*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, पोषण, और मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना रहा

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। त्योहार के रूप में बेटियों को बचाने और पढ़ाने के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज में बेटियों के महत्व को दर्शाया गया और उन्हें शिक्षा एवं समान अधिकार दिलाने पर बल दिया गया। महिलाओं और किशोरियों ने मेहंदी है रचने वाली जैसे सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य और गायन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इसके साथ ही, सहेली प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और पोषण  अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई और उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, पोषण, और मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना रहा।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं, किशोरियाँ और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी जिला के लोगों की समस्याए

बीडीपीओ को मौके का मुआयना कर तुरंत पानी की निकासी करवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूुला, 28 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने समाधान शिविर में आज बरवाला के सुभाषचंद्र की माता वैष्षणों काॅलोनी में नाले से पानी की निकासी न होने पर संज्ञान लेते हुए बीडीपीओ को तुरंत मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आज सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने जिला के 12 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी पूरे प्रदेश में समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए शिविरों का आयोजन करवा रहे है। इसी कडी में पंचकूला में भी लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक सोमवार व वीरवार को कार्य दिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि समाधान शिविर से मुख्यमंत्री स्वयं जुडते है और लोगों की समस्याओं के निदान का आंकलन करते है।
उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में घर का शैड गिरने के संबंध में आर्थिक सहायता मांगने, अवैध माईनिंग रोकने, पेड काटने, बरसाती नाला रूकने, गांव गुमथला में तेन्दुएं से छुटकारा पाना व लाईट लगाने जैसी अनेक शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, डीडीपीओ विशाल पराशर, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, मत्स्य, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

इग्नू से डीईसीई कर बनाएं क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी, नर्सरी स्कूल में अपना करियर: डॉ धर्म पाल

इग्नू में दाखिलों की अंतिम तिथि 31 जुलाई : डॉ धर्म पाल

पंचकूला, 28 जुलाई

For Detailed


इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन(डीईसीई) कोर्स उन लोगों के लिए है जो अर्ली चाइल्डहुड केयर इंडस्ट्री के बारे में अपने ज्ञान और स्किल को बढ़ाना चाहते है। डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कोर्स छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से इस क्षेत्र के बारे में विस्तृत से सिखाता है।  इग्नू विश्वविद्यालय में डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम भी में मान्यता बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए। प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए निरंतर ज्ञान और कौशल उन्नयन के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा समग्र पैकेज है जो शिक्षार्थी को छोटे बच्चों (अर्थात् जन्म से लेकर 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों) के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार करता है और यह उन लोगों के लिए रुचिकर होगा जो विभिन्न प्रकार के जन्म से लेकर छह आयु वर्ग के बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी कक्षाएं, नर्सरी स्कूल, आंगनवाड़ी और बालवाड़ी जैसी सेटिंग्स; ऐसे प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा केंद्रों का प्रबंधन करने वाले; छोटे बच्चों के विकास के बारे में जानने में रुचि रखने वाले माता-पिता और अन्य लोग।यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए सबसे बेहतर है जो छोटे बच्चो को शिक्षित करने में रूचि रखते है, भारत में चाइल्ड एजुकेशन क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है तो अगर आप भी एलिमेंट्री स्कूल के बच्चो को पढ़ाने में रूचि रखते है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह कोर्स एक बेहतर विकल्प साबित होगा। इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी lपाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू में दाखिलों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बडोना कलां से समलेहड़ी सड़क निर्माण का विधायक ने किया शुभारंभ

3.56 करोड़ की लागत से बनेगी “कल्लू बाबा सड़क मार्ग”, छह माह में होगा निर्माण पूरा

पंचकूला, 28 जुलाई-

For Detailed


 कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य का नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया। लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण कार्य का शुरू हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भाऊ द्वारा नारियल फोड़कर  कार्य शुरू किया गया। यह सड़क अब “कल्लू बाबा सड़क मार्ग” के नाम से जानी जाएगी। सड़क निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 3 करोड़ 56 लाख रुपए है और इसे आगामी छह महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर  विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि यह सड़क न केवल गांवों को जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और यह परियोजना उसी का एक उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की घोषणा पर हर्ष जताया और इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतबीर राणा, कमल अग्रवाल, अशोक चौधरी समलेहड़ी, अनिल शर्मा, सरपंच बलजीत सैनी, बांत समलेहड़ी, पिंकी शर्मा, मदन धीमान सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को

