*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

For Detailed

*Chandigarh, July 18:-*  The Fire and Emergency Committee of the Municipal Corporation, Chandigarh convened its meeting today under the chairmanship of Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu and attended by committee members Sh. Anup Gupta, Sh. Jasmanpreet Singh, Smt. Mohinder Kaur, Ms. Shashi Vasundhara, Joint Commissioner-cum-Chief Fire Officer, and senior Fire Department officials.

The agenda of the meeting included a detailed discussion on the proposed Fire Act and the implementation of a third party Audit system to enhance fire safety compliance across the city. Committee members shared their valuable suggestions to strengthen fire prevention mechanisms and to ensure greater accountability.

https://propertyliquid.com

Chairman and committee members were also briefed on the monsoon preparedness measures undertaken by the Fire & Rescue Services of MC Chandigarh. The department has strategically deployed a sufficient number of fire tenders at all fire stations for prompt dewatering operations in case of waterlogging. Furthermore, seven Flood Control Rooms have been established at each of the seven fire stations to monitor and respond effectively during heavy rains.

The Committee expressed satisfaction with the readiness of the Fire department and emphasized the need for continued vigilance, timely action, and public awareness to safeguard lives and property during the monsoon season. The Chairman appreciated the proactive efforts of the fire personnel and urged the department to maintain high operational standards.

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में पंजाबी भाषा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन के आयोजन को लेकर की गई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा आज अकादमी भवन में अकादमी के निदेशक श्री हरपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी ने की। इस मौके पर उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा तथा  अकादमी के सदस्य सचिव श्री मंजीत सिंह ने भी बैठक में शिरकत की।

अकादमी निदेशक ने बताया कि बैठक में पंजाबी भाषा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए इसी वर्ष नवंबर माह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई, जिसमें हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों आदि से बुद्धिजीवियों और विद्वानों का पंजीकरण किया जाएगा। सम्मेलन का विषय पंजाबी भाषा, साहित्य, संस्कृति और इतिहास होगा। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी इस पंजाबी सम्मेलन का आयोजन करके आने वाले समय के लिए एक मील का पत्थर स्थापित करेगी।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि शीघ्र ही एक राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा तथा पहली बैठक में शब्द-बूँद पत्रिका में पंजाबी उप-भाषाओं पुआधी, सरायकी आदि की रचनाओं के प्रकाशन के संबंध में हुई सहमति के अनुसार, पाठकों को शब्द-बूँद में नोट देकर पंजाबी उप-भाषाओं में लेख, कविताएँ और कहानियाँ आदि भेजने को कहा गया, ताकि इन भाषाओं का भी प्रचार-प्रसार हो सके। शब्द-बूँद पत्रिका के सदस्यों की संख्या में और वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएँगे।
हरियाणा में पंजाबी भाषा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरे हरियाणा राज्य को 7 जोन में विभाजित किया जाएगा, तथा जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर समितियाँ बनाई जाएँगी। प्रत्येक जोन में एक प्रभारी और एक संयोजक नियुक्त किया जाएगा। इन समितियों का मुख्य उद्देश्य हर घर में बच्चों, बुजुर्गों को पंजाबी भाषा में साक्षर बनाना है जो स्कूल और कॉलेजों तक नहीं पहुँच सकते। ताकि वे कम से कम अखबार वगैरह पढ़ सकें और अपने नाम वगैरह पर हस्ताक्षर भी कर सकें।

इस अवसर पर बैठक में अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. रतन सिंह ढिल्लों, डॉ. सुदर्शन गासो, डॉ. साहिब सिंह अर्शी, प्रिं0 बृज भूषण शर्मा, डॉ. चरणजीत कौर और श्री लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सीईटी को लेकर जिला प्रशासन तैयार

परीक्षार्थियों को नहीं  आने दी जाएगी कोई समस्या- डीसी मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला 18 जुलाई- आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी  को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला में 26 और 27 जुलाई को परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के अभ्यर्थी यमुनानगर में परीक्षा देने के लिए जाएंगे, उनके आने-जाने के लिए रोडवेज की पर्याप्त बसों का प्रबंध किया गया है। इस संबंध में समय सारणी बनाकर अभ्यर्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी कि कब कंहा से बसें पड़कर अपने परीक्षा केंद्र स्थल तक जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।  है यह हेल्प डेस्क परीक्षा के दिनों में पूरी तरह से सक्रिय रहेगा ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना आए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा दोनों दिन दो-दो  शिफटों में होगी। उन्होने बताया कि सीईटी के लिए जिले में कुल  45 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में करनाल और कैथल जिले के अभ्यर्थी  परीक्षा देने पहुचंेगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

