प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

कुलपति नियुक्त

For Detailed

भारत के माननीय राष्ट्रपति एवं इग्नू के विजिटर द्वारा प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त
विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति अगले पांच वर्षो के लिए नियुक्त किया है। प्रोफेसर उमा कांजी
लाल एक प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं और उनके पास लम्बा अनुभव है। वो पहले इग्नू मे में प्रोफेसर, डायरेक्टर
जैसे महत्वपूर्ण पदो पर रह चुकी है एवं अभी वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के पद पर तैनात थी।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोफेसर उमा कांजी
लाल की नियुक्ति विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और हम मानते हैं कि उनके
नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

सीईटी-2025

6 स्थानों से होगी यमुनानगर के लिए बसे रवाना

बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध होगी फीडर बस सेवा

एक दिन पूर्व आने वाले अभ्यर्थियों के लिए धर्मशालाओं और सामुदायिक केंद्रों में की गई है ठहरने की निशुल्क व्यवस्था

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के अभ्यर्थियों को लाने व लेजाने के लिए बसें 6 स्थानों से रवाना होगी।

 यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार जिला में सीईटी के लिए पूरी तरह तैयार है, सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है।

जिला पंचकूला के 6 स्थानों से रवाना होगी यमुनानगर के लिए निशुल्क बसें

उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि करनाल व कैथल से उम्मीदवारों का सीईटी परीक्षा के लिए सेंटर पंचकूला रखा गया है। पंचकूला बस स्टेंड पर पंहुचने के बाद फीडर बस सेवा उम्मीदवारों को निशुल्क परीक्षा केंद्र तक पंहुचाएंगी। पंचकूला से परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोर्निंग शिफ्ट के लिए कालका, मोरनी और पिंजौर से प्रातः 4 बजे तथा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से प्रातः 4.30 बजे बसे रवाना होंगी। इवनिंग शिफ्ट के लिए कालका, मोरनी व पिंजौर से प्रातः 9 बजे तथा पंचकूला, रायपुररानी और बरवाला से प्रातः 9.30 बजे बसे रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड से फिडर बस सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 0172-2566262 जारी किया गया है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि यमुनानगर पंहुचने के बाद जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा फीडर बसों के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पंहुचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 53 दिव्यांग उम्मीदवारों को जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा निशुल्क यातायात सुविधा के माध्यम से उनके घर से लेकर चंडीगढ स्थित उनके परीक्षा केंद्र तक पंहुचाया जाएगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट/फ्लाईंग स्कवेयर्ड, केंद्र अधीक्षकों को तैनात कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों की बारिकी से जांच कर ली गई है और कमीशन के प्रतिनिधि भी सेंटरों पर पंहुच चुके है। उन्होंने बताया कि पंचकूला बस स्टेंड से परिक्षार्थियों के लिए 100 निशुल्क फीडर बसे तैनात की गई है जो उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाएंगी और 11 रूट चिन्हित किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र और परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिका संबंधित स्थान पर पंहुचाने के लिए व्यापक पुलिस सुरक्षा प्रबंध कर लिए गए है।

उन्होंने बताया कि एक दिन पहले आने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके लिए 9 धर्मशालाएं और 22 सामुदायिक केंद्र जोकि परीक्षा केंद्रो के नजदीक है, को रिजर्व कर दिया गया है ताकि उम्मीदवारों के अभिभावक वहां पर आराम कर सके। जो महिला परीक्षा देने के लिए अकेली आई है उनके लिए श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की लक्ष्मी धर्मशाला में ठहरने का निशुल्क प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों को जानकारी देने के लिए बैनर व पोस्टर लगाए जाएंगे। हर बस स्टेंड पर सरकारी प्रतिनिधि की नियुक्ति उम्मीदवारों को गाईड करने के लिए विशेषतौर पर रहेगी। परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर परीक्षार्थियों और तैनात स्टाॅफ के अलावा  में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान कोई भी अपना मोबाईल अंदर नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने बंद रहेगी।

परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल

पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए सुरक्षा प्रबंध चाक चैबंद किए गए है। पर्याप्त मात्रा में पुरूष व महिला पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।

परीक्षा केंद्र के आस पास लागू रहेगी धारा 163

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति भी उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सीईटी परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला में सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक व पारदर्शी ढंग से करवाने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुमिता मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा को लेकर पंचकूला की उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और प्रबंधों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने का आश्वासन दिया।

एसीएस डाॅ सुमिता मिश्रा ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीईटी को लेकर परीक्षार्थियों को सुखद अनुभव है और आने वाले दो दिनों में यह अनुभव और सुखद होने का अहसास हमें करवाना है। उन्होंने विशेषतौर पर बस स्टेंड पर साफ सफाई व शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा।

उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पंचकूला जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में 6 स्थानों से यमुनानगर के लिए अभ्यर्थियों को ले जाने के लिए बसे रवाना होगी। इसके साथ ही बाहर से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सेक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टेंड से फिडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र में पंहुचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर पंहुचने के बाद उम्मीदवारों को फीडर बस सेवा के माध्यम से उनके तय परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पंहुचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा की गई है।

