महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हरियाणा महिला आयोग : रेनू भाटिया

महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हरियाणा महिला आयोग : रेनू भाटिया

हरियाणा महिला आयोग महिला सशक्तिकरण की दिशा में कर रहा है ठोस कार्य : अध्यक्ष

एनआरआई मामलों से लेकर साइबर क्राइम तक, महिला आयोग कर रहा है सक्रिय पहल

For Detailed

पंचकूला, अक्टूबर 16: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेनू भाटिया ने कहा कि आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, शिकायतों की जांच और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं की जीवन के सभी क्षेत्रों में पूर्ण और समान भागीदारी सुनिश्चित करना है।

श्रीमती रेनू भाटिया आज सेक्टर-2 स्थित आयोग के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने आयोग के समक्ष प्रस्तुत महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों और आयोग द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समय आयोग के पास 30 से 35 एनआरआई से जुड़े मामले हैं, जिनमें आयोग पुलिस, दूतावास और विदेश मंत्रालय के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

श्रीमती रेणु भाटिया ने बताया कि आयोग द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। अब तक आयोग द्वारा इस दिशा में 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, कार्यस्थलों पर भी महिलाओं को पॉक्सो एक्ट और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि आयोग न केवल महिलाओं से संबंधित मुद्दों का अध्ययन करता है, बल्कि उनकी कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कार्य करता है। आयोग महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामलों की जांच करता है, संवैधानिक और कानूनी उल्लंघनों का समाधान करता है तथा महिलाओं को उनके परिवार और समुदाय में आने वाली समस्याओं से राहत दिलाने का प्रयास करता है। आयोग महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों का स्वतः संज्ञान भी लेता है और यह सुनिश्चित करता है कि उनके साथ उत्पीड़न या भेदभाव न हो

https://propertyliquid.com

महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हरियाणा महिला आयोग : रेनू भाटिया

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 16: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बरवाला व जीतपूर में 3 अवैध काॅलोनी में 6 डी0पी0सी0 व रोड नटवर्क को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री सुशील, उपमण्डल अभियंता, डिवीजन-1, एच0एस0वी0पी0 पंचकूला, श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, पचंकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

​​जानकारी देते हुए डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग द्वारा बताया गया कि कोई भी निर्माण या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति से किसी प्रकार का अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित करता पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखी जाऐगी। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हरियाणा महिला आयोग : रेनू भाटिया

*Road Committee MC Chandigarh approves major road and infrastructure projects of Rs.*

*Chandigarh, October 16:-*

For Detailed

The 3rd meeting of the Road Committee of the Municipal Corporation, Chandigarh was held today under the chairmanship of Sh. Dalip Sharma, Councillor and attended by Committee Members including Smt. Sarabjit Kaur, Sh. Gurcharanjit Singh, Smt. Suman Devi, Smt. Nirmala Devi, Sh. Manaur, Maheshinder Singh Sidhu along with the concerned officers of the Municipal Corporation.

During the meeting, the Committee members asked the concerned officers to start the recarpetting work of roads soon for which the tenders have already been called.

The Committee also reviewed and discussed various development proposals amounting to ₹59.29 lakhs. The key projects considered included:

• Improvement of roads and parking near Army Hospital, Sector 47-A at an estimated cost of Rs. 9.67 lacs.

• Repair of road cuts in Bapu Dham Colony, sector 26 at an estimated cost of Rs. 24.07 lacs.

• Fixing of GI chain link fencing in ABC Centre at Raipur Kalan at an estimated cost of Rs. 2.23 lacs.

• Completion work of the Veterinary Hospital and sick animal building at Gaushala Raipur Kalan at an estimated cost of Rs. 23.32 lacs.

After detailed deliberations, the Committee recommended all works for administrative and technical approval, ensuring their timely execution for the convenience and welfare of the public.

https://propertyliquid.com