अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग व बुजुर्गों की सुविधा के लिए 12 निशुल्क ई-रिक्शा की करी गई व्यवस्था

कतार में खडे होकर दर्शन करने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने बताया कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेले के दौरान जहां माता मनसा देवी मंदिर परिसर रंग बिंरगी रोशनी से जगमगाएंगा वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी व्यपाक प्रबंध किए गए है। इस तरह की बेहतर तैयारी श्रद्धालुओं को पहली बार देखने को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए 12 निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि यह ई-रिक्शा सेवा पार्किंग एरिया से मंदिर तक और जटायु रूट से वीआईपी लिफ्ट तक दोनों रूट पर चलाई जाएगी। इसके अलावा ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्तिक विहार से लेकर मेला बस स्टेंड तक हरियाणा रोडवेज द्वारा 5 निशुल्क मिनी बस भी चलाई गई है।

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जो कतार में खडे होकर दर्शन करने में असमर्थ है, उनके लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जटायु कार्यालय के समीप लगे काउंटर से 500 रुपये का टोकन लेकर अर्ध मंडप से माता के दर्शन कर सकते है। इसके अलावा सत्संग भवन के समीप गेट नंबर दो से भी 100 रुपये के टोकन से माता के दर्शन किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आॅनलाईन भी उपलब्ध है। कोई भी श्रद्धालु माता मनसा देवी की वेबसाईट पर आॅनलाईन भुगतान कर टोकन प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लाईटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे देश के कौने-कौने से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में एक सुखद अनुभव होगा। इसके अलावा मंदिर परिसर को और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न किस्मों के फूल भी लगाए गए है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा भजन गायन प्रस्तुत किए जाएंगे। यह भजन संध्या सायं 7 से 9 बजे तक त्रिकोणा पार्क में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पाॅलिथिन के प्रयोग और बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ 66 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा भी नजर रखी जाएगी।

https://propertyliquid.com

अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का आयोजन पंचकूला में 24 से 26 सितंबर तक

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी खेल महाकुंभ का करेंगे विधिवत शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला सितंबर 21: खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का आयोजन दिनांक 24 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3, पंचकूला में किया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 3013 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चरण में जूडो, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष वर्ग) तथा हॉकी (पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताता की इस अवसर पर हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

खेल महाकुंभ का उद्देश्य प्रदेश में खेल भावना का विकास, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।

https://propertyliquid.com

अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

श्रमिक सम्मान समारोह के अंतर्गत श्रम शक्ति भवन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 21 सितम्बर : आगामी 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “श्रमिक सम्मान समारोह” के उपलक्ष्य में आज श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा द्वारा सेक्टर-20, पंचकूला में निर्माणाधीन श्रम शक्ति भवन में पौधारोपण किया गया। इस अवसर आम, जामुन, नीम  सहित अनेक प्रकार के पोधों का रोपण किया गया ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं श्रमिकों के अमूल्य योगदान को सम्मान देना रहा।

पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर श्री नवीन शर्मा, उप श्रम आयुक्त, पंचकूला, श्रीमती अंजना गोयल, सहायक श्रम आयुक्त, पंचकूला, श्री रोहित बेरी, सहायक निदेशक, तथा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस पहल के माध्यम से विभाग ने श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

https://propertyliquid.com

अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने खेल महाकुंभ 2025 और लाडो लक्ष्मी योजना कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

24 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी 24 सितंबर को ताऊ देवी लाल खेल परिसर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे और 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 25 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज ताऊ देवी लाल खेल परिसर का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि 24 सितंबर सेे ताऊ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की इसी सोच के अनुरूप खेल विभाग द्वारा खेल महाकुंभ का शैड्यूल इस तरह से तैयार किया गया है कि 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के आयोजन से खेल प्रतिस्पर्धाओं पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंचकूला में खेल, स्वास्थ्य और सेवा का अदभूत संगम देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, जिला खेल अधिकारी नील कमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com