प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

*Chandigarh MC’s F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

*Chandigarh, July 24:-*

For Detailed

The Finance & Contract Committee (F&CC) of the Municipal Corporation Chandigarh convened today under the chairpersonship of city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla. The meeting was attended by MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS, committee members Smt. Suman Devi, Sh. Saurabh Joshi, Sh. Gurpreet Singh, Sh. Jasmanpreet Singh, and senior MCC officials.

The committee gave a green signal to several proposals aimed at enhancing urban infrastructure and public welfare. The committee approved the repair and painting of the Night Shelter at sector 26 to improve facilities for the truck drivers. Additionally, the construction of four new rain shelters in the truck parking was sanctioned to provide relief to the visitors during the monsoon season. A major step towards public safety was also endorsed with the approval of concertina fencing installation on the boundary wall of the Idle Truck Parking area in Sector 26, ensuring enhanced security in the vicinity at a total budgetary estimate of Rs. 48.17 lacs.

https://propertyliquid.com

To strengthen sanitation and upkeep of the city’s dumping ground, the committee approved the hiring of a chain dozer for one year at an estimated cost of ₹33.72 lakhs.

Addressing civic challenges, the members held detailed deliberations on improving the management of the stray cattle menace, especially in the southern sectors of the city. The Mayor emphasized the need for robust, humane solutions to this persistent issue.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

फिरनी और मुख्य सड़क पर नहीं रहने चाहिए कब्जे- मंत्री विपुल गोयल

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री ने सुनी 15 शिकायतें 

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उद्यन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि फिरनी और मुख्य सड़क पर कब्जे नहीं रहने चाहिए यदि कहीं है तो उन्हें तत्काल हटाया जाए। मंत्री श्री विपुल गोयल वीरवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने 15 शिकायतों को सुना। इनमें से मंत्री ने पांच शिकायतों को रद्द कर दिया । एक शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान होने पर उन्होंने मंत्री महोदय का धन्यवाद किया। अन्य मामलों में जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए गए।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने निशानदेही के एक मामलें में गलत रिपोर्ट बनाने संबंधी शिकायत पर रिपोर्ट बनाने वाले अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने और नोटिस का जवाब आने के आधार पर चार्ज शीट करने के आदेश दिए। गांव अंबका में ट्यूब्वैल संबंधी एक मामले की शिकायत पर मंत्री ने आदेश दिए कि उक्त स्थान पर 15 अगस्त से पहले ट्यूब्वैल लग जाना चाहिए और साथ इस मामले में काम पूरा होने के बाद रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। बुर्जकोटिया से आगे दो किलोमीटर की सड़क झर्झर होने संबंधी शिकायत पर अधिकारियों द्वारा बताया जाने पर मंत्री ने काम जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कच्चे रास्ते की कनैक्टिविटी के संबंध में मंत्री ने कहा कि इस मामले में विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा से संपर्क करें ताकि वो समाधान करवा सके। 

गांव अलीपुर और खटौली में 100-100 गज के प्लाट दिए जाने के संबंध में आई शिकायत पर मंत्री ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर यह काम जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए और कहा कि लाभार्थियों को उनके प्लाट जल्द से जल्द दिए जाएं ताकि वे अपना आशियाना बना सके। गांव दबकौरी में कब्जे संबंधी शिकायत पर मंत्री ने आदेश दिए कि जांच कराकर जल्द से जल्द कब्जा हटवाए, यदि कब्जे करके निर्माण किया हुआ है तो उसे ध्वस्त करें। उन्होंने कहा कि फिरनी व मुख्य सड़क पर कब्जे नहीं होने चाहिए। 

वाहनों में अतिक्रमण संबंधी शिकायत के मामलें में निगमायुक्त और अन्य अधिकारियों को मौके पर जाकर मुआयना करने व समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी का बहाव गांव की ओर नहीं होना चाहिए। इस मामले में उन्होंने कहा कि जहां पर और डंगा लगवाए जाने की आवश्यकता है, इसके लिए निगम की ओर से बजट उपलब्ध करवा दिया जाएगा। 

https://propertyliquid.com

जमीन खरीदने संबंधी एक मामले में मंत्री ने आदेश दिए कि शिकायतकर्ता की राशि की रिकवरी जल्द से जल्द कराई जाए। एक शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान होने पर उन्होंने मंत्री श्री विपुल गोयल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। यह शिकायत सेक्टर-17 पंचकूला से संबंधित थी। 