पंचकूला जिला में 9622 अभ्यर्थी देंगे एचटेट क परीक्षा

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की तैयारियों की समीक्षा

For Detailed

पंचकूुला, 28 जुलाई- हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट आगामी 30 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। पंचकूला जिलें में 16 परीक्षा केंद्रों पर 9622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
सोमवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमने इस परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी पर तैनात किसी भी स्टाफ सदस्य की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को पीजीटी के लिए एचटेट की परीक्षा होगी जोकि सायंकाल की शिफ्ट में होनी है। 31 जुलाई को मोर्निंग शिफ्ट में टीजीटी व इवनिंग शिफ्ट में पीआरटी की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में तीनों शिफ्टों में 9622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा करवाए जा रहे है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सघन चैकिंग भी होगी। इसके अलावा सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कर दिए गए हैं, जिनके माध्यम से हरियाण स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रो में जैमर भी लगाए जाएंगे ताकि अनुचित साधनों का प्रयोग इलैक्ट्रोनिक माध्यम से कोई ना कर सके।

उपायुक्त  मोनिका गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के दिनों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, परीक्षा केंद्रों के लिए तैनात किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेगा विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन

पंचकूला, 28 जुलाई-

For Detailed


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) के तत्वावधान में आज पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक मेगा विधिक सेवा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर श्री सूर्य प्रताप सिंह, सदस्य सचिव, HALSA के निर्धारित कार्यक्रम और निर्देशों के अनुसार तथा श्री वेद प्रकाश सिरोही, उप-जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, DLSA, पंचकूला ने शिविर का उद्घाटन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य सुश्री खुशीला, व्याख्याता सुश्री अलका और विधिक साक्षरता क्लब प्रभारी सुश्री शिवानी ने उनका हार्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पंचकूला जिले के 15 सरकारी विभागों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने जनता के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी और जागरूकता फैलाई।
भाग लेने वाले विभागों में राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम पंचकूला, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आयुष विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी, डाकघर पंचकूला और बैंक ऑफ महाराष्ट्र आदि शामिल थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय ने एक समर्पित चिकित्सा दल तैनात किया था जिसने रक्तचाप, शर्करा, ऊंचाई, वजन और हीमोग्लोबिन परीक्षण सहित मुफ्त स्वास्थ्य जांच की। व्यक्तिगत स्वास्थ्य आकलन के आधार पर, छात्रों और आगंतुकों को विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह दी गई। आयुष विभाग ने भी व्यक्तियों की स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार मुफ्त दवाइयाँ वितरित करके योगदान दिया। रेड क्रॉस सोसाइटी ने इंटरैक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से अपने कौशल और सामुदायिक आउटरीच क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
पंचकूला के विभिन्न सरकारी कॉलेजों के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ शिविर में भाग लिया। शिविर ने उन्हें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ सीधे बातचीत करने, उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जानने और कार्यान्वयन और पात्रता के बारे में प्रश्नों को हल करने का अवसर प्रदान किया।
पैनल अधिवक्ता नायब सिंह एवं सुश्री सोनिका अहलावत तथा पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) सुश्री संतोष को डीएलएसए स्टॉल पर उपस्थित लोगों को कानूनी प्रश्नों में सहायता करने और मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तैनात किया गया था।
शिविर के दौरान, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने प्रत्येक विभागीय स्टॉल का व्यक्तिगत रूप से दौरा किया, प्रतिनिधियों से बातचीत की और सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी और योगदान के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सेवाओं को सीधे लोगों तक पहुँचाकर जनता और सरकारी तंत्र के बीच की खाई को पाटने में ऐसे शिविरों के महत्व पर ज़ोर दिया।
कानूनी और विभागीय आउटरीच गतिविधियों के अलावा, शिविर गतिविधियों के एक भाग के रूप में कॉलेज द्वारा परिसर में एक छात्र रैली का भी आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देना था। छात्रों को संबोधित करते हुए, सुश्री भारद्वाज ने उन्हें यातायात नियमों का पालन करके एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया और एक सुरक्षित सड़क वातावरण बनाने में युवाओं की भूमिका पर ज़ोर दिया।
मेगा विधिक सेवा शिविर एक सफल सहयोगात्मक प्रयास था, जिसने न केवल बहुमूल्य जानकारी प्रसारित की, बल्कि विभिन्न कल्याण विभागों के साथ सीधे जुड़ाव के माध्यम से युवाओं और आम जनता को सशक्त भी बनाया।

https://propertyliquid.com