*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

*Chandigarh, September 18:-*

For Detailed

Taking a significant step toward promoting environmental responsibility and community involvement, the Municipal Corporation Chandigarh today launched a special cleanliness drive under the theme ‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’ at Fragrance Garden, Sector 36. The initiative forms a key part of the ongoing ‘Swachhotsav’ Pakhwada, a fortnight-long cleanliness festival aligned with the Swachh Bharat Mission.

The drive was spearheaded by Sh. Amit Kumar, IAS, the Commissioner, MCC, who was joined by Sh. Jasbir Singh Bunty, Senior Deputy Mayor & Area Councillor; Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer; Dr. Inderdeep Kaur, Medical Officer Health; Sh. K P Singh, SE, Horticulture along with office bearers of the Area Residents’ Welfare Association. School children associated with Don Bosco Society also took enthusiastic part in the event, adding youthful energy to the cause.

The event saw participants engaging in a plogging activity — jogging while collecting litter — across the Hibiscus and Fragrance Gardens. The team also undertook the task of cleaning the dustbins installed within the parks, reinforcing the message of shared responsibility in maintaining public spaces.

In a symbolic gesture, all participants took a pledge to uphold the values of Swachhata and continue their efforts toward a cleaner and greener Chandigarh.

Addressing the gathering, the Commissioner highlighted the crucial role of public participation in making such drives a sustained success. “Cleanliness is not the job of one authority alone — it is a collective duty. Through campaigns like these, we aim to instill a sense of ownership among citizens toward their surroundings,” he said.

He said that the MCC’s ‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’ campaign continues to gain momentum, setting a strong example of civic responsibility and environmental consciousness.

https://propertyliquid.com

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सैक्टर-26 में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता सेमिनार का आयोजन 19 सिंतबर को

शिविर के दौरान ईसीजी, चिकित्सा परामर्श डेस्क और परामर्श सहायता जैसी सुविधाएँ भी कराई जाएंगी उपलब्ध

For Detailed

पंचकूला, 18 सिंतबर : मेदांता फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता सेमिनार कल 19 सितम्बर 2025 को प्रातः 10ः30 बजे से महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र (एम.आर.ए.के.) गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकूला में आयोजित किया जाएगा।

डॉ. ऋतु सिंह  प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्राचार्य दलजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संकाय सदस्यों, सांकेतिक भाषा अनुवादकों एवं स्टाफ के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि स्वास्थ्य शिविर और सेमिनार अलग-अलग कक्षों में एक साथ आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिकतम छात्र भाग ले सकें। शिविर के दौरान ईसीजी, चिकित्सा परामर्श डेस्क और परामर्श सहायता जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह स्वास्थ्य शिविर निवारक स्वास्थ्य देखभाल, जीवनशैली प्रबंधन और किशोरावस्था संबंधी मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ इस विशेष संस्थान के छात्रों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने का एक संयुक्त प्रयास है।

उन्होने बताया कि कार्यक्रम में महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर, जिसमें मेदांता के डॉक्टर, नर्स और चिकित्सक दल छात्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श देंगे। इसके अलाववा छात्राओं के लिए प्रजनन स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म और छात्रों के लिए जीवनशैली एवं स्वच्छता पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

उपायुक्त ने खरीफ सीजन 2025-26 के लिए धान खरीद तैयारियों की समीक्षा की

जिले की तीन मंडियों में होगी धान की खरीद

मंडियों में धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश

किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें: उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला,18  सितम्बर:   उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान जिला पंचकूला की अनाज मंडियों में धान और बाजरा की खरीद को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त ने बताया कि जिला पंचकूला की अनाज मंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मंडियों में पीने के पानी, स्वच्छता, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए।

श्री शर्मा ने कहा कि किसानों की फसल की खरीद में कोई बाधा न आए और उन्हें मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने खरीद एजेंसियों — हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और हैफेड — को निर्देशित किया कि मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया जाए और पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर मीटर व बारदाना की व्यवस्था पहले से कर ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान तय समय सीमा में किया जाना चाहिए।

बैठक के दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र यादव ने जानकारी दी कि जिला में किसानो द्वारा  “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर अब तक 50,744  एकड़ भूमि का पंजीकरण किया गया है जिसमे से 44 ,630 एकड़ धान का रकबा है ।

बैठक में यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष जिले में कुल 1,01,246 मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी। जिसमें पंचकूला अनाज मंडी में 12,327 मीट्रिक टन, बरवाला में 50,352 मीट्रिक टन और रायपुररानी में 38,567 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई थी। इस दौरान हैफेड द्वारा 82,145 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 19,101 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। इसके अतिरिक्त, जिले में 309 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई थी, जिसकी खरीद भी हैफेड द्वारा की गई थी।

बैठक में एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री नितिश सिंगला, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र यादव, हैफेड के जिला प्रबंधक श्री देवेंद्र सिंह, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री पी.के. गुप्ता, मार्केट कमेटी सचिव रायपुररानी श्री नरेश मान, बरवाला के सचिव श्री सुरेंद्र सिंह तथा पंचकूला के सचिव श्री बलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा के एमपीलैड्स फैसिलिटेशन सेंटर (एमपीएलएडीएस सुविधा केंद्र) का विधिवत उद्घाटन

यह सेंटर सांसद निधि (MPLAD Fund) के तहत जिले में किए जाने वाले विकास कार्यों के संचालन, निगरानी और समन्वय के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा

For Detailed

पंचकूला सितम्बर 18 : राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा के एमपीलैड्स फैसिलिटेशन सेंटर (एमपीएलएडीएस सुविधा केंद्र) का आज सैक्टर-1 स्थित नवीन लघु सचिवालय भवन में विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया । स्वामी सम्पूर्णानंद जी महाराज ने राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा की उपस्थिति में भवन का उद्घाटन किया।

नवीन लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थापित यह एमपीलैड्स फैसिलिटेशन सेंटर, सांसद निधि (MPLAD Fund) के तहत जिले में किए जाने वाले विकास कार्यों के संचालन, निगरानी और समन्वय के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा। यह केंद्र संबंधित परियोजनाओं से जुड़े लोगों को मार्गदर्शन और आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर  सहित  अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

20 सिंतबर 2025 को भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर महासभा में सेवा पखवाडे का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 सिंतबर उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाडे का 20 सिंतबर 2025 को भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर महासभा सैक्टर-12 ए में 9ः30 बजे से  आयोजन किया जाएगा। उन्होंने  बताया कि सेवा पखवाडे में
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जिलावासियांें को जागरूक किया जाएगा ताकि योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सकें।

जिला कल्याण अधिकारी विशाल बंसल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग, कल्याण और अंत्योदय विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार सेवा पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाडे में पीओए एक्ट व पीसीआर और विभाग द्वारा सचालित की जा रही सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जिलावासियों को जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सेवा पखवाडे में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण  अधिनियम 1989 व नागरिक संरक्षण अधिनियम 1955 की परिपालना में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा अत्याचार के मामलों में ग्राम स्तर पर भी जागरूकता हेतु गोष्टी का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com