मंत्री श्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए की जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शिकायतों का गंभीरता से अध्ययन करके उनका समाधान करें ताकि लोगों को सुविधा हो। 

इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि माननीय मंत्री जी का आह्वान आदेश के रूप में लें और सभी अधिकारी अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने मंत्री को आश्वासन दिलाया कि लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा। 

इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, पुलिस कमीशनर शिवास कविराज, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

*परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर* 

*परीक्षा के दोनों दिनों में फील्ड में रहे सभी अधिकारी-डीसी मोनिका गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई-    उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया की आगामी 26, 27 जुलाई 2025 को होने वाले सीईटी परीक्षा को लेकर सभी तैयारियाँ जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं । उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए एक टोल फ्री नंबर – 0172- 2566262 जारी किया गया है । 

डीसी मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि हमें ना केवल पंचकूला जिले में आने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न करवाने में उनका सहयोग करना है बल्कि पंचकूला जिला से यमुनानगर जाने वाले अभ्यर्थियों के आने जाने कीे व्यवस्थाओं को भी सही ढंग से सम्पन्न कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 और 27 जुलाई को वे सभी अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए फील्ड में रहें और आवश्यकता पडने पर उनका पूर्ण सहयोग करे।

*सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद*

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को होेने वाली परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दोनों दिनों में न केवल कोचिंग संस्थान बल्कि परीक्षा केंद्रों के आस पास फोटोस्टेट की दुकाने भी बंद रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर परिक्षार्थी या परीक्षा करवाने के लिए जिन लोगों की ड्यूटी लगी है कोई भी मोबाईल अंदर नहीं ले जा सकेगा। 

https://propertyliquid.com

*पांच स्थानों से रवाना होगी, यमुनानगर के लिए बसे*

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिले में पांच स्थानों से बसे रवाना होगी ओर बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए वाहन मिल जाएंगे जो परिक्षार्थियों को  परीक्षा केंद्र तक ले जाएगी। इनमें कालका और मोरनी से मोर्निंग शिफ्ट के लिए प्रातः 4 बजे व इवनिंग शिफ्ट के लिए 9 बजे बसे रवाना होगी। इसी प्रकार पंचकूला बस स्टेंड, रायपुररानी और बरवाला से मोर्निंग शिफ्ट के लिए प्रातः 4.30 बजे व इवनिंग शिफ्ट के लिए 9.30 बजे बसे रवाना होगी। यही बसें यमुनानगर से वापिसी के समय अभ्यर्थियों को लेकर आएंगी। उन्होंने बताया कि बसों के रवाना होने का शेड्यूल दोनों दिन इसी प्रकार रहेगा। 

*रात्रि ठहराव के लिए भी की गई है व्यवस्था*

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जो अभ्यर्थी दूर से आने वाले है यदि वे एक दिन पहले पंहुचते है  तो उनके लिए धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में रूकने की व्यवस्था की जा रही है ताकि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा ना हो।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

माता मनसा देवी कांपलेक्स में  बोर्ड की 21वीं बैठक का हुआ आयोजन

श्री गोयल ने मंदिर परिसर में लंबित कार्यो को लेकर संबंधित विभागों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

मंदिर परिसर को रखा जाए साफ-स्वच्छ- श्री गोयल

पंचकूला, 24-

For Detailed

जुलाई हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आज माता मनसा देवी कांपलेक्स के सभागार कक्ष में बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता भी उपस्थित रही। 

