प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

कोई भी बच्चा, चाहे वह किसी छोटे गांव से क्यों न आता हो, अगर संकल्प मजबूत हो तो वह असंभव को भी संभव कर सकता है

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष में आयोजित बाल नमेात्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

अगर मन में ठान लिया जाए तो बडे से बडा लक्ष्य भी छोटा दिखाई देता है- मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला , 17 सिंतबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरी दुनिया में भारत की आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका जीवन यह दर्शाता है कि कोई भी बच्चा, चाहे वह किसी छोटे गांव से क्यों न आता हो, अगर संकल्प मजबूत हो तो वह असंभव को भी संभव कर सकता है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर 5 पंचकूला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष में आयोजित बाल नमेात्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबांधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थी।

उन्होने कहा कि यह बाल नमोत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, यह बच्चों की प्रतिभा, कल्पना शीलता और आत्मविश्वास का उत्सव है। ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व, टीमवर्क और समाज से जुड़ाव की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा को बधाई दी।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश है। उनका जीवन दर्शाता है कि हालात चाहे जैसे भी हों अगर आपके भीतर आत्मविश्वास और परिश्रम की ज्येाति जल रही है तो आप सफलता की उंचाईयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होने कहा कि वे आज माता मनसा देवी के चरणों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं ताकि वे निंरतर भारत को विकास की नई उंचाईयों तक पहुंचाते रहें।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से आहवान करते हुए कहा कि वे  अपने जीवन में मेहनत करें और तब तक न रूके जब तक लक्ष्य की प्राप्ती न हो जाए। उन्होने कहा कि अगर मन में ठान लिया जाए तो बडे से बडा लक्ष्य भी छोटा दिखाई देता है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगिण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैराथन, साईक्लोथोन, राहगीरी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बच्चों से आहवान किया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इस सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

उन्होने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आप बड़े सपने देखो, निरंतर मेहनत करो, अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करो, स्वास्थ्य का ध्यान रखो और समाज व राष्ट्र की सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाओ। यही आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री बच्चों के बीच गए और उनके साथ समूह चित्र भी करवाया। बच्चें मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद दिया।  

इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी एक साधारण परिवार से आते हैं और लगातार मेहनत करके वो भारत के प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित हुए हैं। आप सभी बच्चे भी मेहनत और लग्न से किसी भी बडे पद पर आसिन हो सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से हमें सादगी और देश के प्रति हमारा कर्तव्य क्या है वो भी सीखना चाहिए।  

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया  है और इसे पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।

इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव तरूण भंडारी, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय,  पूज्य स्वामी सम्पूर्णानन्द जी महाराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस आज सेक्टर-15 स्थित रेड क्रॉस वृद्धाश्रम में हर्षोल्लास एवं आत्मीयता के साथ मनाया गया

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बुजुर्गों के साथ किया समय व्यतीत, उनकी खुशियों में बने सहभागी

For Detailed

पंचकूला सितंबर 17: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस आज सेक्टर-15 स्थित रेड क्रॉस वृद्धाश्रम में हर्षोल्लास एवं आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने केक काटकर अपनी खुशी व्यक्त की और प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस विशेष कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने भी भाग लिया और बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत कर उनकी खुशियों में सहभागी बने। उन्होंने सभी को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

https://propertyliquid.com

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

पंचकूला, 17 सितंबर

For Detailed


पंचकूला के महापौर  कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के उपलक्ष्य में, आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं व बच्चों की  स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिदिन एक अभियान के रूप में विभिन्न सेवाएँ प्रदान करेगी।

 शिविर में स्थानीय समुदाय की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया।

इस मेगा स्वास्थ्य शिविर की प्रमुख गतिविधियों में शामिल थे:
गर्भवती माताओं के लिए एएनसी जाँच।
स्कूलों और कॉलेजों में किशोरियों के लिए मोटापे, एनीमिया की रोकथाम और मासिक धर्म स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए परामर्श सत्र आयोजित किए गए।
एनीमिया के मामलों की पहचान के लिए हीमोग्लोबिन (एचबी) परीक्षण भी किया गया।
एनसीडी स्क्रीनिंग, जिसमें ऊँचाई, रक्तचाप, शुगर की माप (उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि के लिए) भी शामिल थी, की गई।
पात्र लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवा पहुँच सुनिश्चित करने हेतु आयुष्मान कार्ड का मौके पर ही निर्माण ओर लोगों दिया  गया। इस अवसर पर 200 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

