IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date without
late fee for submission of exam form for December, 2025 Term-end Examinations upto 20 th
October, 2025 for ODL & online programmes (Pen & Paper and CBT Mode).
Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director of IGNOU Regional Centre
Chandigarh informed Regional Centre Chandigarh has expressed that all students are
advised to carefully select and fill their Examination Centre code while submitting the online
examination form, as no request for change of centre will be entertained at a later stage.
The eligible students can apply for registration for December 2025 TEE through the Student
Portal on the Samarth Platform. Students are required to login to their account at the link :
https://exam.ignou.ac.in/ and submit the exam form up to 20 th October 2025 (without late
fee).

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*उपायुक्त ने बाल श्रम अधिनियम और बन्धुआ मजदूरी अधिनियम के तहत गठित जिला समितियों की बैठक की करी अध्यक्षता*

*बाल मजदूरी के खिलाफ निरीक्षण करने के दिए निर्देश*

*भटठो पर कार्यरत श्रमिको को प्रदान की जाएं सभी मूलभूत सुविधाएं- उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में बाल श्रम अधिनियम के तहत जिला टाॅस्क फोर्स कमेटी व बन्धुआ मजदूरी अधिनियम के तहत जिला चैकसी समिति की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। जिसमें कमेटियो के जिला अधिकारियों व गैर-सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि टीम द्वारा समय-समय पर बाल मजदूरी के खिलाफ निरीक्षण करे, ताकि बाल मजदूरी को रोका जा सके। इस बारे में एक जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए व जिसमें इस अभिशाप को खत्म करने बारे लोगो को बताया जाए व बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि भटठो पर कार्यरत श्रमिको को सभी मूलभूत सुविधाए प्रदान की जाए। इसके लिए उन्होने भटठा मालिको को उक्त निर्देशों की दृढता से पालना करने के भी निर्देश दिए। उन्होने जिला अधिकारियो को निर्देश दिए की वह बाल श्रम अधिनियम व बन्धुआ मजदूरी अधिनियम के तहत समय-समय पर जांच पडताल करते रहे।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकंात कटारिया, कालका के एसडीएम संयम गर्ग, बाल कल्याण परिषद पंचकूला की अध्यक्षा वीना, सदस्य योगेश्वरी, एसीपी विक्रम नेहरा, सहायक श्रम आयुक्त अंजना, लेबर इंस्पेक्टर तेजबीर सिंह, अतिरिक्त डीसीपीओ रेखा सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत नए प्रावधानों से लोगों को किया जाए जागरूक- उपायुक्त*

*विभिन्न सेवाओं के लिए जन्म और मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य*

*जिला में जन्म और मृत्यु पंजीकरण की दिशा में हो रहा है बेहतरीन कार्य*

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्व्य समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने निर्देश दिए कि जिलावासियों को जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के नए प्रावधानों से जागरूक करवाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम के तहत शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला, ड्राईविंग लाईसेंस और वोटर लिस्ट बनाने, विवाह पंजीकरण, पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके अलावा मृत्यु के ऐसे मामले जिनमे पुलिस कार्यवाही जारी है, संबंधित पुलिस स्टेशन के आईओ को नजदीकी रजिस्ट्रेशन सैंटर को मृत्यु की जानकारी देना अनिवार्य है। जिला में कुल 15 जन्म और मृत्यु पंजीकरण केंद्र हैं।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य संबंधित विभागों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि वे जन्म और मृत्यु पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि वे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में नोटिस बोर्ड के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि स्कूल में दाखिला लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है।

रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु डाक्टर संदीप जैन ने बताया कि जिला मंे जन्म और मृत्यु पंजीकरण का कार्य बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है। सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत इस सेवा को तय समय सीमा में लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जन्म और मृत्यु पंजीकरण से संबधित कुल 1648 मामलों में से 1646 को पूरा किया जा चुका है जबकि 2 मामले प्रगति में हैं।

इस अवसर पर एसीपी विक्रम नेहरा , तहसीलदार सुरेश कुमार, रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु डाक्टर संदीप जैन, एसए डॉ अमित कुमार आर्य, राज्य प्रतिनिधी प्रदीप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*उपायुक्त ने बार एसोसिएशन सदस्यों से की मुलाकात, समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन*

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के निमंत्रण पर जिला न्यायालय परिसर का दौरा किया और अधिवक्ताओं व एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

बार एसोसिएशन की ओर से उपायुक्त का शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बार एसोसिएशन की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और प्रशासन की ओर से इनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विशेष रूप से न्यायालय परिसर में पार्किंग और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि बार एसोसिएशन को यदि भविष्य में भी कोई समस्या आती है , तो वे उन्हें सीधे अवगत करवा सकते हैं। प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान श्री राकेश शर्मा, बार काउंसिल के सदस्य व अनुशासन समिति हरियाणा के चेयरमैन श्री राजकुमार चौहान, पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर सिंह बिधरान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जसबीर सिंह थौल, एडवोकेट संतोष शर्मा, एडवोकेट विनोद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*अवैध खनन पर सख्ती: उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वायड को दी निरंतर छापेमारी की हिदायत*

*15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश*

For Detailed

*अप्रैल से सिंतबर 2025 तक अवैध खनन में संलिप्त 220 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड 41 लाख 36 हजार 850 रूपये का जुर्माना वसूला और 8 एफआईआर की दर्ज*

पंचकूला, 8 अक्तूबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी करने और हर 15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वर्तमान में जिले में कुल 6 माइनिंग साइट्स आबंटित हैं, जिनमें से 2 कालका और 4 पंचकूला में स्थित हैं।

*सख्त कार्रवाई के निर्देश*

उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड को निर्देशित किया कि कालका और पंचकूला उपमंडलों में संभावित अवैध खनन स्थलों पर सतत निगरानी और छापेमारी की जाए। अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

*पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई और नाके*

उपायुक्त ने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य प्वाइंट्स पर नाके लगाने और वहां वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर उसकी प्रति उपायुक्त कार्यालय को भेजने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं कभी भी नाकों का निरीक्षण कर सकते हैं।

*जब्त वाहनों की पार्किंग के लिए समिति गठित*

अवैध खनन में जब्त किए गए वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए उन्होंने एसडीएम कालका की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। इसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, माइनिंग अधिकारी और पुलिस विभाग का प्रतिनिधि सदस्य होंगे। यह समिति मामले का अध्ययन कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी।

*सितंबर में 34 वाहनों को जब्त किया गया, 14 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला और तीन एफआईआर भी दर्ज की गई*

बैठक में जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अप्रैल 2025 से सिंतबर 2025 तक जिला में अवैध खनन में संलिप्त 220 वाहनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा 1 करोड 41 लाख 36 हजार 850 रूपये जुर्माना वसूला गया है और 8 एफआईआर भी दर्ज की गई है। वंही सितंबर 2025 में 34 वाहनों को जब्त किया गया। जिनसे 14 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया और 3 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, माईनिंग इंस्पेक्टर अतुल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक मेहरा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रमिंद्र सिंह, सहायक जिला वन अधिकारी अनिता, इंस्पेकटर एसईएनबी दीप चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com