सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 12 अगस्त हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनिल कुमार व् श्रीमान श्याम शुक्ला ने “सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने पिंजौर ब्लॉक स्थित विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवरों के दस्तावेज, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मानकों और संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जाँच की गई। साथ ही, वाहन फिटनेस, रूट प्लेट व टाइमिंग, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, चालक और परिचालक ड्रेस और आईडी कार्ड, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर, एग्जिट गेट की जांच की गई।
जांच के दौरान विवेकानंद स्कूल की 19 बसों की चेकिंग की जिसमें 02 बसों में स्पीड गवर्नर नही लगा था ,तो उन दो बसों के चालान काटे गए और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल 35 बसों की चेकिंग की जिसमे 05 बसों में स्पीड गवर्नर नही लगे थे तो उन 5 बसों के चालान काटे गए, 02 बसों के टायर में नट बोल्ट भी कम पाए गए।  
हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार व् श्याम शुक्ला ने औचक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बस का सी.सी.टी.वी कैमरा लिंक ड्राइवर के पास ना होकर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज या स्कूल प्रिंसिपल के पास होना चाहिए। सी. सी .टी. वी कैमरे की 3 महीने की रिकॉर्डिंग  रखना स्कूल के लिए आवश्यक है। साथ ही बसों के अंदर आपात कालीन स्थिति में निकलने के लिए जो एग्जिट गेट होता है उस पर एग्जिट गेट लिखा होना आवश्यक है। स्कूल बस पर हेल्पलाइन नंबर 1098,112 लिखा होना अनिवार्य है। बस के सामने वाले शीशे पर स्कूल का नाम ना होकर स्कूल बस लिखा जाएगा व साथ में बस का नंबर व रूट चार्ट लिखा होगा द्य ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के द्वारा चैक किया जाए कि सुबह व शाम दोनों टाइम बस ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी ना चला रहे हो।
 इस दौरान स्कूल को निर्देश दिए गए कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी बसों की कमियों को एक सप्ताह में दूर किया जाए। अन्यथा बसों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर संबंधित स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूल बसों की जांच की जाएगी।
आयोग के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी स्कूल वाहन निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हों, ताकि बच्चों की यात्रा सुरक्षित और सुचारु हो सके। निरीक्षण अभियान में रजनीश कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति, निधि मालिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मोहित लाकरा, ब्रिजेश पास्सी आरटीए पंचकूला, सतबीर सिंग टी. एम रोडवेज, पवन कुमार, सुजेश कुमार शिक्षा विभाग, ट्रैफिक इंचार्ज, तरसेम सिंह फायर स्टेशन ऑफिसर ने भी भाग लिया।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

परेड ग्राउंड में 13 अगस्त को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री मुख्यअतिथि के रूप में करेंगी शिरकत

For Detailed

पंचकूला 12 अगस्त – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होने बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी। रिर्हसल में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।

उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, पुलिस जवान व आईटीबीपी के जवानों द्वारा परेड की जाएगी व सलामी दी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समारोह परिसर को सजाकर व पूरी तरह साफ-सुंदर बनाया जाए।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

स्वतंत्रता दिवस एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता “कल्पना को छूने दो आसमान” का हुआ आयोजन

आर्ट एंव कल्चर्र विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

बच्चों में ऐसी प्रतियोगिताओं से बढती है देशभक्ति की भावना

For Detailed

पंचकूला, 12 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्ग दर्शन में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप के वेंकैट हाॅल में चित्रकला प्रतियोगिता “कल्पना को छूने दो आसमान” का आयोजन किया गया।

श्री अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा व श्री के. मकरंद पांडुरंग, महानिदेशक, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं पर्यवेक्षण कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (पेंटिंग) श्रीमती रेनू हुड्डा तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। आर्ट एंव कल्चर्र अधिकारी तान्या चैहान व सुमन डांगी ने कार्यक्रम के लिए अपना योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कर भाग लिया। जिससे प्रतियोगिता में उर्जा, रचनात्मकता और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

निर्णायक मंडल में श्री हृदय कौशल, कला एवं       सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला), डॉ. रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष, ललित कला अकादमी, चंडीगढ़ तथा श्री बलजीत सिंह (सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं मानद अतिथि प्राध्यापक, फाइन आर्ट, राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक) सम्मिलित रहे।

प्रतियोगिता विशेष रूप से विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसे दो वर्गों में विभाजित किया गया-

श्रेणी-1 (आयु 6 से 10 वर्ष)- स्टोरीटेलिंग पर आधारित पेंटिंग

श्रेणी-2 (आयु 11 से 16 वर्ष)- माय विजन पर आधारित पेंटिंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी व अतिरिक्त निदेशक, कला एवं सांस्कृतिक कार्य, हरियाणा श्री विवेक कालिया ने मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि कल्पना को छूने दो आसामान जैसी प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों की उत्कृष्ट प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है और उन्हें आगे बढने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म भी ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से प्राप्त होता है। यह प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मकता, कला के प्रति रुचि एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के संवर्धन को बढाती हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप उन्हें राष्ट्र और राज्य के प्रति जागरूक, संवेदनशील एवं सक्रिय नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है। श्री कालिया ने कार्यक्रम में दोनों श्रेणियों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से बच्चों को सम्मानित किया। इसके अलावा श्री कालिया ने  सर्वाधिक प्रतिभागियों वाले विद्यालय को “बेस्ट स्कूल ट्रॉफी” से भी सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com