उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ को पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न गांवों में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मानसून सीजन में बाढ जैसी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
For Detailed
पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें ताकि किसी अनहोनी को होने से रोका जा सके।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बाढ नियंत्रण उपायों एवं उपलब्ध संसाधनों के संबंध में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नदियों के जल स्तर के संबंध में लगातार अपडेट दंे व लगातार माॅनिटरिंग कर सही जानकारी सांझा करे।
उपायुक्त ने कहा कि अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता सहित सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि निगम व नगर परिषद क्षेत्र में नालों की लगातार सफाई करें ताकि पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।
जिले में बाढ की स्थिति बनने पर उससे निपटने के लिए उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध संसाधानों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रशासन के पास, एनडीआरएफ के पास और सेना के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में जाना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हरदम तैयार रहे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों से कालका में ड्रैनों व नालों की गई सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
नदी-नालों के पास ना जाने की उपायुक्त ने करी अपील
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि बारिश के दिनों में नदी नालों के पास ना जाए और एहतियात बरते ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां खतरा ज्यादा है, वहां पर लोगों के न जाने संबंधी साईन बोर्ड संकेतक लगवाए। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान वे गश्त भी बढाए और ऐसे दुर्घटना संभावित क्षेत्र में नाके लगाए व लोगों को सचेत करें।
उपायुक्त ने कहा कि जहां पर जलभराव होता है, वहां पर सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग संकेतक बोर्ड लगवाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग भी उक्त स्थानों पर नाके लगवाए व इन स्थानों पर लोगों को नहाने व नजदीक जाने से रोके।
उपायुक्त ने पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के मौसम में भूस्खलन और सडक के कटाव होने की स्थिति में तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मोरनी, रायपुररानी और थापली आदि क्षेत्रों में विभाग की जेसीबी मशीनों की तैनाती के साथ ही पाईप की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही सभी स्थानों पर कर्मचारी तैनात कर दिए गए है। सडक कटाव होने की स्थिति में जल्द से जल्द मार्ग को दुरूस्त कर पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के संबंध में उपायुक्त ने निर्देश दिए।
आपदा प्रबंधन उपायों की समीक्षा करने के दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगी व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईया व इंजैक्शन उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को जिन गांवों में पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न हुई है, उनमें टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशु पालकों को पशुओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें और आवश्यक कदम उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से पशुओं को बचाने के लिए इन्जैक्शन व दवाइयों का स्टाॅक विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में हो। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी गौशाला संचालकों को जागरूक करें कि वे गौशालाओं में मानसून सीजन के लिए पर्याप्त चारों की व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में पिछले वर्ष भी पानी भरा था, उन गौशालाओं में पानी भरने की स्थिति में तुरंत पंपसैट लगाकर संबंधित अधिकारी पानी को बाहर निकाले ताकि गायों में बीमारियों को पनपने से रोका जा सके।
पार्कों में बिजली के नंगे तार व लटके तारो के संबंध में उपायुक्त ने नगर निगम व बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जांच कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, डीआरओ कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://propertyliquid.com