City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 22 जून – गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है।

उपायुक्त ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

27 जून तक किए जा सकते है ऑनलाइन आवेदन- प्रिंसीपल

For Detailed

पंचकूला, 22 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन करने की तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी 27 जून तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आईटीआई के प्रिंसिपल मनदीप ने बताया कि आईटीआई में दाखिले को लेकर संस्थान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संस्थान में कुल 17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वही दाखिला प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चलेगी। संस्थान के उप प्रधानाचार्य श्रीमान शिवचरण गौतम ने बताया की विद्यार्थियों के लिए आईटीआई में हेल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है, जहां पर आकर विद्यार्थी अपना फार्म भर सकते है ।
विद्यार्थी दाखिल से संबंधित कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला के लिए फीस का विवरण इस प्रकार रहेगा-आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए आवेदन फीस श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है, जिसके लिए सामान्य श्रेणी में लड़कों के लिए 100 रुपये एससी, एसटी लड़कों के लिए 50 रुपये देने होंगे। लड़कियों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन रहेगा ।

https://propertyliquid.com