World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

For Detailed

Chandigarh, September 28, 2025 : In a powerful blend of fitness, community spirit and public health awareness, Shalby Multispeciality Hospital, in collaboration with the Municipal Corporation Chandigarh and The Thumpers Café, hosted a World Heart Day Bikeathon that saw over 300 motorcycle riders from across the Tricity come together to champion heart health and cleanliness.

The morning began at the Municipal Corporation Office, Chandigarh, with a spirited Nukkad Natak spreading the message of the Swachh Bharat Mission and inspiring citizens to keep their surroundings clean. The rally was flagged off by Dr Inderdeep Kaur, Medical Officer of Health, Chandigarh, as riders throttled their engines to spread the call for an active, heart-healthy lifestyle.

On reaching Shalby Hospital Mohali, participants joined an interactive emergency preparedness session led by Dr Lovel Gupta, Head – Emergency & Trauma Services, who shared vital tips on responding swiftly and effectively during cardiac or other medical emergencies.

Dr Arvind Kaul, Director – Cardiac Sciences, Shalby Mohali, said: “Heart health begins with simple lifestyle choices. Rides like this remind us to stay active and seek timely care to prevent heart disease.”
Dr Honey Sharma, Senior Consultant – Interventional Cardiology, added: “Many young people face preventable heart problems. Awareness and proactive check-ups can save lives.”
Gladwin Sandeep Nayyar, Chief Administrative Officer, noted: “This Bikeathon seamlessly brought together heart health, fitness and the vision of a cleaner city — a movement powered by community spirit.”

The initiative reaffirmed Shalby Mohali’s commitment to preventive cardiac care, emergency readiness and healthier, cleaner communities for the future.

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

*अश्विन नवरात्र के सातवें दिन तीनो मंदिरों में आया 28 लाख 07 हजार 780 रूपये  चढावा*

*57,000 श्रद्धालुओं ने किए माता मनसा देवी के दर्शन*

For Detailed

पंचकूला, 28 सितंबर: अश्विन नवरात्र मेले के सातवें दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 28 लाख 07 हजार 780 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 57,000  श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। 

    उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 32 हजार 368 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 48 हजार 982 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 26 हजार 430 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 31 नग और काली माता मंदिर कालका में  चाँदी के 44 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए ।

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

*देश की तरक्की में श्रमिक वर्ग का योगदान अतुल्नीय-शक्ति रानी शर्मा*

*श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत*

*सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं*

For Detailed

पंचकूला, 28 सितंबर : कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि देश की तरक्की में श्रमिक वर्ग का योगदान अतुल्नीय है। चाहे इमारते हो, सडक हो, पुल हो या कोई भी निर्माण कार्य इन सबकी नीवं हमारे श्रमिक भाई बहन ही रखते है। 

श्रीमती शक्ति रानी शर्मा आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर-1 में आयोजित जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी  की अध्यक्षता में गुरूग्राम में आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का  लाईव टेलिकास्ट किया गया, जिसे सभागार में उपस्थित सभी अतिथिगण और श्रमिकों ने बडे ही उत्साहपूर्वक देखा और सुना। 

श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हमारे श्रमिक भाई-बहनों के अथक प्रयासों से ही हमारे देश की प्रगति की इमारत मजबूत हो रही है। इसलिए, यह आवश्यक है कि हम उन्हें उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका सीधा लाभ श्रमिकों व उनके परिवारजनों को मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि जिन श्रमिकों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे शीघ्र अतिशीघ्र करवा लें ताकि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ ंका लाभ उठा सके। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और श्रम विभाग श्रमिकों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है। आज का यह कार्यक्रम न केवल श्रमिकों को जागरूक करेगा बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी करेगा। 