इस पहल को समुदाय द्वारा खूब सराहा गया, जिससे स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, स्थानीय अधिकारियों और नागरिकों को “सभी के लिए स्वास्थ्य” की दिशा में एक सामूहिक प्रयास में एक साथ लाया गया।

कार्यक्रम में मेयर श्री गोयल ने पर्यावरण कल्याण को बढ़ावा देने के लिए  वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार, स्वस्थ नारी, सशक्त नारी प्रोग्राम की नोडल अधिकारी डॉ शिवानी, एसएमओ रायपुररानी संजीव गोयल समेत अन्य ग्रामीण  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

*Chandigarh Chief Secretary Launches Swachhata Hi Seva 2025 with Focus on Cleanliness Target Units, Green Festivities, and SafaiMitra Welfare*

For Detailed

*Chandigarh, September 17:-* In a spirited beginning to the 9th edition of the Swachhata Hi Seva (SHS) 2025 campaign, Sh. Rajeev Verma, IAS, Chief Secretary, UT Chandigarh, formally launched the citywide initiative under the aegis of the Swachh Bharat Mission. The 15-day campaign titled ‘Swachhotsav’, ‘Whole of Government and Whole of Society’ commenced at the iconic Rose Garden, with a powerful display of a human chain by Safaimitras representing the principles of Reuse, Reduce, and Recycle (RRR). This was followed by a Swachhata Rally, and presentation of manpower and sanitation machinery mobilized by the Municipal Corporation for the duration of the campaign.

Running from 17th September to 2nd October, culminating on Gandhi Jayanti, Swachhotsav 2025 aims to ignite a collective call to action across the “City Beautiful,” inspiring mass public participation in high-impact swachhata drives. The campaign uniquely combines the cultural fervour of the Indian festive season with civic responsibility, promoting cleanliness as a way of life.

During his address, Chief Secretary Sh. Rajeev Verma emphasized the campaign’s core theme of blending celebration with responsibility. He highlighted that Cleanliness Target Units (CTUs)—spaces in the city that are dark, dirty, or neglected—will be rapidly identified, transformed, and beautified not only during the campaign but also in the long term. He reiterated that under the visionary leadership of Prime Minister Sh. Narendra Modi Ji, SHS 2025 is anchored on the transformation of CTUs, the welfare and safety of Safaimitras, and building a plastic-free, sustainable urban environment. He appealed to citizens from all sections of society to come together for the celebration of Swachhta hi Seva.

Sh. Mandip Singh Brar, Home Secretary-cum-Secretary Local Government, Chandigarh, elaborated on the five key focus areas of Swachhotsav. These include the fast-track transformation of CTUs, cleanliness activities across public spaces, the organization of SafaiMitra Suraksha Shivirs—single-window camps for health, safety, and dignity of sanitation workers, promotion of Clean Green Festivities that are eco-friendly and zero-waste, and Swachhata Advocacy to spread the message of responsible sanitation practices. He stressed that the “Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath” shramdaan on September 25 will see active participation from citizens, political representatives, SBM ambassadors, youth groups, NGOs, partner organizations, and influencers. He also informed that during these Shivirs, frontline sanitation workers will be recognized and felicitated for their tireless contributions.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, who welcomed all dignitaries, detailed the series of initiatives being undertaken during the 15-day pakhwara. These include Clean Park Drives, Swachh School – Swachh Kal campaigns, Waste to Art Exhibitions, targeted cleanliness drives in collaboration with Resident Welfare Associations and Market Welfare Associations, Swachh Kanjak events, plastic collection drives, and the grand felicitation ceremony for cleanliness champions at the conclusion of the campaign.

 He encouraged citizens to actively participate in the Swachhata Pratiyogita, a citywide competition launched during the event to involve all sections of society. Participants can register and submit their entries through the digital link https://shorturl.at/XkJqI.

