हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला, 1 जुलाई-      

For Detailed


 श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

https://propertyliquid.com

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 06.07.2025 से 20.08.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 02.07.2025 प्रातः 10:00 बजे से “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।  

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई- राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को जिले के रायपुररानी और पिंजौर में लोगों के बीच पंहुचकर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।


सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने रायपुररानी में लगभग 70 लोगों की शिकायतें सुनी और वहां उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में लोगों को योजनाओं की जानकारी देने को भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और प्रदेश में चंहुमुखी विकास भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य बिना भेदभाव करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को एक सरल और मृदु स्वभाव के मुख्यमंत्री मिले है जो दिन रात प्रदेश के कल्याण की बात सोचते भी है और करते भी है।

https://propertyliquid.com


सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने पिंजौर में भी लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

मानसून सीजन के दौरान गंभीरता से काम करें अधिकारी-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त-मोनिका गुप्ता

मानसून सीजन के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की उपायुक्त ने

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बाढ नियंत्रण उपायों एवं उपलब्ध संसाधनों के संबंध में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नदियों के जल स्तर के संबंध में लगातार अपडेट दंे।

उपायुक्त ने कहा कि अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता सहित सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि निगम व नगर परिषद क्षेत्र में जिन नालों की अभी तक सफाई नहीं हुई है, उनकी तत्परता से सफाई करवाए ताकि आने वाले मानसून सीजन में जलभराव की समस्या का सामना ना करना पडे।

जिले में बाढ की स्थिति बनने पर उससे निपटने के लिए उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध संसाधानों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रशासन के पास, एनडीआरएफ के पास और सेना के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में जाना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हरदम तैयार रहे। उपायुक्त ने कालका में ड्रैनों की सफाई के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने के लिए कहा।

नदी-नालों के पास ना जाए लोग

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि बारिश के दिनों में नदी नालों के पास ना जाए और एहतियात बरते ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां खतरा ज्यादा है, वहां पर लोगों के न जाने संबंधी साईन बोर्ड संकेतक लगवाए। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान वे गश्त भी बढाए और ऐसे दुर्घटना संभावित क्षेत्र में नाके लगाए व लोगों को सचेत करें। उन्होंने खेडा, सीताराम में सैंड बैग जल्द से जल्द लगवाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने कीरतपुर गांव में नदी के रास्ते से वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि पानी का बहाव तेज होने की स्थिति में उक्त दिशा में वाहनों की आवाजाही बंद रखें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने कहा कि जहां पर जलभराव होता है, वहां पर सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग संकेतक बोर्ड लगवाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग भी उक्त स्थानों पर नाके लगवाए ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो।

श्याम-टू व साइट नंबर 53, टांगरी पूल पर वाहनों की आवाजाही बंद रखने का निर्णय

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि बारिश के मौसम में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए श्याम-टू टू अमराला ब्रीज और साइट नंबर 53, टांगरी पुल ( यह पुल गाँव बरवाला से पुलिस चौकी, गाँव मौली के रास्ते में टांगरी नदी पर बना हुआ है) पर वाहनों की आवाजाही बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। नालों को कवर करने के संबंध में भी उपायुक्त ने विस्तृत जानकारी ली और काम को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के मौसम में भूस्खलन और सडक के कटाव होने की स्थिति में तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मोरनी, रायपुररानी और थापली आदि क्षेत्रों में विभाग की जेसीबी मशीनों की तैनाती के साथ ही  पाईप की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही सभी स्थानों पर कर्मचारी तैनात कर दिए गए है। सडक कटाव होने की स्थिति में जल्द से जल्द मार्ग को दुरूस्त कर पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के संबंध में उपायुक्त ने निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो, सांप के काटने पर लगने वाले इंजैक्शन

आपदा प्रबंधन उपायों की समीक्षा करने के दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सांप के काटने पर लगने वाले टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशु पालकों को पशुओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें और आवश्यक कदम उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से पशुओं को बचाने के लिए इन्जैक्शन व दवाइयों का स्टाॅक विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में हो। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी गौशाला संचालकों को जागरूक करें कि वे गौशालाओं में मानसून सीजन के लिए पर्याप्त चारों की व्यवस्था रखे।  

पार्कों में बिजली के नंगे तार व लटके तारो के संबंध में उपायुक्त ने नगर निगम व बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जांच कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीआरओ कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

पंचकूला से राज्य स्तरीय ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ अभियान की शुरूआत की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने

स्वच्छता अभियान में अव्वल आने वाली शहरी स्थानीय निकाय इकाई को किया जाएगा सम्मानित-विपुल गोयल

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता का संकल्प लेकर उसे जीवन में उतारे और प्रदेश को स्वच्छ बनाए और साथ ही बीमारियों को दूर भगाए। यह बात उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ राज्य स्तरीय अभियान की शुरूआत करते हुए कही। यह अभियान प्रदेशभर में अगले एक माह तक चलेगा। मंत्री श्री विपुल गोयल ने अभियान की शुरूआत के दौरान फ्लैक्स पर हस्ताक्षर भी किए।
श्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों, स्वयंसेवकों और अन्य गणमान्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सप्ताह में दो घंटे का श्रमदान करेंगे तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इंदौर शहर के स्वच्छ होने की कहानियां सुनते है, वह सब यहां भी संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभियान आमजन के सहयोग से ही सफल हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करेंगे बल्कि औरो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ लेने के पश्चात स्वच्छता को अभियान के रूप में लिया जो जन आंदोलन बना और उसका परिणाम है कि आज हमें चारों ओर स्वच्छता दिखाई देती है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लिया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पिछले साढे 10 सालों में न केवल लाखों शौचालय बनवाए है बल्कि कूडे के निष्तारण के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब डोर टू डोर कूडा कलैक्शन का काम किया जा रहा है, जिसका परिणाम स्वच्छता के रूप में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आमजन भी इसमें अपनी भागीदारी दिखाए और घर से ही कूडे को अलग-अलग करके दें। उन्होंने इस अवसर पर सफाई कर्मियों को किट भी वितरित की और झाडू लगाकर राज्य स्तरीय सफाई अभियान की शुरूआत की।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, नगर निगम में संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान के अलावा कई वार्डों के पार्षद, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com