*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

For Detailed

*Chandigarh, September 1:-* In a proactive move to safeguard public health and ensure citywide sanitation, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out an extensive inspection drive across various sectors to assess and address issues of water stagnation following recent rainfall.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar inspected some parts of city including water logging at GPO complex, sector 17. He was accompanied by chief engineer and other concerned officers of MCC.

A major concern was identified at the GPO Building complex, Sector 17. The site has been plagued by persistent water accumulation, resulting in foul odor, mosquito breeding, and potential damage to essential infrastructure.

Taking immediate cognizance, the Commissioner, MCC Sh. Amit Kumar, IAS has issued strict directions to the concerned departments to:

Investigate the reasons for the unresolved complaints.

Fix accountability on officials found negligent.

Undertake urgent dewatering and sanitation measures.

Implement long-term preventive strategies to avoid recurrence.

The Commissioner further emphasized the importance of protecting essential service premises and maintaining hygienic conditions across the city.

He further instructed all Municipal wings to carry out similar inspections in their respective jurisdictions and submit reports within 24 hours.

Following the Commissioner’s directive, MCC field teams were mobilized to conduct thorough inspections citywide, ensuring rapid response and mitigation of identified risks.

The Commissioner urged citizens to report water stagnation concerns through official grievance channels for swift redressal.

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

पंचकूला 1 सितंबर 2025

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15 पंचकूला में आज स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के तत्वाधान में एंटरप्रेन्योरशिप पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नवगठित स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के सदस्य आरपी साहनी, सहायक फैक्लिटी एमडीयू रोहतक व सेवानिवृत्त चीफ जनरल मैनेजर, हैफेड पंचकूला उपस्थित हुए।

आरपी साहनी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की एमएसएमई स्कीम के तहत विभिन्न व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने जोमैटो, स्विगी, मैक्डी, उबर टैक्सी और चैट जीपीटी जैसे सफल व्यवसायों के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को करियर विकल्पों के बारे में बताया।

आरपी साहनी ने बताया कि सभी व्यवसायों का आधार संसाधन, मांग और सप्लाई होते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी के जोखिम उठाने की क्षमता उसे सफलता प्रदान करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विचारों को धरातल पर उतारने और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए आरपी साहनी के बहु उपयोगी विचारों को उपयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को संवारने के लिए नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।

विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चरर जयबीर सिंह ने कहा कि देश का विकास युवाओं की नई सोच और प्रतिभा पर निर्भर करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्वरोजगार को अपनाएं और नौकरी देने वाले बनें, न कि केवल नौकरी प्राप्त करने वाले। इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ नीलम, रुचि और रिशु और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आरपी साहनी का आभार व्यक्त किया गया और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

उपायुक्त ने बारिश के कारण 2 सितंबर को चारों ब्लाॅकों के नीचे दिए गए स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश 

भारी बारिश व जलभराव के कारण 2 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

बरवाला ब्लाॅक के 13, पिंजौर के 12 व  रायपुररानी के 2 स्कूल बारिश के करण रहेंगे बंद 

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की कल दिनांक 02.09.2025 को छुट्टी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। बरवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) बरवाला, परवाला, जीएसएसएस और एचपीएस कोट, जीएसएसएस जलौली, जीपीएस अलीपुर टाउन, जीपीएस और जीएमएस नग्गल, जीपीएस मट्टा वाला, जीपीएस और जीएमएस खंगेसरा, जीपीएस अलीपुर, जीपीएस कनौली, जीपीएस खेतपराली, जीएमएसएसएस और जीएमएस बतौड व टिब्बी के स्कूल, पिंजौर ब्लाॅक के जीपीएस और जीएमएस प्रेमपुरा, जीएसएसएस भोरिया, जीएसएसएस और जीपीएस भरगोदाम, जीपीएस बनोई व गोदाम, जीपीएस और जीएचएस बुर्जकोटिया, जीपीएस अंबवाला, जीएमएस नाडा साहिब, जीपीएस उपेरी चैकी, जीएसएसएस धतोगरा, जीपीएस जलौली, खोई, तोरान, डकरोग और जीएमएस भवाना, जीपीएस टागरा कलीराम, जीएमएसपीएस टागरा हकीमपुर, जीपीएस झोलूवाल, जीएमएस और जीपीएस रथपुर, जीपीएस धर्मपुर, जीएसएसएस पिंजौर, जीएमएसपीएस कुतेबावाला, जीपीएस धमसु, जीपीएस नाला डगरोग, जीपीएस और जीएसएसएस मल्लाह, जीपीएस जोहरीवाला, जीएसएसएस और जीएमएसपीएस मरावाला, जीएसएसएस नवनगर, जीपीएस गोरखनाथ, जीपीएस शाहपुर, जीपीएस रायपुर और जीपीएस धोलुवाल के स्कूल और रायपुररानी ब्लाॅक के जीएसएसएस भूड और जीएसएसएस समलेहडी के स्कूल शामिल है।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

उपायुक्त ने ग्रामीणों की पानी की निकासी न होने से फसल खराब होने के मामले में सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गांव मानक टाबरा के ग्रामीणों की नहर के पानी की निकासी होने के कारण फसल खराब होने पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में जिलावासियों की सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में समस्याएं सुन रही थी। उन्होनंे जिलावासियों की चार समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसमें कोताही की कोई गुंजाईश नहीं है।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन मीनू सासन, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

डाॅ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत 31 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक है। योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू जाति तथा टपरीवास जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन पत्र पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी विशाल बंसल ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्र व छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स में 8000 रुपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से कम हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2583378 एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध घुमंतु जाति एवं टपरीवास जाति के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स के प्रथम वर्ष में पढने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक और ग्रामीण में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट्स/कार्मस/साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस में पढ़ने वाले को 8 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी एवं व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 9 हजार रुपए वार्षिक व मेडिकल तथा अलाईड कोर्सेज के छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
इसी प्रकार, स्नातक की परीक्षा में शहरी क्षेत्र में 65 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर कक्षा में पढने वाले प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स व साईंस के छात्र को 9 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 11 हजार रुपए व मेडिकल व अलाइड कोर्सेज के छात्रों को 12 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी लाभ देने के लिए शामिल किया गया है। पिछड़ा वर्ग ब्लाक ए के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग ब्लाक बी तथा अन्य वर्गोें के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 80 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

मौसम विभाग द्वारा आज व कल भारी बारिश की चेतावनी-उपायुक्त

जिलावासी नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह रहे दूर-मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि लगातार हो रही *भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जल स्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है।*

उन्होंने बताया कि *मौसम विभाग द्वारा आज व कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।*

उन्होंने कहा कि जिलावासी नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहें। यह जानलेवा हो सकता है। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में जाने से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, फिर ही यात्रा करें। आपात स्थिति में फ्लड कंट्रोल रूम से संपर्क करें: 0172-2562135*

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 1 सिंतबर उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी.टी.पी. श्रीमती बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बतौर, तहसील बरवाला, जिला पंचकूला में 1 कालोनी में 8 डी.पी.सी धवस्त की गई।

उक्त कार्यवाही जितेन्द्र कुमार, उपमण्डल अभियंता, यूएचबीवीएन, बरवाला ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व विकास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस संबंध मं जानकारी देते हुए डीटीपी बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com