*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई – श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

https://propertyliquid.com


श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 20.08.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है जो छात्र वर्तमान सत्र 2025-26 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की आयु 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए। विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री प्रवीण राठी 99964 86868 और श्री विजय कुमार 86072 18178 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना आवश्यक

बिना पंजीकरण चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूल होंगे बंद*

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई- जिला में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट )की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर.जीओवी.इन साईट पर प्राइवेट प्ले-वे स्कूलों के लिए हिदायते उपलब्ध करवाई गयी है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरलहरियाणा.जीओवी.इन साईट पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन जमा करवा सकते है। प्राइवेट प्ले वे स्कूलों के पंजीकरण के लिए संचालक अब सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला पंचकुला में चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूलों का एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट ) की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राइवेट प्ले वे स्कूलों ने पंजीकरण नही करवाया है वो जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम जल्द ही जिले भर में निरिक्षण अभियान शुरू करेगी, निरिक्षण के दौरान बिना पंजीकरण के पाए गए प्राइवेट प्ले स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कारवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर ध्यान देना है। प्राइवेट प्ले- वे स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करना है। जिले में कई ऐसे प्राइवेट प्ले-वे स्कूल चल रहे है जो ना तो पंजीकृत है और ना ही उनके पास बुनियादी सुविधाए मोजूद है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

भा.ति.सी.पु.बल की महिला एवं पुरूष मुक्केबाजों ने अमेरिका में फहराया तिरंगा,

पंचकूला 19 जुलाई।

For Detailed


दिनांक 30.06.25 से 05.07.25 तक अलबामा बर्मिंघम (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित 21 वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में भा.ति.सी.पु.बल की मुक्केबाज टीम के विजय -60 कि.ग्रा-स्वर्ण, निश्चय-70 कि.ग्रा स्वर्ण, दर्शना-54 कि.ग्रा स्वर्ण मोनिका-81 कि. ग्रा स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश एवं अपने बल का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में विश्व के कुल 71 पुलिस संगठनों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड (AIPSCB) के 10 महिला एवं 11 पुरुष मुक्केबाजों ने प्रतिभाग करके 19 स्वर्ण, एवं 2 सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर 23.05.25 से 26.06.25 तक स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया नेशनल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (रोहतक) में लगाया गया था जिसकी जिम्मेदारी भा.ति.सी.पु.बल के कोच श्री जोगेन्दर सौन सहायक सेनानी को मिली धं।

इस शुभ अवसर पर श्री रामसुरेश, द्वितीय कमान के नेतृत्व में 50वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल मुख्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पदक जीतने वाले सभी मुक्केबाजों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही द्वितीय कमान महोदय द्वारा सभी मुक्केबाजों को पदक जीतने पर बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही है। हम ऐसे सभी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है और आगे भी करते रहेंगे ताकि वे और भी अच्छा प्रदर्शन करके देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा सकें।

https://propertyliquid.com