उपायुक्त ने पीएमडीए, एनएचएआई, पीडब्यलूडी बी एंड आर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
पुलिस विभाग को स्कूलों की बसों के परिवहन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश
For Detailed
पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि जिन स्कूलों की बसे परिवहन नियमों का पालन नही ंकर रही है, उन बसों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तुरंत दें ताकि उन स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने उपायुक्त को विस्तार से बारी -बारी से सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने एसीपी सुरेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को सात दिनों पीर ओर संबंधित एरिया में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 1, कालेज में स्पीड टेबल लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके।
उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।
उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम संयम गर्ग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, हरियाणा रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
https://propertyliquid.com