*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

For Detailed

*Chandigarh, July 4:-* The Municipal Corporation Chandigarh has issued a challan to Punjab National Bank (PNB), Sector 17, for littering in a public area. The challan, issued under the Solid Waste Management Rules, was prompted after the MCC challaning team discovered a heap of garbage in an open space containing multiple bank slips clearly identifying PNB as the source.

Acting promptly, the MCC team thoroughly inspected the dumped waste and retrieved slips belonging to the concerned bank, thereby confirming the origin of the litter. In line with the city’s cleanliness norms and the guidelines of the Swachh Bharat Mission, the bank was penalized of Rs. 13,500 for improper disposal of waste.

MCC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has strongly warned all commercial and institutional establishments alongwith city residents to strictly adhere to solid waste management rules. He emphasized that any form of littering or violation of cleanliness norms in public spaces will invite strict action. The Commissioner reiterated the civic body’s commitment to maintaining cleanliness across Chandigarh and urged all citizens and organizations to act responsibly.

MCC continues its efforts to ensure a cleaner and greener city and seeks full cooperation from the public in this mission.

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*MCC Commissioner Issues Strict Warning to Violators of Single-Use Plastic Ban*

*MCC constitutes special task force to trace and dismantle the supply chain of banned plastic carry bags entering Chandigarh*

*Chandigarh, July 4:*

For Detailed

The Municipal Corporation Chandigarh has issued a stern warning to all individuals, traders, and commercial establishments found violating the single-use plastic ban in the city. Chandigarh MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, while reviewing the enforcement of the ban, directed the concerned officers of MCC for formation of a special task force to trace and dismantle the supply chain of banned plastic carry bags entering Chandigarh.

The Commissioner emphasized that zero tolerance will be shown towards violators, particularly repeat offenders. He warned that strict legal action will be taken, which may include heavy penalties, seizure of goods, and in severe cases, temporary or permanent closure of the establishment.

As part of the Plastic Mukt Chandigarh campaign, rigorous enforcement drives have been conducted since the ban came into effect on June 18, 2025. So far 520 challans have been issued, 123 Kg banned plastic carry bags have been confiscated besides selling 423 kg compostable bags.

The Commissioner said that MCC enforcement teams are inspecting sensitive areas such as Apni Mandis, grocery shops, street vendors, and markets on a daily basis.

Commissioner Kumar reiterated that single-use plastic items, including bags, straws, and disposable cutlery, are strictly prohibited due to their harmful impact on the environment and public health. He urged citizens and businesses to adopt sustainable alternatives such as cloth and compostable bags.

The Commissioner appeals to the public to cooperate in making Chandigarh plastic-free. MCC will not hesitate to take stringent action against those undermining the city’s environmental efforts, he said.

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सूरजकुण्ड और डिज्नीलैंड से दुनिया के मानचित्र पर छाएगा हरियाणा- डॉ अरविंद शर्मा

32वें मैंगो मेले का कृषि मंत्री के साथ किया उद्घाटन

आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाएं विभाग

प्राकृतिक खेती को हरियाणा में दिया जा रहा है बढ़ावा- कृषि मंत्री राणा

किसानों को आर्थिक सम्पन्न बनाने के लिए काम कर रही मोदी-नायब सरकार

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 4 जुलाई- सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड के विस्तार और डिज्नीलैंड के दिल्ली एनसीआर में आने से हरियाणा दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर छा जाएगा। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन में लगने वाले मैंगों मेले को विस्तार देते हुए आम की लुप्त होने वाली किस्मों को सहेजने के लिए कृषि विभाग, बागवानी विभाग व पर्यटन विभाग मिलकर काम करेंगे, ताकि आम उत्पादकों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया जा सके।

शुक्रवार को यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर में विरासत व पर्यटन विभाग, बागवानी विभाग के सौजन्य से आयोजित 32वें मैंगो मेले का विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने तीन दिवसीय मेले के शुभारम्भ उपरांत आम प्रदर्शनी में 200 से अधिक आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया व  आम की कुछ किस्मों का स्वाद भी चखा।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर लोगों को संबोधन करते हुए पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सांस्कृतिक व विरासत स्थलों को विशिष्ट स्थान का दर्जा देते हुए उनको बढ़ावा देने पर बल दिया है। उनके मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर हरियाणा को स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी घोषणा कर चुके हैं कि गुरुग्राम में डिज्नीलैंड को स्थापित किया जाएगा और इसके लिए 500 एकड जमीन को चिन्हित किया जा चुका है। डिज्नीलैंड की स्थापना से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड में गत वर्ष के 12 लाख नागरिकों के आगमन से इस साल 18 लाख से अधिक नागरिकों के आगमन से अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के जन-जन में क्रेज का जिक्र करते हुए कहा कि अब सूरजकुण्ड में तीन बार मेले का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहली बार मैंगो मेले में आम उत्पादकों के स्टाल भी लगवाए गए हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटक आम का स्वाद चख सके। उन्होंने कहा कि भारत में आम की उत्पत्ति हुई है और यह फलों का राजा है। इसकी बहुत सी किस्में लुप्त होने के कगार पर है, ऐसे में पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग को मिलकर ऐसे आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि विभिन्न आम की किस्मों को विलुप्त होने से बचाया जा सके।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने पर्यटकों को संबोधित करते हुए उन्हें 32वें मैंगो मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे किसानों को आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक एकड में बिना खाद, दवाई के खेती करने वाले किसान को एक गाय पर 30 हजार रुपए दे रहे हैं, इसी प्रकार धान की खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने पर प्रति एकड 8 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज हमें मिलकर प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना होगा, ताकि जन-जन का स्वास्थ्य बेहतर बनाने के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाया जा सके। इस दौरान प्रख्यात कलाकार अशोक मस्ती और हरियाणवी सौरव अत्रि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया। कला प्रेमी कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी इस माहौल में खुद को रोक नहीं सके और रागनी ’पाणी आली पाणी प्या दे’ पर सुरताल में गाते हुए नजर आए। मैंगो मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे अतिथियों को कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल, विरासत व पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, पर्यटन विभाग के प्रबन्ध निदेशक डॉ शालीन व महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बन्तो कटारिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, शिवालिक बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष स्वर्ण गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, अमरपाल राणा, रंजीता मेहता व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निवारण करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- श्रम एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में  आई लोगों की शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन को बताया कि जिले में 60 दिनों से ज्यादा 21 शिकायतें राजस्व व पंचायत विभाग की लंबित है। इन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा। 

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर,  सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, यूएलबी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, वन विभाग, उद्योग, पुलिस विभाग, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर में आई लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर व गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

उपायुक्त ने पीएमडीए, एनएचएआई, पीडब्यलूडी बी एंड आर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

पुलिस विभाग को  स्कूलों की बसों के परिवहन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि जिन स्कूलों की बसे परिवहन नियमों का पालन नही ंकर रही है, उन बसों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तुरंत दें ताकि उन स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

 अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने उपायुक्त को विस्तार से बारी -बारी से सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने एसीपी सुरेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को  सात दिनों पीर ओर संबंधित एरिया में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 1, कालेज में स्पीड टेबल लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके।  

उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र  व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम संयम गर्ग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, हरियाणा रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com