*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।

News7World-

Sirsa Exclusive :-

25-06-2025

News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।
News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।
News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।
News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।

आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।

ये फोटो लगभग 20 साल पुराना है जिसे देखकर आज फिर से बचपन की याद आ गई।

जिसे देखकर बचपन जीने की लालसा होती है हर कोई अपने बचपन को याद करता है।

आज इस फोटो को News7World के माध्यम से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

आज इस फोटो को देखकर हमेशा युवा रहने की प्रेरणा मिलती है।

आज इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है हमेशा बचपन साथ रहे ।

ओर सभी दोस्त आपस मे मिलकर ये प्रेम सारी जिंदगी निभाएं।

आशा करते है कि बचपन की इस दोस्ती यू ही रखे।

News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।
*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

महिला एवं बाल विकास विभाग  पिंजौर द्वारा गाँव किरतपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली भी ग्रामीणों के सहयोग से निकाली गई

पंचकूला, 25 जून-

For Detailed


महिला एवं बाल विकास विभाग बलौक पिंजौर द्वारा गाँव किरतपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉइंट डायरेक्टर पूनम रमन ने शिरकत की। इस आयोजन का संचालन सीडीपीओ  आरू वशिष्ठ की देख रेख में सुपरवाइजर सोनिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं का कुआं पूजन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का समारोह आयोजित किया गया। साथ ही, एक वर्ष से कम आयु की बच्चियों के लिए केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया और उन्हें उपहार स्वरूप ड्रेस ,खिलौने ,बरतन और विभिन्न गिफ्ट्स प्रदान किए गए। इस दौरान बच्चों के नन्हे चिन्ह भी लिए गए।

कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेल्फी विद डॉटर कार्यक्रम के तहत लोगों ने अपनी बेटियों के साथ सेल्फी ली। इसके अलावा, रेसिपी प्रतियोगिता बेस्ट आउट ऑफ़ वैसट प्रतियोगिता और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

सीडीपीओ ने जेंडर इनइक्वालिटी के बारे में सभी को विस्तार से जागरूक किया और सेनेटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना था और ब्लॉक के लोगों जागरूक करना है कि लड़के और लड़की आज दोनों समान है। बेटियां किसी से कम नहीं है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

’श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 25 जून-       श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।  
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in  पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बच्चों के विकास के लिए बुदनपुर और केदारपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों में पुस्तकालयों का हुआ उदघाटन

श्रीमती सोनिया रस्तोगी ने पुस्तकालयों का  किया विधिवत उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 25 जून- हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने पंचकूला के गांव बुदनपुर और गांव केदारपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों में पुस्तकालयों के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती सोनिया रस्तोगी ने पुस्तकालयों का विधिवत उद्घाटन किया। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की पत्नी हैं श्रीमती सोनिया रस्तोगी। इस अवसर पर कई  आईएएस अधिकारियों की पत्नियों के संघ को 10 सीलिंग पंखे, 4 वाटर प्यूरीफायर, हाथ की कठपुतलियाँ, बिल्डिंग ब्लॉक, जानवरों के खिलौने, कहानी की किताबें और रंग भरने वाली किताबें दान स्वरूप भेंट की। इस पहल का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में अच्छी तरह से सुसज्जित और जीवंत स्थानों के माध्यम से प्रारंभिक बचपन की शिक्षा और आनंददायक शिक्षा को बढ़ावा देना ।

https://propertyliquid.com

श्रीमती सोनिया रस्तोगी ने कहा कि जिन्होंने जिला पंचकूला में आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत और उन्नयन के लिए समर्थन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, पुस्तकालयों के लिए सामग्री की व्यवस्था करने के अलावा, बेहतर बाल कल्याण सेवाओं के लिए विभाग के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की पूर्व महानिदेशक डॉ. उषा गुप्ता, श्रीमती रितु अग्रवाल, श्रीमती प्रिंक्या गुप्ता, श्रीमती जूही मीना और श्रीमती सुभी खत्री भी शामिल हुईं। गांव केदारपुर के आंगनवाड़ी केंद्र में, समारोह में गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई समारोह, बालिका जन्म का जश्न मनाने के लिए केक काटना और वृक्षारोपण जैसी कई आकर्षक सामुदायिक गतिविधियाँ शामिल थीं, जो बच्चों और पर्यावरण दोनों के विकास और पोषण का प्रतीक हैं। इसके अलावा, पुस्तकालय उद्घाटन अवसर पर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्री-स्कूल गतिविधियों के लिए श्बेस्ट आउट ऑफ वेस्टश् सामग्री का प्रदर्शन किया और स्थानीय समुदाय को स्वस्थ बाल-पालन प्रथाओं पर शिक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए कम लागत वाले, पौष्टिक व्यंजनों को प्रदर्शित किया। डॉ. उषा गुप्ता ने बाजरा (मोटा अनाज) और अंकुरित अनाज के पोषण संबंधी लाभों के महत्व पर बल दिया और उन्होंने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए इनके महत्व पर जोर दिया। यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार और हरियाणा राज्य सरकार के पोषण अभियान और सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 के लक्ष्यों के अनुरूप है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाड़ी-सह-प्री-स्कूल में बदलने के बड़े उद्देश्य में भी योगदान देता है, जिसके तहत राज्य भर में 4,000 से अधिक केंद्रों को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था। विभाग की ओर से श्रीमती राजबाला कटारिया, संयुक्त निदेशक, श्रीमती सविता नेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पंचकूला और श्रीमती आरू वशिष्ठ, डब्ल्यूसीडीपीओ, पिंजौर उपस्थित थीं। राजबाला कटारिया ने आंगनवाड़ियों और प्लेस्कूलों की बुनियादी जरूरतों जैसे पंखे, वाटर प्यूरीफायर, खिलौने, बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री आदि के लिए आगे आने के लिए आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा किए गए योगदान और पहल की सराहना की। उन्होंने एसोसिएशन से दूरदराज के क्षेत्रों में योगदान देने को कहा जहां आंगनवाड़ियों और प्लेस्कूलों में सुविधाओं की कमी है।

https://propertyliquid.com