श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने हरियाणा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार (भवन और अन्य निर्माण में लगे श्रमिकों के लिए)  श्रम विभाग के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और लाभों  का उल्लेख करते हुए कहा कि मातृत्व  लाभ योजना के तहत श्रमिक महिलाओं को मातृत्व के दौरान 36 हजार रुपये का मातृत्व लाभ प्रदान किया जाता है। पंजीकृत कामगारो के बच्चों को पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक 8 हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक की वार्षिक वित्तीय सहायता  प्रदान की जाती है। इसी प्रकार कामगारों के बच्चों को व्यवसायिक संस्थानों में हाॅस्टल सुविधा हेतू 1 लाख 20 हजार रुपये तक की सहायता राशि का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि घातक बीमारियों के इलाज के लिए 1 लाख रुपये की सहायता और मकान की खरीद व निर्माण हेतू 2 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि आज उन्हें श्रमिकों के साथ बैठकर गुरुग्राम से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संबोधन को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रमिक समाज की भलाई के लिए कार्य करता है और कोई भी निर्माण चाहे वो भवन हो, कार्यालय हो श्रमिकों के बिना अधूरा है। 

इस अवसर पर उपश्रमायुक्त श्री नविन शर्मा, सहायक निदेशक श्रम विभाग सुनील नंदा, सहायक श्रमायुक्त अंजना गोयल सहित श्रम विभाग के अन्य अधिकारी व श्रमिक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

*राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने सेक्टर-20 सामुदायिक केंद्र में दुर्गा पूजा समारोह का किया शुभारंभ*

*धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ लिया दुर्गा पूजा में भाग*

*दुर्गा पूजा जाति, पंथ और समुदाय की सीमाओं से परे लोगों को एक साथ लाती है – राज्यपाल*

For Detailed

पंचकूला  सितंबर 28: हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने आज पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित सामुदायिक केंद्र में दुर्गा पूजा समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ दुर्गा पूजा में भाग लिया और प्रदेशवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन ट्राईसिटी दुर्गा बाड़ी द्वारा किया जा रहा है, जो पंचकूला में सामाजिक-सांस्कृतिक पहलों और धर्मार्थ गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाला एक सक्रिय युवा संगठन है। दुर्गा पूजा समारोह 1 अक्टूबर तक सामुदायिक केंद्र सेक्टर-20 में आयोजित किया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने कहा कि, दुर्गा पूजा केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह धर्म, साहस और बुराई पर अच्छाई की विजय जैसे शाश्वत मूल्यों की पुनः पुष्टि है। यह उत्सव जाति, पंथ और समुदाय की सीमाओं से परे जाकर लोगों को एक साथ लाने का कार्य करता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह पर्व समाज के सभी वर्गों की भागीदारी को बढ़ावा देता है, चाहे वह आयोजन समितियों के माध्यम से हो, सांस्कृतिक और कलात्मक प्रस्तुतियों के रूप में हो या फिर सामूहिक उत्सव के तौर पर। यह सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द का अनुपम उदाहरण है।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा,  और ट्राईसिटी दुर्गा बाड़ी के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

*महिला सशक्तिकरण और स्वस्थ परिवार एक-दूसरे के पूरक – राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष*

*राज्यपाल ने पंचकूला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ‘‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत*

*मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाई हैं अनेक योजनाएँ- राज्यपाल*

*हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कर रही है अनुकरणीय कार्य – राज्यपाल*

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने में महिलाओं का अहम योगदान होगा – हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन सैनी*

For Detailed

पंचकूला, 28 सितंबर: हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और स्वस्थ परिवार एक-दूसरे के पूरक हैं। जहाँ महिला सशक्त होती है, वहाँ परिवार अधिक जागरुक, शिक्षित और संगठित होता है और जहाँ परिवार स्वस्थ होता है, वहाँ महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। 

राज्यपाल श्री असीम कुमार घोष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आज इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकूला में आयोजित ‘‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थीं । 

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं को वह अधिकार और अवसर देना आवश्यक है जो उन्हें आत्मनिर्भर, सुरक्षित और समाज में समान भागीदारी वाला बनाए। उन्होने कहा कि उन्हे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भर नारी जैसी अनेक योजनाएँ चलाई हैं, जिनका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है।

