*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

*Processesed 70-75% legacy waste of final dump, despite rainy season*

For Detailed

*Chandigarh, July 21:-* In a landmark move under the ambit of the Swachh Bharat Mission, the Municipal Corporation of Chandigarh is on the brink of transforming the city into a Zero Landfill Model, as it nears the completion of bioremediation of the third and final legacy waste dump at the Dadumajra dumpsite. As per the report only 59,000 Metric Ton legacy waste is remaining to process in the final dump till 21st July upto 5.00 pm.

Commenced on January 25, 2025, the ongoing bioremediation project of 3rd legacy waste dump has already achieved an impressive 70-75% waste processing, despite facing significant weather disruptions — with over 45 rainy days in the last 6 months, each halting operations for more than two days. However, undeterred by these challenges, the project has been accelerated with a 15 to 20-fold increase in deployed machinery and manpower, setting new benchmarks in waste management efficiency.

This final waste mound, comprising approximately 2.40 lakh metric tonnes (LMT) of legacy waste, is being cleared with support from two major Public Sector Undertakings (PSUs) and the existing agency, operating in two dedicated shifts to ensure rapid progress. The completion of this bioremediation effort marks the end of landfill dependency for Chandigarh — a transformative step towards sustainable urban living.

In its determined journey, the Municipal Corporation has successfully navigated multiple complex challenges such as radiological characterization, leachate management, fire control, and safety protocols, adhering strictly to environmental norms and the Star Rating Protocol of Garbage-Free Cities, as prescribed by the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India.

With this final push, Chandigarh is set to become one of India’s first fully landfill-free cities, emerging as a model of circular waste economy and environmental stewardship.

While speaking about the project, the Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that this is not just a waste management achievement, but a declaration of Chandigarh’s commitment to sustainability and smart urban development.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

महामहिम राज्यपाल ने माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना 

परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे महामहिम राज्यपाल 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  बहुत अच्छा काम कर रहे हैं : राज्यपाल

पंचकूला 21 जुलाई। 

For Detailed

हरियाणा के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष ने आज शपथ ग्रहण करने के पश्चात पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ माथा टेक  पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की। 

महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष अपनी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष एवं परिवार के सदस्यों के साथ  महामाई का आशीर्वाद लिया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्हें असीम आनंद की अनुभूति हो रही है उन्होंने कहा कि यहां पर काफी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं और महामाई का आशीर्वाद लेते हैं।

 उन्होंने प्रदेश की  समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश में उनके लायक काम होगा विधि अनुसार वह उसे पूरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने माता मनसा देवी के चरणों में अपनी तरफ से एक लाख रूपये की राशि अर्पित की। 

इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल को स्मृति चिन्ह  सम्मान स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर एडीसी एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल सहित जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई 22 जुलाई को

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई — उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 22 जुलाई, 2025 को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देेते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग नीतियां बनाने में देता है अहम योगदान- मनोज कुमार गोयल

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- सरकार की किसी भी योजना की सफलता उसको बनाने में प्रयोग किऐ गये आंकड़ों पर निर्भर करती है। वास्तविक व सटीक आंकड़ों के आधार पर बनाई गई योजना हमेशा नये किर्तिमान स्थापित करती है।
हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाएं  बनाने के लिए  सटीक आंकड़े उपलब्ध करवाने में अर्थ  एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग अहम भूमिका अदा करता है।


 ये विचार आज विभाग के मुख्यालय में भारतीय सांख्यिकीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अर्थ एवम सांख्यिकीय कार्य विभाग के निदेशक मनोज कुमार गोयल ने रखे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण दौरान प्रशिक्षु अधिकारी हरियाणा की योजनाओं, नितियों व उनकी क्रियांवयन प्रकिया का बारे में विस्तार से जानेगे।


कार्यक्रम की नोडल अधिकारी लक्की अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार से 4 भारतीय सांख्यिकीय सेवा के अधिकारियों के लिए 5 दिवसीय क्षेत्र अनुभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियांवयन मंत्रालय भारत सरकार व अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों को विभाग द्वारा किऐ जाने वाले कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी जाऐगी

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

माता मनसा देवी के लाईव दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालु श्राईन बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर कर सकेंगे लाईव दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- श्रद्धालु अब श्री माता मनसा देवी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लाईव दर्शन शुरू किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्राईन बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि माता के लाईव दर्शन के लिए एक सप्ताह टेंस्टिंग करने उपरांत श्रद्धालुओं के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। श्रीमाता मनसा देवी, चंडी माता व श्री काली माता कालका के लाईव दर्शन वेबसाईट https://www.mansadevi.org.in/  के माध्यम से शुरू कर दिए गए है। अब श्रद्धालु घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से वेबसाईट पर जाकर आॅनलाईन लाईव दर्शन कर सकेंगे।


उन्होंने बताया कि आॅनलाईन दर्शन में अभी श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता के दर्शन करवाए जाते है आगामी सप्ताह में श्री चंडी माता के दर्शन भी लाईव करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 4 बजे श्री माता मनसा देवी मंदिर व श्री काली माता मंदिर कालका के द्वार खोले जाते हैं। और 4.30 बजे माता की आरती की जाती है। प्रातः 7 बजे श्री माता को दूध व मेवे का भोग लगाया जाता है और 7.15 बजे कन्या पूजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे माता को हलवा व पूरी का भोग लगाया जाता है। सायं 7 बजे माता की आरती की जाती है और रात 9.40 बजे सयन आरती की जाती है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

गांव अभयपुर निवासी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिला के 10 लोगों की सुनी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को निदान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए सभी अधिकारी गंभीरता से समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान करें।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने गांव अभयपुर निवासी की रजिस्ट्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम पंचकूला को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए पूरे प्रदेश में समाधान शिविर चलाए जा रहे है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है और लोगों की समस्याओं की स्वयं मोनिटरिंग करते है। उन्होंने 10 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुंजाइश नहीं है।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 10 लोगों की परिवार पहचान पत्र, निशानदेही, रजिस्ट्री, अंडर पास बनवाने, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, महिला बाल विकास, जिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com