बैठक में श्री विपुल गोयल को मंदिर परिसर का मास्टर प्लान भी दिखाया गया। 

बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने श्री विपुल गोयल को मंदिर परिसर में बने संस्कृत गुरूकुल, माता मनसा देवी कांपलैक्स पंचकूला में चल रहे शराब के ठेके को बंद करवाने, माता मनसा देवी मार्किट में खाली बूथों की नीलामी करवाने, मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटानेे, दान में प्राप्त सोने चांदी के आभूषणों का उपयोग, वृद्वाश्रम के निर्माण एवं संचालन, मुख्य मंदिर के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार, जटायु यात्रिका, मंदिर परिसर में सीसीटीवी प्रणाली के, श्री काली मंदिर कालका की ओर जाने वाली सडकों पर दो सिंह द्वार का निर्माण, प्रसाद योजना के अंतर्गत परियोजनाएं की प्रगति/समीक्षा, हनुमान वाटिका का निर्माण करने आदि मुद्वो पर विस्तार से जानकारी दी। 

इसके उपरांत मंत्री श्री विपुल गोयल ने ओल्ड एज होम को साफ सुथरा रखने और सारी सुविधाएं जैसे एयरकंडीशन और गीजर आदि उपलब्ध करवाने के लिए पीडब्लूय डी/बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए। 

https://propertyliquid.com

मंत्री श्री विपुल गोयल ने एनआईए को मंदिर परिसर मे ंबन रहे संस्कृत कालेज की बिल्डिंग को तय समय सीमा में पूरा करने को कहा।  श्री गोयल ने गुरूकुल से संबधित संस्था के शास्त्री को निर्देश देते हुए कहा कि गुरूकुल की फिनिशिंग का कार्य जल्द पूरा करवाओं ताकि विद्यार्थी संस्कृत विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होने कहा कि अगले हफ्ते वो गुरूकुल परिसर का दौरा करने आएंगे तब तक बाकि बचे सारे काम पूर कर लिए जाएं।

श्री गोयल ने बैठक में मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी श्रद्वालु मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं उनकी गाडी की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी का बंदोबस्त किया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, कालका एसडीएम संयम गर्ग, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

बीड घग्गर के लोगों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान करने के आदेश

समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीड घग्गर के निवासियों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान निकालने के आदेश दिए है। उपायुक्त ने ये आदेश वीरवार को समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने कुल 15 शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए है इसलिए यहां आने वाली प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने कालका नगर निगम के सूरजपुर में रास्ता बंद करने संबंधी शिकायत पर बीडीपीओ को आदेश दिए कि मौका का मुआयना कर तत्काल समस्या का समाधान किया जाए। एक अन्य वादी के रजिस्टरी किसी और के नाम करने संबंधी शिकायत पर तहसीलदार और बीडीपीओ को आदेश दिए गए कि रजिस्टरी सही व्यक्ति के नाम कराई जाए।

बूंगा की आंगनवाॅडी में शौचालयों से संबंधित शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में इसके अलावा परिवार पहचान पत्र में अधिक आय, राशन कार्ड आदि शिकायतें आई।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति स्हित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नही जा सकता- राजेश नागर

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा है कि शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री नागर वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लैंडमार्क क्राफ्टस लिमिटिड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। कारगिल विजय दिवस पर एक शानदार डाक्यूमेंट्री भी लोगों को दिखाई गई। इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश देवी नगर मौजूद रहे।
इस अवसर पर वीर शहीदों के परिवारों को सम्मान राशि के रूप में चैक देकर व शाॅल ओढाकर सम्मानित भी किया।

