सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

·          सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पंचकुला में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का किया उद्घाटन

·          हरियाणा चुनाव में हुई व्यापक वोट चोरी, बीजेपी सरकार ने बीपीएल कार्ड फॉर वोट घोटाला किया – दीपेंद्र हुड्डा

·          क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर अपने दरवाजों पर ताला न लगाए सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

•     स्पेशल गिरदावरी और किसानों को कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा करे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

For Detailed

पंचकुला, 6 सितंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज पंचकुला जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचकुला के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश में संगठन बनाने के लिये कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनभावना कांग्रेस के साथ थी लोग प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके खुलेआम यंत्र, मंत्र, तंत्र का प्रयोग करके सत्ता हासिल की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के चुनावों में भी व्यापक गड़बड़ियां हुई हैं, बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई और वोटर लिस्ट के साथ फर्जीवाड़ा किया। यही कारण था कि चुनाव के समय जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल किया तो उन्होंने खुलेआम सारी व्यवस्थाएं होने की बात कही। वोट चोरी का खुलासा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूत के साथ देशवासियों के सामने किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान सांसद वरुण चौधरी मौजूद रहे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पिछले एक दशक से सारी समस्याएं जस की तस हैं। किसान से लेकर नौजवान हर कोई इस सरकार से परेशान है। बेरोजगारी, नशे की समस्या, कानून-व्यवस्था चौपट है। पूरे हरियाणा में सड़कें टूटी पड़ी हैं। सफाई व्यवस्था बदहाल है। हरियाणा के कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। व्यापक जलभराव/बाढ़ से राहत दिलाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य शुरू करे। जल निकासी के लिए जरूरत के अनुसार पर्याप्त पम्प-सेट, पाइप लाइन और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएँ। किसानों को हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने के साथ ही रिहायशी मकानों व दुकानों की क्षति का आकलन कर तुरंत मुआवज़ा घोषित किया जाए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2024 चुनाव से ठीक पहले वोटरों को प्रलोभन देने के लिए बीपीएल कार्ड 27 लाख से बढ़ाकर 51 लाख तक पहुंचाए, जिससे हरियाणा की 75 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे आ गई। इतनी गरीबी तो आजादी के समय भी नहीं थी। चुनावी साल में इन्हें 2-3 फ्री राशन बाँटने व 2024 चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद अब तक 10 लाख से अधिक BPL कार्ड काट दिए गए। यानी जिस रफ्तार से गरीबी का तूफान आया, उसी रफ्तार से अब चुनाव के बाद अमीरी का तूफान आ गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता पक्ष न भूले कि हरियाणा में बराबर का विपक्ष है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस पार्टी से मात्र आधा प्रतिशत वोट अधिक मिला है। विपक्ष की जिम्मेदारी का मतलब जनता की लड़ाई होता है। हम सड़क से संसद तक मिलकर जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे।

इस अवसर पर सांसद वरुण चौधरी, ऋषिपाल इंजीनियर, चौ. लहरी सिंह पूर्व विधायक, पंचकुला जिला अध्यक्ष संजय चौहान, अंबाला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष दुष्यंत चौहान, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चाँदवीर हुड्डा, मनवीर गिल, नवदीप शर्मा, रवींद्र रावल, सुनील शर्मा, शशि शर्मा, राजेश कोना, धूम सिंह, अक्षयदीप चौधरी, सलीम, मुकेश सरसपाल, फ़ोमलाल, विजेंदर गिल, लाल सिंह, राजेन्द्र, कमलदीन, पूर्व चेयरमैन संतोष शर्मा, रणदीप राणा, निगम पार्षद गौतम, निगम पार्षद सलीम, निगम पार्षद संदीप साह, निगम पार्षद अक्षय चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

डाॅ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत 31 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 6 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक है। योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू जाति तथा टपरीवास जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन पत्र पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी विशाल बंसल ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्र व छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स में 8000 रुपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से कम हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2583378 एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध घुमंतु जाति एवं टपरीवास जाति के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स के प्रथम वर्ष में पढने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक और ग्रामीण में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट्स/कार्मस/साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस में पढ़ने वाले को 8 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी एवं व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 9 हजार रुपए वार्षिक व मेडिकल तथा अलाईड कोर्सेज के छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
इसी प्रकार, स्नातक की परीक्षा में शहरी क्षेत्र में 65 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर कक्षा में पढने वाले प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स व साईंस के छात्र को 9 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 11 हजार रुपए व मेडिकल व अलाइड कोर्सेज के छात्रों को 12 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी लाभ देने के लिए शामिल किया गया है। पिछड़ा वर्ग ब्लाक ए के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग ब्लाक बी तथा अन्य वर्गोें के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 80 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

https://propertyliquid.com

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ और अध्यक्ष, हरियाणा मेडिकल काउंसिल, डॉ. मनीष बंसल, और रजिस्ट्रार, डॉ. मनदीप सचदेवा ने 10 टीबी रोगियों को अपनाया

For Detailed

पंचकूला , 6 सितंबर: हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक और हरियाणा मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष, डॉ. मनीष बंसल, और हरियाणा मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार, डॉ. मनदीप सचदेवा, ने हरियाणा मेडिकल काउंसिल की ओर से संयुक्त रूप से 10 टीबी (क्षय रोग) रोगियों को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में गोद लिया। उन्होंने अपने हाथों से इन मरीजों को पोषण किट भी प्रदान की।

यह पहल ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत ‘सामुदायिक सहायता कार्यक्रम’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य टीबी रोगियों को उपचार के दौरान अतिरिक्त पोषण और अन्य सहायता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य टीबी के उपचार के परिणामों को बेहतर बनाना है।

इस अवसर पर, डॉ. मनीष बंसल ने कहा, “टीबी को हराने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी भी बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए।” डॉ. मनदीप सचदेवा ने कहा, “एक डॉक्टर होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम न केवल मरीजों का इलाज करें, बल्कि उन्हें मानसिक और पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान करें।”

यह कदम समाज के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संगठनों को टीबी रोगियों की सहायता के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।

सामुदायिक सहायता कार्यक्रम टीबी रोगियों को पोषण, अतिरिक्त नैदानिक परीक्षणों और व्यावसायिक सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल

सामुदायिक सहायता कार्यक्रम टीबी रोगियों को पोषण, अतिरिक्त नैदानिक परीक्षणों और व्यावसायिक सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति, कॉर्पोरेट संस्था, गैर-सरकारी संगठन या समूह ‘निक्षय मित्र’ बन सकता है और टीबी रोगी को गोद लेकर उसके उपचार के दौरान सहायता कर सकता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा की गई थी।

प्रमुख उद्देश्य

पोषण सहायता: टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार सुनिश्चित करना।

उपचार में सहयोग: रोगियों को नियमित रूप से दवा लेने और उपचार पूरा करने के लिए प्रेरित करना।

सामाजिक सहयोग: टीबी से जुड़े सामाजिक कलंक को कम करना और रोगियों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करना।

इस तरह के प्रयासों से टीबी के खिलाफ लड़ाई को बल मिलता है और हम एक स्वस्थ और टीबी मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ते हैं | राज्य में 7240 निक्षय मित्र हैं, जिनके द्वारा 75957 टी बी रोगियों को किट दी गई है । अब तक हरियाणा में कुल 233597 पोषण किट बांटी गई।

https://propertyliquid.com