced facilities, the hospital remains dedicated to providing compassionate, expert-led care that safeguards women’s health at every stage of life.

https://propertyliquid.com

31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

*MC Commissioner issues strict directions for removal of encroachments on Municipal Corporation Land*

For Detailed

*Chandigarh, October 29:-* Reiterating a zero-tolerance policy towards encroachments, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh, issued strict directions to all concerned officers up to the level of Chief Engineer to ensure complete removal of encroachments from MC land within their respective jurisdictions.

During a review meeting held today, the Commissioner emphasized that every officer shall furnish a certificate confirming the status of encroachment removal by 15th November 2025, and thereafter, such certification shall be submitted on the 15th of every month without fail.

Sh. Amit Kumar directed that any temporary encroachment detected on MC land must be cleared within seven days, while cases of permanent encroachment shall be reported immediately to higher authorities for necessary action and removal after obtaining approval from the competent authority.

The Commissioner further instructed the concerned area JE/SDE/XEN (Roads) to conduct a detailed field inspection of Sector 25, Janta Colony, Chandigarh, and submit a comprehensive report identifying MC-owned land and highlighting any instances of encroachment. They have also been tasked with preparing an action plan for fencing MC land and detailing its proposed land use to prevent future encroachments.

The Commissioner further stressed that accountability shall be fixed on officers failing to comply with these directions. The Municipal Corporation is committed to protecting public land and ensuring its planned and transparent utilization for the benefit of citizens, he added.

https://propertyliquid.com