एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण 

मंडी सचिव को दिए उठान में तेजी लेन कि निर्देश 

पंचकूला, 7 अक्तूबर-  

For Detailed

एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने  धान खरीद  का आज पंचकुला सेक्टर 20 मंडी में ओचक  निरीक्षण किया।

उन्होंने मंडी में धान की बोरियों का वजन भी चेक किया,

असमय बारिश के कारण धान में मॉइस्चर बढ़ जाता है । उन्होंने मंडी सचिव को असमय बारिश होने की स्थिति में धान को तिरपाल से पूरी तरह ढकने के निर्देश दिए ताकि धान में ज़्यादा मॉइस्चर न आए और उठान कार्य में देरी न हो। 

उन्होंने मंडी सचिव को धान के उठान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने मंडी में आए किसानों से पेयजल,ओर अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की । सभी किसानों ने प्रशासन द्वारा दी जारी सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई । 

इस अवसर पर मंडी सचिव बलदीप सिंह, आढ़ती तथा मंडी के अन्य कर्मचारी और किसान मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

*श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती* 

*स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

*महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को सत्य, मर्यादा और मानवता का ऐसा संदेश दिया, जो आज भी करता है हमारा मार्गदर्शन*

*कुमारी आरती सिंह राव ने सफाई मित्रो को किया सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- महर्षि वाल्मीकि जयंती आज बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ‘संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से महर्षि वाल्मीकि का जिला स्तरीय समारोह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। 

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवी नगर, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया सहित अनेक  गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम के आरंभ में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 

*महर्षि वाल्मीकि केवल एक कवि नहीं, बल्कि समानता और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक*

 कुमारी आरती सिंह राव ने महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को सत्य, मर्यादा और मानवता का ऐसा संदेश दिया, जो आज भी हमारे जीवन का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने रामायण जैसी महान और अमर रचना के माध्यम से हमें सिखाया कि व्यक्ति अपने कर्मों और आत्मबल से अपने जीवन को ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है, चाहे उसका जन्म किसी भी परिस्थिति में क्यों न हुआ हो। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि ज्ञान, साधना और सेवा के बल पर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है। वे केवल एक कवि नहीं, बल्कि समानता और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक हैं।

*सरकार “स्वस्थ हरियाणा – स्वच्छ हरियाणा” के मिशन को आगे बढ़ा रही है*

 कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि आज हमारा देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में भी उसी भावना को आगे बढ़ा रही हैं। महर्षि वाल्मीकि जी ने कहा था कि “स्वच्छता ही ईश्वर की निकटता का मार्ग है। इसी विचार को अपनाते हुए हम “स्वस्थ हरियाणा – स्वच्छ हरियाणा” के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके तहत हर नागरिक को स्वच्छ वातावरण, बेहतर अस्पताल और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार जारी है।

*सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है*

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए भी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। सफाई कर्मी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये और सीवरेज की सफाई के दौरान  मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि जब सोच साकारात्मक हो, कर्म सच्चे हों और उद्देश्य सेवा का हो तो सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से महर्षि वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए  एक स्वच्छ, स्वस्थ और समान समाज के निर्माण में अपनी पूरी निष्ठा से योगदान देने का आह्वान किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मत्री कुमारी आरती सिंह राव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच सफाई मित्रों को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने सार्थक स्कूल सेक्टर-12 की नौवीं कक्षा की छात्रा रीमा को भी सम्मानित किया, जिन्होंने बहुत ही शानदार ढंग से महर्षि वाल्मीकि की जीवनी और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। 

*महर्षि वाल्मीकि जी के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें-विधायक शक्ति रानी शर्मा*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग में समानता , शिक्षा और संस्कृति के प्रचार प्रसार का कार्य कर रही है। महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्श यह प्ररेणा देते है कि हम समाज में समरसता, भाईचारा और मानवता का संदेश जन-जन तक पंहुचाए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर महर्षि वाल्मीकि जी के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाए और एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। 

 *महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं और आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक , कर रहे है सबका मार्गदर्शन-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता*

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन हम सबके  लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। एक गरीब और साधारण परिवार में जन्में महर्षि वाल्मीकि ने दुनिया के सबसे प्रेरणादायक ग्रंथ रामायण की रचना की। वे संस्कृत के विद्वान थे और उन्हेांने संस्कृत में रामायण महाकाव्य की रचना की जिसमे लगभग 24 हजार संस्कृत के श्लोक है । उन्होंने कहा की महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं और आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक है और हमारा मार्गदर्शन कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से महर्षि वाल्मीकि द्वारा दिखाए सत्य, समरसता और भाईचारे के मार्ग पर चलने का आह्वान किया ताकि हम भारत को पुन विश्वगुरु बना सके। 

इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, राकेश वाल्मीकि और सफाई मित्र उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com