अलग अलग विभागों की लगाई गई डयूटियां

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों की अलग अलग डयूटी लगाई।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आजादी का पर्व हर वर्ष की भंांति इस वर्ष भी बडे धूमधाम और भव्यता से मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारी में सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें।

 उन्होने कहा कि देश ने आजादी बहुत ही बलिदानों के उपरांत पाई है। असंख्य वीरों के बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ हैै। कार्यक्रम की शुरूआत वीर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ होगी। कार्यक्रम में पीटी शो, योग आदि कार्यक्रमों की प्रर्दशनी के अलावा संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हांेगी।  कार्यक्रम के दौरान वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृठ कार्य करने वालों को भी पुरूस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पीडब्लयूडी मंत्री ने तीन दिवसीय 19वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया विधिवत उद्घाटन

हरियाणा के खिलाडियों ने विश्व स्तर पर विभिन्न खेलों में मैडल लाकर दुनिया में जमाई धाक

पंचकूला के बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिल रहा है बड़ा प्लेटफार्म-रणबीर गंगवा

श्री गंगवा ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की

युवाओं की शक्ति के सदुपयोग के लिए खेल सबसे सशक्त माध्यम -ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई- लोक निमार्ण विभाग एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के खिलाडियों ने विश्व स्तर पर विभिन्न खेलों में मैडल लाकर प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।

 श्री गंगवा ने जिला बैडमिंटन एसोसिएशन  पंचकूला द्वारा आज 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 19वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में विधिवत उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया।

इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।

श्री गंगवा ने कहा कि पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 19 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रेरणा और मार्गदर्शन में चल रही यह सोसायटी पंचकूला के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द गुप्ता के बेटे स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित किया जा रहा है। श्री अश्विनी गुप्ता नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से  श्री ज्ञानचन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस सोसाईटी के माध्यम से 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट जिला व राष्ट्रीय स्तर पर करवाकर खेलों को बढावा देने के लिए और खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने  खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सबसे श्रेष्ठ है। हरियाणा के खिलाडियों ने विश्व स्तर पर विभिन्न खेलों में मैडल लाकर दुनिया में जमाई धाक।

उन्होंने कहा कि स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी गरीब व जरूरतमंदों की सेवा कर रही है। उन्होने कहा कि समय समय पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन यह सोसाईटी करती है।

उन्होनंे कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से न केवल हम मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते है तथा खेलों से हम न केवल अपने आप को बल्कि राष्ट्र को भी ख्याति प्रदान कराने मे अहमं भूमिका निभा सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाएं।  
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्वभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा कुल मैडलों में से एक तिहाई मैडल जीते जाते है। आज खिलाडियों को ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने पर 6 करोड़ रुपये, सिल्वर के लिये 4 करोड़ और कास्य पदक के लिये 2.50 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरूप  व योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाती है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 11 साल से 70 साल के खिलाड़ी भाग लें रहे है। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 230 खिलाड़ियों की एंट्री आई है। इन खिलाडियों में सीनीयर सिटीजन भी जोश के साथ बैडमिंटन खेलकर जौहर दिखाएंगे। इस टूर्नामेंट में 170 खिलाडी भाग लेंगे व टूर्नामेंट में  लड़के व लड़कियों और वरिष्ठ नागरिकों के सिंगल व डबल मुकाबले खेले जायेंगे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज नशाखोरी की समस्या हमारे समाज के सामने उभरती हुई बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे है, वहीं इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह आसान की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति को सही दिशा में लगाने का खेल सबसे सशक्त और सकारात्मक माध्यम है। पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी ने अपनी स्थापना के समय से ही इस मंत्र को अपनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि तीन दिवसीय बच्चों के इस जिला स्तर के टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे।

इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, बीजेपी के पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, सोसाईटी के पैटर्न विनोद मितल, एमसी हरेंद्र मलिक, बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंदर महाजन, सीनीयर उप प्रधान महेश गर्ग, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी. सोनी, महासचिव श्री एन. डी शर्मा, ट्रस्टी रूचि गुप्ता व पार्थ गुप्ता, कोच सुनीता शर्मा सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा

लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से काम करें अधिकारी- मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई- नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की और  शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंंिसंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव को रि ओपन हुई शिकायतों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि  समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाता है।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 60 दिन से ज्यादा और रि- ओपन हुई शिकायतों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित  समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आनी चाहिए। उन्होने कहा कि समाधान शिविर आमजन को राहत देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जाते हंै, इसलिए अधिकारी गंभीरता से काम करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com