उपायुक्त ने एसीएस को बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने पूर्णतः बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसीएस को परीक्षार्थियों कोयमुनानगर ले जाने के लिए बसों के शैड्यूल की जानकारी दी और साथ ही बताया कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को पंचकूला बस स्टेंड से फीडर बस सेवा के माध्यम से सेंटर तक पंहुचाया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने एसीएस को पुलिस सुरक्षा प्रंबधंो के बारे विस्तृत जानकारी दी और बताया कि बस स्टेेंड और सभी 11 रूटों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कर दी गई ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, जीएम रोडवेज सुखदेव, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी मोैजूद रही।


https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रति जागरूक करेगी मोबाईल वैन

उपायुक्त ने मोबाईल वैन को दिखाई हरी झंडी

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय, सैक्टर- 1 से  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक विशेष मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाईल वैन जिले के गांवों में जाकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रति जागरूक करेगी।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल वैन का उद्देश्य समाज में बेटियों को समान अधिकार दिलाना, लिंगानुपात में सुधार लाना तथा माता-पिता को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होने बताया कि यह मोबाईल वैन अगले 10 दिनों तक जिला पंचकूला के खंड बरवाला से होते हुए अर्बन पंचकूला, रायपुर रानी, मोरनी तथा पिंजौर के कुल 77 गाँवों में जाएगी, जहाँ लिंगानुपात कम है। वैन के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी गाँव-गाँव जाकर लोगों को दी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि इस वैन में प्रेरणादायक गीतों व वीडियो के माध्यम से बेटियों के महत्व के बारे में लोगों को समझाया जाएगा।  इसका उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि यदि बेटी को जन्म से ही प्यार, शिक्षा और अवसर मिलें, तो वह अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर सकती है।

https://propertyliquid.com

उन्होने बताया कि वैन के माध्यम से निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे-
1 बेटियों से संबंधित प्रेरणादायक वीडियो का प्रदर्शन
2 जागरूकता गीतों का प्रसारण
3 विभागीय योजनाओं की जानकारी
4 बालिका शिक्षा, पोषण, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े संदेश

उन्होने बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जाएगा कि बेटियाँ अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान हैं। यदि उन्हें समान अवसर और संरक्षण मिले तो वे समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

तीन खाद विकताओं के लाईसेंस निलंबित तथा अनियमित्ता पाए जाने पर चार को कारण बताओ नोटिस जारी किए

पंचकूला में यूरिया के साथ अन्य उर्वरकों की प्रर्याप्त मात्रा

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त कृषि निदेशक, (सा०), डा० राजेन्द्र सोलंकी ने पंचकूला जिला में यूरिया खाद की उपलब्धत्ता बारे उप कृषि निदेशक, पंचकूला कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछले वर्ष माह जुलाई, 2024 तक जिले में 5158 MT यूरिया खाद की आवक हुई थी जबकि वर्तमान खरीफ सीजन के लिए लगभग 7500 MT यूरिया की आवश्यकता का अनुमान है जिसमें से 24 जुलाई 2025 तक 6349 MT यूरिया खाद का चुका है। इस प्रकार जिला पंचकूला में यूरिया के साथ 2 अन्य उर्वरकों की प्रर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

 कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने जिले में कार्यरत सभी Pacs के प्रबंधकों के साथएक बैठक का आयोजन किया गया था तथा उन्हें निर्देश दिए कि सभी Pacs समय पर अपनी उवर्रकों की मांग करें, ताकि आवक उर्वरकों का कम से कम 40 प्रतिशत मात्रा उनकी Pacs में उपलब्ध हो। सभी Pacs को निर्देश भी दिए गए कि वे अपनी-2 Pacs में सभी प्रकार के उवर्रकों की प्रर्याप्त मात्रा का स्टाक रखने हेतु तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करें ताकि आगामी समय में किसानों को गांव स्तर पर ही उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके। यह भी बताया कि जिले में कार्यरत सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दे दिए गए है कि वे सब्सिडाईज / रियायती यूरिया खाद की आवक / विकी का पूर्ण रिकॉर्ड रखे तथा किसानों को बिकी करते समय किसी भी प्रकार की टैगिंग, होर्डिंग, कालाबजारी न करें तथा निरंतर फर्टिलाईजर ईस्पैक्टरों द्वारा चैंकिग की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अनियमित्ता पाए जाने पर तीन खाद विकताओं के लाईसेंस निलंबित तथा चार को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं।   अतिरिक्त कृषि निदेशक, (सा०) डा० राजेन्द्र सोलंकी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए युरिया खाद की उपलब्धत्ता तथा उसके वितरण पर सजगता व तत्परता से कार्यवाही की जाए तथा आगामी सप्ताह में वे स्वयं पंचकुला जिला के क्षेत्र का दौरा करेंगे।      
                                                                                         

 बैठक में उप कृषि निदेशक, डा० सुरेन्द्र सिंह, उपमण्डल कृषि अधिकारी, डा० जितेन्द्र शर्मा, विषय विशेषज्ञ, डा० अशोक राठी, गुण नियंत्रण निरीक्षक, डा० सुशील पुनिया तथा सहायक सांख्यिाकी अधिकारी, श्री उपेन्द्र सहरावत ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com