उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटान करने के दिए निर्देश

समाधान शिविर में 20 जिलावासियों की सुनी समस्याएं

For Detailed

पंचकूला , 18 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बाढ गोदाम के सरपंच की पेयजल समस्या का समाधान करते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या को तुरंत प्रभाव से हल करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना विलम्ब किए समाधान करें ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने 20 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी के निर्देशानुसार हर सोमवार कार्यदिवस के दिन व वीरवार को प्रात 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है व लोगों की समस्याओं पर किए गए समाधान की स्वयं मोनिटरिंग करते है। इसलिए लोगों के समस्याओं के समाधान में कोताही की गुजाईश नहीं है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, वन विभाग, सिंचाई, शिक्षा, मछली पालन, स्वास्थ्य, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com