The launch event itself was a zero-waste programme, strictly adhering to sustainability guidelines, setting an example of how public events can remain environmentally conscious. The occasion was graced by several senior officials from the Chandigarh Administration and the Municipal Corporation, reflecting a united and determined approach toward making Chandigarh a model of cleanliness and civic pride.

Swachhata Hi Seva 2025 reaffirms Chandigarh’s commitment to cleanliness, sustainability, and inclusive urban development, encouraging all citizens to be agents of change.

Also present during the occasion were Sh. Saurabh Kumar, IFS, Secretary Science & Technology & Renewable Energy; Sh. Swapnil M. Naik, IAS, Secretary Hospitality; Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner MCC; Sh. Himanshu Gupta, Joint Commissioner, Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer, Dr. Inderdeep Kaur, Medical Officer of Health, MCC and other senior officials of Municipal Corporation and Chandigarh Administration.

https://propertyliquid.com

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान तभी सफल होगा जब मिलेगा संतुलित आहार- उपायुक्त

महिला बाल विकास विभाग को अन्य विभागों से समन्व्य स्थापित कर पोषण माह अभियान को सफल बनाने की करी अपील

उपायुक्त ने जिलावासियों से जीवन में संतुलित आहार को अपनाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 17 सितंबर:  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का मध्य प्रदेश के धार से शुभारंभ किया।

इस मौके पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने जिला की महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा ।

उपायुक्त ने इसके उपरांत उपस्थित अधिकारियों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के लिए 8वां पोषण माह 17 सिंतबर से 16 अक्तूबर तक जिले में मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि कोई भी अभियान तभी सफल होगा जब उस पर हम स्वयं गंभीर होकर कार्य करेंगे और उसके बारे में लोगों को भी जागरूक करेंगे। उन्होने निर्देश दिए कि महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार के बारे में जागरूक कर इसके फायदे उन्हें विस्तार से बताएं। उन्होने सभी से आपस में तालमेल कर इस अभियान के सफल आयोजन की अपील की। उन्होने कहा कि कुपोषण के निदान के लिए पोषण पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। लंबे समय तक संतुलित आहार न मिलने से शरीर कुपोषण का शिकार हो जाता है। उन्होने जिलावासियों से  जीवन में संतुलित आहार को अपनाने की अपील की।

उन्होने सभी आंगनवाडी केंद्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा एसएएम बच्चों के पोषण, वजन एवं बच्चों की लंबाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि जिन बच्चों का  वजन फास्ट फूड के कारण बढ़ गया है उनके अभिभावकों को  संतुलित आहार के बारे में विस्तार से बताया जाए ताकि बच्चों को पोस्टिक आहार देकर उनको मोटापे से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

उन्होने जिला प्रोग्राम अधिकारी आरू वशिष्ट को कहा कि वे स्वयं आंगनवाडियों सैंटरों का निरिक्षण करेंगे और उनके कार्यो का मूंल्याकंन करेंगे। जिस आंगनवाडी का कार्य सबसे अच्छा होगा उसे वे उपायुक्त कार्यालय बुलाकर सम्मानित भी करेंगे।

उपायुक्त व नगराधीश ने कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग में प्रथम आने वाली पवीना को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होने पिंजौर ब्लाक की अनिता को बेस्ट आउट आफ वेस्ट के अच्छे प्रौडेक्ट बनाने के लिए प्रथम पुरूस्कार व दलजीत को द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया व रायपुररानी की रश्मि को तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उपायुक्त ने आंगनवाडी वर्करों द्वारा बेकार पडी चीजो से बच्चों के खिलौने तथा हाथ से बनाई हुई अन्य सामान का अवलोकन किया।

