बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी
बहु-राज्यीय सहकारी समिति का चुनाव-राज्यीय सहकारी समिति का चुनाव भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सहकारी चुनाव प्राधिकरण के मार्गदर्शन में पंचकूला जिला प्रशासन के सहयोग से होगा।
पंचकूला में कृषि प्रगति सहकारी लिमिटेड का चुनाव नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार होगा।
प्रत्येक शाखा में मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
मतदान केंद्र
निदेशक मंडल के लिए चुनाव कार्यक्रम
पदाधिकारी-2 (अध्यक्ष-1 और उपाध्यक्ष-1)
मतदान हेतु पात्र सदस्यों/प्रतिनिधियों की अनंतिम सूची का प्रकाशन,
01 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
अनंतिम सूची पर आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा
04 से 7 अगस्त, 2025 (सोमवार से गुरुवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
अनंतिम सूची (यदि कोई हो) पर प्राप्त आपत्तियों की जाँच, 8 से 12 अगस्त, 2025 (शुक्रवार से मंगलवार) सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान हेतु पात्र सदस्यों/प्रतिनिधियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 13 अगस्त, 2025 (बुधवार) सुबह 11:00 बजे तक
नामांकन पत्र जारी करना और दाखिल करना
18 से 21 अगस्त, 2025 (सोमवार से गुरुवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन
21 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
7 नामांकन पत्रों की प्राप्ति की तिथि
22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक
वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन
22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
23 अगस्त, 2025 (शनिवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
9 नामांकन वापसी
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन
23 अगस्त, 2025 (शनिवार)
शाम 5:00 बजे
मतदान की तिथि, यदि आवश्यक हो
31 अगस्त, 2025 (रविवार)
सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को मतदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
मतगणना
01 सितंबर, 2025 (सोमवार)
सुबह 8:00 बजे से
निदेशक मंडल के परिणाम घोषित होने से पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) की स्वीकृति हेतु अनुशंसा सहित फॉर्म 19एम जमा करना
01 सितंबर, 2025 (सोमवार)
निदेशक मंडल के परिणाम की घोषणा
04 सितंबर, 2025 (गुरुवार) या उससे पहले
प्रारूप 19एम पर सहकारी चुनाव प्राधिकरण, नई दिल्ली के अनुमोदन के बाद
(ग) पदाधिकारी का चुनाव कार्यक्रम
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा
- नामांकन दाखिल करने की समय सीमा
II. नामांकन पत्रों की जांच
III. नाम वापसी का समय और तिथि
08 सितंबर, 2025 (सोमवार)
निदेशक मंडल के सदस्यों के चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद
IV. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रदर्शन, चुनाव कार्यक्रम और
नवगठित बोर्ड की बैठक और वैध नामांकनों की सूची का प्रकाशन, मतदान (यदि आवश्यक हो)
09 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को होगा