अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रखने के दिए निर्देश
पुनः अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करे विभाग- उपायुक्त
For Detailed
पंचकूला, 1 अक्तूबर-उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत कालोनियों को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि जिला में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रखा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अवैध अतिक्रमण हटने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका द्वारा पेरिफेरी नियंत्रण अधिनियम एवं पंजाब अनुसूचित सड़कें और नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास प्रतिबंध अधिनियम 1963 के तहत अपने क्षेत्रों में अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही कर रिपोर्ट आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला नगर योजनाकार संजय नारंग ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि मई से अगस्त 2025 की अवधि के दौरान 10 डेमोलेशन ड्राईव की अनुसूची को मंजूरी दी गई, जिनमें से 7 डेमोलेशन ड्राईव सफलतापूर्वक चलाए गए। इन अभियानों के दौरान 14 अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क नेटवर्क और डीपीसी तथा 2 अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त किया गया।
उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान, जिला पंचकूला में परिधि नियंत्रित क्षेत्र में अधिनियम 1963 की संख्या 41 के अंतर्गत 9 नए अवैध निर्माण रेवेन्यू एस्टेट ग्रिडां, कजियाना, बरवाला, मल्लाह, फतेहपुर दीवानवाला, बार, चरणियां, चिकन और ग्रिडां में और शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 के संख्या 8 के अंतर्गत 7 अनधिकृत कॉलोनियाँ रेवेन्यू इस्टेट बतौड, बिटना, बतौड, प्लसारा, मौली, मानक टाबरा और मौली में पाई गई। जिनके विरुद्ध संबंधित अधिनियमों/नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस विभाग को 13 शिकायतें एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजी गई हैं।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया, एसीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार कालका श्री विवेक गोयल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री अनिल कंबोज, एडीएफओ श्रीमती अनीता, एनएचएआई चंडीगढ़ के सीनियर इंजीनियर श्री इंजमाम उल हक, नगर निगम पंचकूला के जेई श्री सुशील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://propertyliquid.com