*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*योग प्रशिक्षकों द्वारा योग आसनों के बारे में किया जाएगा जागरूक*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- आयुष विभाग हरियाणा द्वारा 10वा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 सितंम्बर 2025 को मनाया जा रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय “आयुर्वेदा फॉर पीपल एंड प्लैनेट”  है। 

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप मिश्रा ने बताया कि 10 वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा कल 23 सितंबर को आशियाना काॅम्पलेक्स, गांव अभयपुर, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोेजन किया जाएगा।

 इस निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण किया जाएगा। इसमें कैम्प में योग प्रशिक्षक द्वारा रोगियों को उनके रोग से संबन्धित योग आसनों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त औषधीए पौधों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

*उत्तराखंड ने एचआईवी/एड्स जागरूकता पर क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता जीती*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर : ज्ञान और जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, उत्तराखंड की टीम ने आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

     यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक डॉ. सुखवीर सिंह महला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

   प्रतियोगिता में नौ राज्यों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड ने भाग लिया। प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व उसकी विजेता टीम ने किया, जिसने एचआईवी/एड्स और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा की।

    क्विज का समापन पंजाब के दूसरे, हरियाणा के तीसरे और दिल्ली के सांत्वना पुरस्कार जीतने के साथ हुआ।

     इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने किया, जिसमें लगभग 300 छात्रों के लिए एक ओपन क्विज के साथ-साथ रंगोली और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएँ भी शामिल थीं। क्षेत्रीय प्रश्नोत्तरी के निर्णायक मंडल में डॉ. सुशील माही, प्रो. (डॉ.) अलका शर्मा और डॉ. आर्य शामिल थे। निर्णायक मंडल में डॉ. राजीव बातिश और श्री जोगिंदर लाठर शामिल थे। संयुक्त निदेशक (आईईसी) श्री राम कुमार शर्मा इस आयोजन के समग्र प्रभारी थे।

इस प्रतियोगिता ने छात्रों और अधिकारियों को स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर देने के लिए सफलतापूर्वक एक मंच प्रदान किया।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

*मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी सहित पहले नवरात्र पर किए माता मनसा देवी के दर्शन, लिया आशीर्वाद*

*प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की करी कामना*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी सहित अश्विन नवरात्रे के प्रथम दिन आज माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

    मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला पंहुचकर हवन यज्ञ में भाग लिया और आहुति डाली।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने मुख्यमंत्री को माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर उपायुक्त सतपाल शर्मा, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

*केंद्र और प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल रही है- मुख्यमंत्री* 

*पंचकूला में राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समरोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि*

*प्रदेश के लोगों को शरदीय नवरात्रों की बधाई दी*

*अग्रवाल समाज से प्रदेश के विकास में योगदान देने का किया आह्वान*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर:   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर ’सबका साथ , सबका विकास’ की नीति पर कार्य कर रही है। जिस प्रकार से महाराजा अग्रसेन अपने राज्य में बसने वाले हर व्यक्ति को एक ईंट और एक सोने की मोहर भेंट कर सहयोग करते थे, उनकी इसी समावेशी और दूरगामी सोच को आधार बनाकर सरकार अपनी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। 

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा सरकार की ’संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना’ के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय ’महाराजा अग्रसेन जयंती’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सर्वप्रथम लोगों को शरदीय नवरात्रों की बधाई दी और महाराजा अग्रसेन को नमन किया। उन्होंने अग्रवाल समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज सदैव देश व समाज के लिए और उससे भी बढ़कर सम्पूर्ण मानवता के लिए महान सेवाएं प्रदान करता रहा है। उन्होंने समाज के कई महापुरुषों का नाम लेते हुए कहा कि जिस क्षेत्र पर नजर डालें, हर क्षेत्र में अग्रवाल समुदाय के लोगों की भूमिका देखने को मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रवाल समाज मुख्यतः व्यापार और उद्योग से जुड़ा है।  हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उद्योग और व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार की नीतियों के कारण आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ’हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड’ का गठन किया है। हमने हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद रखें। 

उन्होंने बताया कि आज नवरात्रों से देशभर में जीएसटी में हुए सुधारों को लागू किया जा रहा है, इससे व्यापारी वर्ग में विशेष उत्साह है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अग्रवाल समाज द्वारा एक धन्यवाद पत्र भेजा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि व्यापारियों के लिए ई-रिफंड की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। कराधान के क्षेत्र में ई-पंजीकरण, कर की ई-अदायगी एवं रिटर्न की ई-फाइलिंग, ई-निविदा और सी-फार्म जारी करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा हेतु माल के अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए ’ई-वे बिल योजना’ शुरू की है। ’प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए 60 वर्ष की आयु होने पर 3 हजार रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन सुनिश्चित की है।

श्री नायब सिंह सैनी ने उद्योगपतियों की सुविधा के लिए लागू की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लघु व मध्यम व्यापारियों के कल्याण के लिए अलग से ’एम.एस.एम.ई.’ विभाग का गठन किया गया है। गुरुग्राम में स्टार्ट-अप की मदद के लिए ’जी.एस.टी. सुविधा सेल’ स्थापित किया है। इसमें स्टार्ट-अप को पंजीकरण से लेकर रिटर्न दाखिल करने तक एंड-टू-एंड मदद मिल रही है। इसी प्रकार, पंचकुला में ’एम.एस.एम.ई. जी.एस.टी. सुविधा सेल की स्थापना की गई है। इससे छोटे उद्यमियों को आसानी से जी.एस.टी. अनुपालन करने में मदद मिल रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रदेश सरकार ने उद्योगों से जुड़ी कई लंबित समस्याओं का समाधान कर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण का निर्माण किया है। इससे उद्यमियों में भी हरियाणा सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करते हुए भविष्य में भी प्रदेश के विकास में योगदान देते रहें। 

 इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सहृद्यता की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय नीति और महाराजा अग्रसेन की नीति सबका साथ सबका विकास का राज्य सरकार द्वारा पालन किया जा रहा है। श्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन जयंती को राज्य स्तर पर मनाने के निर्णय के लिए प्रदेश के समस्त अग्रवाल समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अग्रवाल समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है। 

 कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, विधानसभा के पूर्व  स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री असीम गोयल, राज्य स्तरीय समारोह के समन्वयक श्री अमित जिंदल, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, चेयरमैन गौ सेवा आयोग श्रवर्ण गर्ग, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, मेयर पंचकूला कुलभूषण गोयल, मेयर सोनीपत राजीव जैन, मेयर करनाल रेणू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महासचिव डाॅ अर्चना गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, ब्रिजलाल गर्ग, कैलाश मित्तल, डाॅ सुषमा गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, शिव कुमार जैन, कन्हैया मित्तल, तेजपाल गुप्ता, प्रदीप गोयल, जगमोहन गर्ग के अलावा अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com