*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

*माता मनसा देवी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र-उपायुक्त*

*मंदिर परिसर में नहीं होना चाहिए किसी प्रकार का अतिक्रमण- सतपाल शर्मा*

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर:  माता मनसा देवी मंदिर परिसर के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

 बैठक मे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल भी मौजूद रहे। 

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता मंे आयोजित श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता और भव्यता बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही अमल में लाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इस दौरान किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पडे। 

बैठक में उपायुक्त ने आगामी 22 सितंबर से आरंभ हो रहे अश्विन नवरात्रे मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर में नवरात्रों से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालु एक व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन कर सके। उन्होंने मंदिर परिसर में विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो। 

बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री गौरव चैहान, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री अविनाश सिंगला, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल, तसीलदार श्री सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार श्री हरदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष श्री प्रमोद वत्स, श्री युवराज कौशिक, श्री गौतम राणा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

*उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक*

*माता मनसा देवी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र-उपायुक्त*

*मंदिर परिसर में नहीं होना चाहिए किसी प्रकार का अतिक्रमण- सतपाल शर्मा*

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर:  माता मनसा देवी मंदिर परिसर के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

 बैठक मे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल भी मौजूद रहे। 

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता मंे आयोजित श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता और भव्यता बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही अमल में लाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इस दौरान किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पडे। 

बैठक में उपायुक्त ने आगामी 22 सितंबर से आरंभ हो रहे अश्विन नवरात्रे मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर में नवरात्रों से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालु एक व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन कर सके। उन्होंने मंदिर परिसर में विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो। 

बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री गौरव चैहान, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री अविनाश सिंगला, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल, तसीलदार श्री सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार श्री हरदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष श्री प्रमोद वत्स, श्री युवराज कौशिक, श्री गौतम राणा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

पंचकूला में 13 सितंबर से होगा अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

पहली बार होगा जिला स्तरीय गली क्रिकेट प्रतियोगिता ‘अटल ट्रॉफी’ का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर – हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा योनेक्स-सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 13 से 21 सितंबर 2025 तक मल्टीपर्पज़ हॉल, ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-3, पंचकूला में किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत), पंचकूला है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, खेल राज्य मंत्री, हरियाणा श्री गौरव गौतम पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता दोनों समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अंडर-15 और अंडर-17 श्रेणियों में खेला जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पाँच स्पर्धाएँ होंगी—बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल और मिश्रित युगल। टूर्नामेंट में लगभग 2000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनके लिए कुल 2700 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं।

क्वालीफाइंग राउंड के मैच 13 से 17 सितंबर तक तथा मुख्य ड्रॉ के मैच 18 से 21 सितंबर तक खेले जाएगें। लड़कियों के क्वालीफाइंग मैच ए.एम. बैडमिंटन अकादमी, जीरकपुर में आयोजित होंगे।

पहली बार होगा जिला स्तरीय गली क्रिकेट प्रतियोगिता ‘अटल ट्रॉफी’ का आयोजन

स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत) के चेयरमैन एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी दी कि पंचकूला में पहली बार पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट – अटल ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे जिले से कुल 180 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को 1,00,000 रुपए एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त पाँच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 5100 रूपये प्रत्येक और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट के सभी मैच जिले के छह विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर आयोजित होंगे। भव्य उद्घाटन समारोह 8 अक्टूबर को शाम 6 बजे टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-3, पंचकूला में होगा, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 13 अक्टूबर को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में संपन्न होगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि सभी भाग लेने वाली टीमों को रंगीन पोशाक एवं स्वच्छ जलपान निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिभागियों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड (जिला प्रमाण) अनिवार्य होगा। टूर्नामेंट के संचालन हेतु बीसीसीआई मान्यता प्राप्त तकनीकी पर्यवेक्षक, अम्पायर और स्कोरर नियुक्त किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना, उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना तथा ग्रामीण और पिछड़े वर्ग के युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेल संस्कृति से जोड़ना है। अपनी स्थापना के बाद से स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत) पिछले 17 वर्षों से पूरे हरियाणा, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास और प्रोत्साहन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद  द्वारा ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार किया गया आयोजित

डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा आज  मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर-5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल में ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

मुख्यवक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने उपस्थित किशोरों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग ने उन्नत शिक्षा, वैश्विक संपर्क,  नये करियर के अवसरों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, लेकिन इसके साथ ही बातचीत में कमी, हानिकारक नकारात्मक सामग्री के संपर्क में आना और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट भी आ रही है ।

उन्होंने कहा कि डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी है जो पूरी क्षमता को कुचल सकती है। इसलिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं, डर को बढ़ने न दें, बल्कि उसको समझें और उससे लड़ें। हर दिन 1 प्रतिशत बेहतर करने का प्रयास करें, विचारों पर निरंतर काम करते हुए सकारात्मकता की ओर बढ़ें, हमेशा ध्यान रहे कि डर के आगे जीत है। इसलिए पहले एक्शन लें, फिर प्रयास जारी रखें। इच्छाशक्ति, आत्मबल व सकारात्मक सोच इंसान की प्राकृतिक क्षमता है, इनको विकसित करते रहें। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि जिज्ञासावश उत्तपन्न हुए सवाल हमेशा अपने अभिभावकों व अध्यापकों से पूछते रहें। बढ़ती उम्र के साथ समय-समय पर अपने दोस्तों व सामाजिक परिवेश को भी समझें।

 जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद व प्राचार्या अनुपम भारद्वाज ने सेमिनार की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए कहा कि निरंतर मनोवैज्ञानिक प्रेरणादायी सेमिनार के माध्यम से किशोरावस्था के उन पहलुओं को छुआ जा सकता है, जिन्हें सीधे तौर से चर्चा करने में कठिनाई महसूस होती है। आज का सेमिनार उत्साहवर्धक रहा, उम्मीद है कि लाभकारी भी सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य विमल राय व नीरज कुमार के अलावा अपराजिता कटोच, ज्योति परमार, विनीत कुमार, निधि कंवर आदि शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com