राज्यपाल श्री असीम कुमार घोष ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें ’महिला सशक्तिकरण एवं स्वस्थ परिवार’ जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा करने का अवसर मिला है। हमारा समाज सदियों से महिलाओं की भूमिका को परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में सम्मान देता आया है। लेकिन आज समय की माँग है कि हम इस सम्मान को केवल शब्दों तक सीमित न रखें, बल्कि उसे वास्तविकता में बदलें।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की सराहना करते हुए राज्यपाल श्री असीम कुमार घोष ने कहा कि परिषद 1971 से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकरणीय कार्य कर रही है। परिषद् बाल भवनों, लघु बाल भवनों, बाल गृहों, और विभिन्न कार्यक्रमों जैसे दत्तक ग्रहण, स्पेशल एडॉप्शन, कोचिंग कक्षाएं, नशा मुक्ति केंद्र और ओपन शेल्टर होम के माध्यम से लगभग 1 लाख 25 हजार बच्चों, युवाओं और युवतियों को प्रतिवर्ष लाभान्वित कर रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् का अध्यक्ष होने के नाते यह उनके  लिए गर्व का विषय है कि परिषद् द्वारा कुल 704 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से नया जीवन और परिवार प्रदान किया गया है। जिसमें 528 बच्चे देश में और 176 बच्चे विदेशों में गोद दिए जा चुके हैं। यह कार्य समाज के प्रति परिषद् की संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है। इस महान उपलब्धि के लिए  परिषद् बधाई के पात्र हैं। 

इस अवसर पर उन्होंने आहवान किया कि सब मिलकर एक ऐसे हरियाणा का निर्माण करें, जहाँ हर बेटी को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार मिले और जहाँ हर परिवार स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त हो। 

इससे पूर्व राज्यपाल ने इंद्रधनुष आडिटोरियम परिसर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को दर्शाते स्टाल्स का अवलोकन किया और योजनाओं के बारे में जानकारी ली। 

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन सैनी ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् वर्ष 1971 से हरियाणा में बच्चें के लिए बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही है। परिषद् बाल भवनों एवं लघु बाल भवनों के माध्यम से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ज्ञान वर्धक एवं स्वास्थ्य वर्धक गतिविधियां चला रही हैं, जिनमें कंप्यूटर केंद्र, क्राफ्ट केंद्र, शिशु पालन केंद्र, बाल पुस्तकालय, मॉडल डे केयर केंद्र, प्रतिभा खोज कार्यक्रम आदि शामिल है। इसके अलावा परिषद द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए प्रयास स्कूल, वर्चुअल क्लासेज, नशा मुक्ति केंद्र, परिवार परामर्श केंद्र चलाने के साथ साथ गरीब बच्चों के लिए ओपन शेल्टर होम भी चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा परिषद द्वारा गरीब एवं जरुरतमंद बच्चों के लिए कोचिंग एवं मार्गदर्शक कक्षाएं भी चलाई जा रही है। 

श्रीमती सुमन सैनी ने कहा कि ‘‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” कार्यक्रम का उदेश्य महिलाओं को सशक्त करने के साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करना है। एक स्वस्थ और सशक्त नारी घर की धुरी, परिवार की पालनहार और मजबूत समाज की निर्माता होती है, परंतु आज की भागदौड में महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाती। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हैं जिन्होने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार से ‘‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ करके महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने  सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने पडोस, गांव और शहरांे में भी महिलाओं को इस अभियान के बारंे में अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा  कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने में महिलाओं का अहम योगदान होगा। 

इस अवसर पर बाल कुंज छछरौली के बच्चों द्वारा पोषण और स्वच्छता पर आधारित एक शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। 

इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती सुषमा गुप्ता, राज्यपाल के सचिव श्री दुष्मंत कुमार बेहेरा, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय मितल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर सहित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com