*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मुख्य सचिव ने  एक पेड माॅ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत सभी उपायुक्तों से ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने की अपील की

एसडीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को अगले सप्ताह से पेड लगाने का कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 जून हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से एक पेड माॅ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों एवं वन्य अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और   निर्देश दिए कि सभी जिलों में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए।

 श्री कटारिया ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि जिला पंचकूला  में पिछले साल 1 लाख 60 हजार पौधे सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, खेल स्टेडियम व पंचायत की जमीन पर लगाए गए थे। उन्होने मुख्य सचिव को इस बार भी 1 लाख 60 हजार से ज्यादा पेड जिले में लगाने का आश्वासन दिया।

इसके उपरांत एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने एक पेड माॅ के नाम 2.0 के तहत सभी अधिकारियों से जिले में ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने को लेकर चर्चा की। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग की विभिन्न नर्सरियों से अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पेड एकत्रित कर, अगले हफते से पेड लगाने का कार्य शुरू करें।

उन्होने बैठक में मौजूद डीडब्लयूईओ, डीईओ को सरकारी तथा निजी स्कूलों में स्थान पहचान कर पौधे लगाने, पब्लिक हेल्थ को टयूबवैल तथा पानी की टंकियांें के आस पास,  मार्किटिंग बोर्ड को मंडियों में, पुलिस विभाग को पुलिस लाईन में तथा सभी आईटीआई में जगह चिन्हित कर पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पौधों का रखरखाव करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।

श्री कटारिया ने कहा कि संबंधित अधिकारी जिले के एनजीओ, रेजिडंेट वैलफेयर एसोसिएशन व जिले के लोगों की भागीदारिता से जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होने कहा कि इस मुहिम में वन मित्रों, नेहरू युवा केंद्र तथा अन्य विभागों को भी जोडा जाए। उन्होने बताया कि पौधे लगाने से न केवल हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं बल्कि पेडों से हमें प्रचूर मात्रा में आक्सीजन भी मिलती हैं।

श्री कटारिया नेे जिला के लोगों से इस मुहिम से जुडने व वन विभाग से पौधे लेकर और पौधारोपण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, संयुक्त आयुक्त नगर निगम गौरव चैहान, एसीपी सुरेंद्र, कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक्सईएन निधि भारद्ववाज, पीडब्लयूडी बीएंडआर, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 345 प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल का करवाया गया अभ्यास

For Detailed

पंचकूला, 9 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
           डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला के हुडडा/आरडब्लयूए पंचकूला में 345 प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास करवाया गया। सभी ने पूर्ण उत्साह से इस योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास किया। इसी कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सकों ने भाग लेते हुए हुडडा/आरडब्लयूए पंचकूला को लगभग 50 पौधंे भी वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com


           योग प्रोटोकाल का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र  सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में लगाया गया कैंप

उप सिविल सर्जन पंचकुला की अध्यक्षकता में विकलांग बच्चों के लिए लगाया गया कैंप

कैंप में 37 विकलांग बच्चे का इलाज ओर फॉलोअप किया गया

For Detailed

पंचकूला, 9 जून- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों, में 0-18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा  किया गया। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, बचपन की बीमारी, विकासात्मक देरी और विकलांग बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों व कमी के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र  सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में रेफर किया गया । यहाँ पर स्पेशलिस्ट व प्रोफेशनल डाक्टरों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के बच्चों के  इलाज के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र (पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, फोर्टिस अस्पताल मोहाली, जीएमसीएच 32 स्माइल ट्रेन क्लिनिक सेक्टर 34, चंडीगढ़ में भेजा जाता है।

जिला पंचकुला में 5 टीमो को लगाया गया है जो की सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी में 0-18 साल के बच्चो का चेक-अप करते है। आंगनबाड़ीयों में साल में 2 बार व स्कूलों में  1 बार चेक अप के लिए टीम जाती  है । जिला पंचकुला में कुल 534 आंगनबाड़ी  व 422 स्कूल है ।
सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में सर्जन पंचकुला डॉक्टर मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन पंचकुला डॉक्टर शिवानी की अध्यक्षकता में विकलांग बच्चों के लिए कैंप लगाया गया। इस दौरान कैंप में 37 विकलांग बच्चे कैंप में इलाज
और फॉलोअप किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी, क्योर इंडिया से अधिकारी के साथ-साथ बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

समस्याओं के समाधान करने में कोताही की कोई गुंजाईश नही

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। सोमवार को समाधान शिविर में 18 शिकायतें आई, जिनके निपटाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।

शिविर में उपायुक्त ने मोगीनंद के गा्रमीणों की सन 2022 का पास हुआ टयूबवैल अभी तक न लगने की शिकायत पर एक्सईएन, पब्लिक हेल्थ को मामले की 2 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com