श्री राजेश नागर ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को हमारे वीर सैनिकों पर गर्व हैं। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सपूतों ने 18000 फीट की उंचाई पर जिस अदम्य साहस का परिचय दिया और कारगिल की चोटी पर  तिरंगा फहराया वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। मैं उन सभी सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि वह उन सभी सैनिकों को भी नमन करते हैं जो देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए गर्मी और सर्दी की परवाह किए बिना देश की सरहदों की रक्षा कर रहें हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सके। उन्होने कहा कि कारगिल युद्व में 527 जवानों ने देश के लिए शहादत दी थी। उन्होंने शहीदों के इस बलिदान को याद करते हुए आपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों की सराहना की। उन्होने कहा कि देशभक्ति के गीत हम सभी में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करते हैं।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर वर्ष पूरे जोश के साथ मनाया जाता हैं। कारगिल युद्व दुनिया के लिए एक मिसाल है। भारत के सैनिकों ने विपरित परिस्थितियों के बावजूद 19000 फीट की उंचाई पर लडाई लडी और दुश्मन को मार गिराया। इस युद्व में हमारे 527 सैनिकों ने शहादत दी। हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है।
 लैंमार्क क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक पंकज लिड्डो और उपप्रधान विपिन लिड्डो ने मंत्री राजेश नागर को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट की।
इससे पूूर्व दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाकर सबको भाव विभौर का दिया। शून्य थियेटर ग्रुप द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर पार्षद सोनू बिडला, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, लैंडमार्क क्राफ्ट के पंकज लिड्डो, विपिन लिड्डो, निर्मल चंद धीमान , रविंदर धीमान, सुदेश बिडला, शहीद परिवारों के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

सीईटी के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार

जिले के पांच स्थानों से चलेंगी यमुनानगर के लिए बसें

बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी फीडर बस सेवा

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाले सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पंचकूला जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में पांच स्थानों से यमुनानगर के लिए अभ्यर्थियों को ले जाने के लिए बसें रवाना होंगी। इसके साथ ही बाहर से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सेक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टेंड से फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पंहुचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने वीरवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट/फ्लाईंग स्क्वाॅर्ड, केंद्र अधीक्षकों, एचएसएससी के प्रतिनिधियों और परीक्षा को फुलप्रुफ तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए एचएसएससी के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल

उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी को भी मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ना केवल परीक्षार्थियों बल्कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी भी मोबाईल परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

परीक्षा केंद्र के आस पास लागू रहेगी धारा 163

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने बंद रहेगी।

बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला बस स्टेंड से उपलब्ध होगी फीडर बस सेवा

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला से परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पहली शिफ्ट के लिए कालका और मोरनी से 4 बजे तथा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से 4.30 बजे रवाना होंगी। दूसरी शिफ्ट के लिए कालका व मोरनी से 9 बजे तथा पंचकूला, रायपुररानी और बरवाला से 9.30 बजे बसे रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड से फीडर बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 108 बसों की व्यवस्था की गई है।

बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए फीडर बस सर्विस के रूट इस प्रकार रहेंगे
रूट नंबर-1 आंदले पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 पंचकूला
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8
डीसी माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7

रूट नंबर-2 बीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-12
सार्थक गर्वमेंट स्कूल सेक्टर-12ए
ब्रीलेंस वल्र्ड स्कूल सेक्टर-12

रूट नंबर-3 भवन विद्यालय सेक्टर-15
राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15
न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15
रूट नंबर-4 सीएलडीएवी स्कूल सेक्टर-11
मानव मंगल स्कूल सेक्टर-11

रूट नंबर-5 दून पब्लिक स्कूल सेक्टर-21
जीएम संस्कृति स्कूल सेक्टर-20
दा गुरुकुल स्कूल सेक्टर-20

रूट नंबर-6 राजकीय हाई स्कूल सेक्टर-17
सेंट सोल्जर डिवाइन स्कूल सेक्टर-16
ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16

रूट नंबर-7 जीएम संस्कृति स्कूल सेक्टर-26
राजकीय पाॅलटेक्निक स्कूल सेक्टर-26
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-25

रूट नंबर-8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7
हंसराज पुलिस पब्लिक स्कूल सेक्टर-6
मोतीराम आर्या स्कूल सेक्टर-7

रूट नंबर-9 जिनेंद्रा पब्लिक स्कूल सेक्टर-1
सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4
जिनेंद्रा गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-1
राजकीय पीजी काॅलेज सेक्टर-1

रूट नंबर-10 शिशु निकेतन एमडीसी सेक्टर-15
वैली पब्लिक स्कूल एमडीसी सेक्टर-4

रूट नंबर-11 राजकीय गल्र्स काॅलेज सेक्टर-14
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19

 बैठक में डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम पंचकूल चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com