इस मौके पर नगराधीश जागृति, स्वास्थ्य विभाग, जिला पोषण अभियान की कोर्डिनेटर मीनू सिंह, जिला मिशन संयोजक किरण, सीडीपीओ मोनिका, रेखा, पंचायती राज विभाग व महिला बाल विकास विभाग से सुमन, अंजलि, बबीता, पिंकी, पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला, मोरनी की सीडीपीओ, सुपरवाईजर्स, हैल्पर्स भी मौजूद थी।

https://propertyliquid.com

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 300 श्रमिकों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला सितंबर 17: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज सांसद कार्तिकेय शर्मा पिंजौर की सेब मंडी पहुंचे। यहा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 300 श्रमिकों को सम्मानित किया।  


श्रमिकों को मिठाई बांटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया । उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत मददगार है उन्हें उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है। उसके बाद सांसद कार्तिकेय शर्मा कालका के काली माता मंदिर पहुँचे यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हवन किया और उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज हर भारतवासी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा ले रहा है, उनकी जीवनशैली को देख रहा है, जिस तरीके से उन्होंने जीवन जीआ, उनका हमें अनुसरण करना चाहिए। उनके जन्म दिवस को मनाना चाहिए और जानना चाहिए कि किस तरह से उन्होंने त्याग भावना से जीवन जी कर देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाई। आज हर भारतीय खुद को गर्वित महसूस करता है। प्रधानमंत्री ने 11 वर्षों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिला हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई। चाहे आयुष्मान भारत हो, लाडली बेटी, ड्रोन दीदी हो अनेक ऐसी योजनाएं है जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है । उन्होंने कहा की आज हम सब उनकी लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं ताकि लंबे समय तक हमें उनका सानिध्य और प्रेम मिलता रहे और भारत अपने विकास रथ पर आगे बढ़ता रहे।

https://propertyliquid.com

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पंचकूला पैक्स का शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण करने के लिए तैयार

जिले में  11 पैक्स हैं, जिनमें से दस पहले ही पूरी तरह से हो चुके डिजिटल

उपायुक्त ने रायपुरानी पैक्स के डिजिटलीकरण को शीघ्र पूरा करने के  दिए निर्देश

पैक्स के डिजिटलीकरण से ऋण पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को तत्काल जानकारी मिलेगी

For Detailed

पंचकूला, 17 सितंबर:  रायपुरानी स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के कम्प्यूटरीकरण के बाद, पंचकूला जिला अपने सभी पैक्स का शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण पूरा कर लेगा। जिले में कुल 11 पैक्स हैं, जिनमें से दस पहले ही पूरी तरह से डिजिटल हो चुके हैं। यह उपलब्धि सहकारी समितियों की परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी और ऋण वितरण में तेजी लाएगी, साथ ही वित्तीय कार्यों में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पांचवीं जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति (डीएलआईएमसी) की बैठक में यह जानकारी दी गई।

उपायुक्त ने रायपुरानी पैक्स के डिजिटलीकरण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जिले के सभी पैक्स का शत-प्रतिशत कंप्यूटरीकरण हो सके। उन्होंने सभी पैक्स संचालकों व कर्मचारियों को उनके कौशल को और निखारने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

पैक्स के डिजिटलीकरण से न केवल ऋण राशि के वितरण में पारदर्शिता आएगी, बल्कि किसानों को एसएमएस अलर्ट के माध्यम से ऋण स्वीकृति, उर्वरक की उपलब्धता और अन्य कृषि उत्पादों के बारे में तत्काल जानकारी भी प्राप्त होगी। पैक्स के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर नाबार्ड के सहयोग से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को ऋणों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऋण राशि का उपयोग केवल उन्हीं कार्यों में किया जाए जिसके लिए ऋण लिया गया है। उन्होंने विभिन्न पैक्स के माध्यम से जिले में अब तक किसानों को वितरित की गई कुल ऋण राशि की भी समीक्षा की।

उन्हें बताया गया कि पैक्स द्वारा किसानों को बीज, खाद की खरीद और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए 1.50 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। दस पैक्स संचालकों व पैक्स कर्मचारियों को 15 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया है।

बैठक में महाप्रबंधक, सहकारी बैंक, पंचकूला श्री सुभाष बिश्नोई, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड श्री पुष्पेंद्र कुमार, निरीक्षक सहकारी समितियां श्री जितेंद्र कुमार और पैक्स संचालक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com