*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*Chandigarh, August 7:-*

For Detailed

In a stirring tribute to India’s spirit of unity and patriotism, the Municipal Corporation Chandigarh has launched a breathtaking laser show of the National Flag in motion at the Laser Fountain at Plaza, Sector 17, under the national campaign “Har Ghar Tiranga.”

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla formally inaugurated the event, joined by Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, and Sh. Sanjiv Chadha, President, Chandigarh Beopar Mandal (CBM), along with other CBM office bearers. The plaza came alive with vivid tricolor projections dancing to the rhythm of patriotic songs, drawing crowds of all ages.

Speaking at the event, Mayor Harpreet Kaur Babla said, “This laser show is more than a visual spectacle — it is a reminder of the dreams, sacrifices, and strength stitched into our tricolor. It is not just fabric; it carries the heartbeat of a billion citizens.” She further added, “Every day, millions of Indians pause with pride as the National Anthem plays and the Flag rises — this show celebrates that collective emotion.”

The laser show will continue every evening until August 15, creating a festive and reflective atmosphere in the city. Residents are encouraged to visit and immerse themselves in the patriotic ambiance as Chandigarh celebrates the glory of the Nation.

The Mayor said this initiative beautifully blends tradition with technology, igniting National pride in a spectacular, modern form.

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

समस्या का हुआ समाधान तो कनियाला के ग्रामीण पंहुचे धन्यवाद करने

मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरने के मामले में एसडीएम करेंगे जांच

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सोमवार व वीरवार को लगने वाले शिविर लोगों के लिए राहत देने वाले है। वीरवार को कनियाला गांव के ग्रामीण, उनकी समस्या का समाधान होने उपरांत जिला प्रशासन का धन्यवाद करने लघु सचिवालय पंहुचे। ग्रामीणों ने उनके गांव में ट्यूब्वैल लगाकर उनकी पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता का आभार जताया।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कई अन्य शिकायतें भी पंहुची, जिनमें से एक शिकायत मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरकर किसी अन्य की फसल बेचने संबंधी शिकायत आई, जिस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसडीएम पंचकूला को जांच कर आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
सेक्टर-10 की एक शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनके मकान के नजदीक बहुमंजिला इमारत का निर्माण करने से उनके मकाने में दरार आ गई है, इस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एचएसवीपी के अधिकाररियों को मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को राहत दिलवाने का आदेश दिए। पिंजौर में तार लटकने की समस्या के संबंध में आई शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को समाधान करने के आदेश दिए। गोबिंदपुर के सरपंच की नदी में कटाव व गांव में पानी घुसने संबंधी शिकायत पर वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। नवानगर के सरंपच की सरकारी स्कूल के प्रांगण में जलभराव संबंधी शिकायत पर जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  शाहपुर में बस संबंधी शिकायत पर डीसी ने रोडवेज के अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। गांव खोखरा के ग्रामीणों की गांव में पांच दिन से पानी न आने की शिकायत पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

बेसहारा गौवंश को पंहुचाए गौशालाओं में-उपायुक्त

डीसी मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए है कि सड़को पर बेसहारा घुमते गौवंश को गौशालाओं में पंहुचाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागांे के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सड़को पर बेसहारा घूम रहे गौवंश को पकडकर उन्हें गौशालाओं और नंदीशालाओं में पंहुचाए। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित गौशालाओं में जितना स्थान उपलब्ध है, उसी हिसाब से गौवंश को वहां पंहुचाने के लिए नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के अधिकारी व्यवस्था करें । उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर चैकस रहकर निगरानी करें और गौवंश को पकडकर गौशालाओं में पंहुचाने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के अधिकारी कोट नंदीशाला का रजिस्ट्रेशन कराकर वहां पर नंदी पंहुचाने की व्यवस्था कराए ताकि बेसहारा नंदी सडको पर घूूमते ना दिखाई दें।
इस अवसर पर नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम- उपायुक्त

घर पर तिरंगा लगाकर सैल्फी करे वेबसाईट पर अपलोड

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त 2025 तक पूरे हरियाणा राज्य सहित पंचकूला जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है ताकि हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उसकी गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान कर सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी जी जान से जुटे और लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानते हुए इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिला के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का समावेश किया जा सके। इसके अतिरिक्त, एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें     सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी।

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएं और नागरिकों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और तिरंगे के साथ खींची गई अपनी फोटो को  https://harghartiranga.com  वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके साथ ही #HarGharTiranga2025  हैशटैग का उपयोग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि इस अभियान की देशव्यापी पहुँच सुनिश्चित हो और तिरंगे के सम्मान की भावना हर दिल में बसे।

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

पंचकूला 7 अगस्त-   

For Detailed

 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, द्वारा आर0के0वाई0 योजना के घटक फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% अनुदान दिया जा रहा है। विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता, ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.08.2025 है।
व्यक्तिगत श्रेणी के किसान का चयन एक परिवार पहचान पत्र में से केवल एक ही किसान का किया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसान अधिकतम 4 कृषि यंत्र जिसमें सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, हॅप्पीसीडर/स्मार्ट सीडर, पेडी स्ट्रॉ चॉपर/मल्चर, रिवेर्सिबल एम0बी0 प्लों, जिरों टिल सीड ड्रिल, सुपर सीडर, सर्फेस सीडर, स्ट्रा बेलिंग मशीन, स्ट्रॉ रेक, क्रॉप रीपर, ट्रैक्टर माउंटेड लोडर, ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है परंतु अनुदान एक ही मशीन पर प्राप्त कर सकेंगे। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ऑनलाईन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिए जरूरी दस्तावेज किसान का ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पर पंजीकरण, फैमिली आई0डी0, पैन कार्ड, हरियाणा राज्य में पंजीकृत किसान के नाम टैªक्टर की वैध आर0सी0, बैंक खाता संख्या, एस0सी0 कैटेगरी के किसानों के लिए एस0सी0 कैटेगरी सर्टिफिकेट, स्वंय घोषणा पत्र शामिल है। इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 20.08.2025 है। अधिक जानकरी के लिए किसी भी कार्य दिवस में सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में सम्पर्क करें।

https://propertyliquid.com